शरीर से जुड़े Interesting facts जो ज्यादातर लोग नहीं जानते – facts in hindi
- हर इंसान के शरीर के अंदर लगभग 62,000 मील (mile) की रक्त धमनियां (Blood vessels) होती हैं. अगर इन्हें एक-दूसरे से जोड़ा जाये तो ये पूरी पृथ्वी के लगभग ढाई चक्कर लगा सकती हैं.
- क्या आप जानते है की हमारे पसीने में किसी तरह की कोई बदबू नहीं होती है. ये तो बैक्टीरिया (Bacteria) का कमाल है जो पसीने के साथ मिलकर दुर्गंध पैदा करते हैं.
- हमारी बीच की उंगली यानि की Middle Finger के नाखून हमारी बांकी उंगलियों के नाखूनों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं.
- कान और नाक हमारे शरीर के ऐसे अंग है जो जिन्दगी भर बढ़ते रहते हैं
- हमारे मुंह में बैक्टीरिया (Bacteria) की संख्या पूरी दुनिया में रह रहे लोगों की तुलना में अधिक है.
- एक सामान्य उम्र का व्यक्ति अपनी पूरी लाइफ में पृथ्वी के लगभग पांच चक्कर लगा लेता है.
- हर इंसान का दिल (Heart) रोजाना लगभग 100,000 बार धड़कता है.
- हाल ही में एक शोध में पाया गया है की बिल्ली (cat) पालने से हार्ट अटैक (Heart attack) आने का risk कम हो जाता हैं.
- अगर 5 minute के लिए भी हमारे दिमाग तक ऑक्सीजन (oxygen) न पहुंचे तो brain damage हो सकता है.
- शराब पीने के दौरान हमें ज्यादातर बाते इसलिए याद नहीं रहती क्योकि उस समय हमारा दिमाग मेमोरी (memory) को ठीक से फॉर्म ही नहीं कर पाता है.
- हमारे Brain का स्टोरेज अनलिमिटेड होता है. यह हमारे कंप्यूटर या फ़ोन की RAM की तरह नहीं भरता है .
- किसी भी इंसान ले लिए आँखे बंद करे बिना छींकना लगभग असंभव है
- इंसान अपनी जिन्दगी का लगभग 30% समय सोते हुए बिताता है.
- सिर्फ एक घंटे हैडफ़ोन लगाने से हमारे कान में बैक्टीरिया की संख्या लगभग 100 गुना तक बढ़ जाती है.
- कोई भी इंसान चाह कर भी अपनी सासें खुद नहीं रोक सकता.
- हमारे पेट में बनने वाला अम्ल (acid) इतना तेज होता है कि वह ब्लेड को भी आसानी से गला सकता है।
- इंसान के शरीर के भार (weight) का लगभग दो-तिहाई भार सिर्फ पानी का है। इसमें खून का 92 % पानी, मस्तिष्क (Brain) का 75 % पानी और मांसपेशियों का 75 % पानी शामिल होता है
- हम कोई भी वस्तु अपनी आँखों से नहीं बल्कि अपने दिमाग की मदद से देख पाते है. आँख सिर्फ इनफार्मेशन को लेने का काम करती है और हमारे दिमाग तक पहुचाती है.
- जब कोई इंसान पैदा होता है तो उसके शरीर में करीब 300 हड्डियाँ होती है लेकिन 18 साल की ऊम्र तक पहुचते पहुचते उसके शरीर में हड्डियों की संख्या 206 हो जाती है.
- हर दिन में आपके बाल औसतन 5 मिलीमीटर तक लंबे हो जाते हैं.
- हमारे शरीर की सबसे छोटी हड्डी स्टेपिज़ है जो हमारे कान के अंदर होती है.
- शरीर के सबसे बड़ी हड्डी फिमर (जंघा में) है.
- कोई भी व्यक्ति बिना खाने के कई हफ्ते जिन्दा रह सकता है, लेकिन बिना सोए वह केवल 11 दिन ही रह सकता है.
- 75 % लिवर (liver), 80 % आंत (intestine) और एक किडनी (गुर्दे) बगैर भी इंसान जिंदा रह सकता है।
- आपके घरों में मौजूद धूल के ज्यादातर कण (particles) आपकी डेड स्किन (dead skin) के होते हैं।
निवेदन ; अगर आपको यह facts पसंद आये हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह facts कैसे लगे और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करें ।
READ MORE SIMILAR FACTS IN HINDI
Interesting fact about cricket क्रिकेट के मजेदार fact
Interesting fact – खाने के बारे में 10 मिथक
Interesting fact about human behavior in Hindi दिलचस्प तथ्य
दिमाग के कुछ रोचक तथ्य – Amazing fact about human brain
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACT ABOUT GIRLS
Nice, interesting and useful facts
really interesting facts good to know such facts
nice information
Interesting facts
(⊙﹏⊙)//Kya bat hai!! Very interesting facts
unbelieveable facts yrr
Verry nice i like this fact ok
good collection of amazing facts.
nice infomation I like it
High level
आपने दिल खुश कर दिया
आपने तो दिल ही खुश कर दिया
nice article
great information. Thanks for sharing 🙂
good work
VERY GOOD
Very nice..
But try something new..
veryusef and really interesting
Nice post
Amazing post!
Very Informative Post !
kamm hai ye bhi hota hai amazing
very nice information and you can visit also here click here
आपने काफी अच्छा पोस्ट लिखा है. ये आपकी पोस्ट काफी युसफुल है. धन्यवाद!
Thank u to discribe this fects