ashwgandha shatawari-ताकत की आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियाँ से बढ़ाये वजन

  • इसके अलावा विभिन्न बिमारियों को ठीक करने के लिए शतावर का प्रयोग किया जाता है.
  • अनिद्रा में शतावरी बहुत ही लाभदायक होती है.
  • शतावरी त्वचा सुंदर बनाती है और झुर्रियो को दूर करती है,
  • इसके सेवन से व्यक्ति युवा दिखने लगता है, जो व्यक्ति छोटी उम्र में ही बूढ़े दिखने लगते है उन्हें इसके सेवन से बहुत लाभ पहुचता है.
  • रात की रतौंधी (night blindness) में शतावर की कोमल पत्तियों को तोड़कर उसका साग की तरह इस्तेमाल होता है, इससे आँखों की रौशनी और रात की रतौंधी में लाभ मिलता है.
  • महिलाओ के लिए शतावरी बहुत गुणकारी होती है, जिन महिलाओ को ब्रेस्ट मिल्क नहीं आ रहा होता उन्हें शतावर का चूर्ण सुबह-शाम एक एक चम्मच दूध के साथ लेना चाहिए जिससे उन्हें लाभ पहुचेगा.
  • मूत्र विकार – पेशाब का कम आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब का बार बार आना में शतावरी लाभदायक होती है. शतावरी की जड़ और गोखरू के बीज को कूट कर पाउडर बना ले, दो चम्मच पाउडर को दो गिलास पानी में उबाले, जब पानी आधा रह जाये तो उसे छान कर सुबह शाम रोज पिए इससे पेशाब का कम आना, पेशाब में जलन होना, पेशाब का बार बार आने में फायदा होगा.
  • श्वर भंग (आवाज बैठ जाना), पुरानी खांसी, रक्त अतिसार, मधुमेह (diabetes), गुर्दे की पथरी, हाथ पैरो में जलन होना जैसी बिमारियों को दूर करने में शतावरी उपयोगी होती है.

ashwgandha shatawari powder price in market

अश्वगंधा के रूट का पाउडर 100 ग्राम आपको बाजार से 60 रूपए से लेकर 150 रूपए तक पढ़ सकता है.

शतावर के रूट का पाउडर 100 ग्राम आपको 50 रूपए से लेकर 200 रूपए पढ़ सकता है.

कीमत विभिन्न कंपनियों के उत्पादों के अनुसार अलग अलग हो सकती है.

Buy momos steamer click here

 

पातंजलि उत्पादों (patanjali products) की कीमत

पातंजलि अश्वगंधा रूट का पाउडर 100 ग्राम आपको 60 या 65 रूपए तक मिल सकता है.

पातंजलि शतावरी रूट का पाउडर 100 ग्राम आपको 90 रूपए में मिल सकता है.

ये कीमत पतंजलि की वेबसाइट से ली गई है.

read other posts

दाँतों का दर्द मिटाने के 10 घरेलू इलाज़

सफ़र के दौरान उल्टी और घबराहट से बचने के तरीके

Vitamin B Complex कमी से आपकी सेहत को क्या है danger

चिंता और तनाव से बचने के उपाय

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

10 Comments

  1. Tarun 17/04/2017
    • rahul 12/07/2017
  2. mukesh sharma 13/05/2017
  3. sandeep 20/05/2017
    • Tarun Bahl 20/07/2017
      • whats knowledge 21/07/2017
  4. RAJESH SHUKLA 23/07/2017
  5. devendra yadav 24/08/2017
    • Sachin panday 28/08/2017
  6. Vivek 19/08/2018

Leave a Reply