Top 13 app for students in hindi एंड्राइड एप्लीकेशन फॉर स्टूडेंट्स

चैटिंग और सोशल मीडिया के अलावा आपका एंड्राइड फ़ोन कई काम कर सकता है. खैर इस लेख में हम आपको आपके एंड्राइड फ़ोन की खूबियाँ नही बतायेंगे. वो आप सब बहतर जानते है. हम आपको कुछ ऐसी Android  Apps  से मिलवाएँगे जो आपकी पढाई में काम आ सकती है यानि ये लेख स्पेशल स्टूडेंट्स के लिए है.  ऐसा नही है की ओर कोई इन App  का इस्तेमाल नही कर सकता.  आपके ज्ञान को बढ़ने और हमेशा अपडेट रहने के लिए ये एप्लीकेशन आपके काफी काम आ सकती है…

 

Best android app for students in hindi

 

Wikipedia — विकिपीडिया वेब साईट के बारे में तो लोग जानते ही है लेकिन इनकी एक app भी है जो काफी अच्छी और काफी क्विक है ये आपके प्रोजेक्ट, रिसर्च, और काफी चीजों को जानने में मदद करती है…

 

hindikhoj— ये एक शब्दकोष है जहा आप किसी भी शब्द का मतलब हिंदी से इंग्लिश और इंग्लिश से हिंदी में पता लगा सकते हो..

 

vocab++ – ये भी एक तरह का शब्कोष है लेकिन ये शब्दों के साथ साथ आपके सर्च किये गए शब्द की फोटो भी दिखता है और उसकी डिटेल्स भी आपको इस एप्प में देखने को मिलती है. ये केवल इंग्लिश app  है.

 

kingsoft office— kingsoft office एक दम विंडोस के MS office की तरह ही वर्क करता है. किसी भी फाइल को एडिट करना हो, ppt बनानी हो या फिर pdf आदि फाइल को ओपन करना हो तो ये app आपके काफी काम कर सकता है.

 

free Ebook downloader – ये एप्प आपको free बुक्स पड़ने की सुविधा देता है. इस एप्लीकेशन के जरिये आप अपने पसंद की book डाउनलोड कर सकते है बस शर्त ये है की वो book इस एप्प की लाइब्रेरी में मौजूद होनी चाहिए. इसेक अलावा इसमें कई book ऐसी है जो आपको जरुर पढनी चाहिए.

 

google translator— शब्दों को किसी भी एक भाषा से दूसरी भाषा में बदलने का काम ये एप्लीकेशन करती है जो स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही लाभकारी है क्योंकि इसमें वर्ड की लगभग सभी भाषा है जो लिखी जा सकती है.

 

discovery news— विज्ञानं के स्टूडेंट्स के लिए ये एप्प बहुत ही कमाल की है. इसमें डिस्कवरी न्यूज़ अपडेट के साथ साथ वीडियोस को भी देखा जा सकता है.

 

Google gogles –  ये एक कैमरा एप्प है यानि जिस किसी चीज़ की फोटो आप इस app  के कैमरा से क्लिक करेंगे तो  ये उसे गूगल पर सर्च कर के उस फोटो की डिटेल्स बता देगा.

 

Duolingo –  ये एप्लीकेशन इंटरनेशनल लैंग्वेज सिखने के लिए बहुत ही अच्छी है यानि आप अगर इंग्लिश भाषा जानते है तो ये एप्प आपको और दूसरी लैंग्वेज स्टेप बाय स्टेप सिखा सकती है..

 

Google keep – गूगल कीप एक नोट एप्लीकेशन है. अगर आपने अपनी डायरी के कुछ जरुरी बात नोट करनी है तो ये एप्प वो काम बहुत अच्छी तरह से कर सकती है और टाइम आने पर अलार्म की तरह आपको याद भी दिला सकती है.

 

news app – स्टूडेंट्स को या एंड्राइड यूजर को कोई भी एक या दो न्यूज़ एप्लीकेशन अपने फ़ोन में जरुर रखनी चाहिए फिर वो किस भाषा में हो या किस चैनल या किस अख़बार की हो वो व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है .

 

Mathsway— जिन स्टूडेंट्स या जिस व्यक्ति का हिसाब किताब यानि मैथ सब्जेक्ट से रोज सामना होता है उन्हें ये एप्प अपने फ़ोन में जरुर रखनी चाहिए.  ये app आपके मैथ के सवाल लिखने पर आपको उसका जवाब बता देगी और साथ ही step by step भी आप उस सवाल का जवाब देख सकते है…

 

Camscanner – इस app की मदद से आप अपने डाक्यूमेंट्स और फोटो scan कर सकते है. यानी अगर आपको ऑनलाइन form भरना हो तो इसके लिए आपको बाहर पैसे देकर डाक्यूमेंट्स स्कैन कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

 

दोस्तों आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करें. आप भी कमेंट्स के जरिये अपने सुझाव दे सकते है.

 

ऐसे पाए परीक्षा में सफलता tips to get higher marks in exam in hindi

जॉब पाना चाहते है तो ऐसे बनाये रिज्यूमे resume or cv format in hindi

जानिए रिज्यूमे बनाने से पहले किन बातो का रखे ध्यान resume in hindi

जानिए कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी – best interview tips in hindi

 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply