Top 4 websites for downloading free eBooks डाउनलोड फ्री ई-बुक्स

दोस्तों एक कहावत है की किताबे इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है. कई लोग किताबो को ज्ञान के लिए पढ़ते है तो कई मनोरंजन के लिए. academics books पढना तो compulsory है लेकिन कई बार हमारी पसंदीता बुक्स की कीमत महंगी होने के कारण हम अपने इस शोक को पूरा करने से कतराते है. आज इस पोस्ट में हम आपको टॉप 4 websites का नाम बतायेंगे जहाँ से आप अपनी फेवरेट बुक फ्री में डाउनलोड कर सकते है या ऑनलाइन पढ़ सकते है.

 

Best websites for downloading free eBooks

 

Project Gutenberg – प्रोजेक्ट गुटनबर्ग

 

अगर आप किताबे पढने के शोकिन है और महेंगी किताबी नहीं खरीद सकते तो प्रोजेक्ट गुटनबर्ग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. Project Gutenberg एक डिजिटल लाइब्रेरी की तरह है जिसकी स्थापना 1971 में Michael S. Hart ने की थी. यह दुनियां की सबसे पुरानी free ebooks देने वाली वेबसाइट है जिसमे 50,000 से ज्यादा ebooks उपलब्ध है. आप यहाँ PDF, HTML, EPUB जैसे फॉर्मेट की ebooks फ्री में डाउनलोड कर सकते है. इस वेबसाइट की एक और खास बात है की यहाँ ऑडियो फॉर्मेट में भी कई किताबे उपलब्ध है.

 

Open library – ओपन लाइब्रेरी

 

प्रोजेक्ट गुटनबर्ग की तरह यह भी एक डिजिटल लाइब्रेरी है जहाँ से आप हजारो ebooks फ्री में डाउनलोड कर सकते है या ऑनलाइन पढ़ सकते है. एक और बात जो इस वेबसाइट को खास बनाती है वो है की जो किताब फ्री नहीं है आप BORROW (किराये पर) ले सकते है. इसके लिए आपको ओपन लाइब्रेरी में account बनाना होगा जो एकदम फ्री है. इस साईट पर आर्ट, साइंस फिक्शन, फैंटसी, बायोग्राफी, रेसिपी, रोमांस, हिस्ट्री, मेडिसिन, साइकोलॉजी, रिलिजन, साइंस जैसे विषयों की करीब 12 लाख से ज्यादा किताबे मौजूद है.

 

Bartleby – बार्टलेबी

 

यह वेबसाइट भी कई तरह के subjects’ की ebooks फ्री में provide करती है. इस वेबसाइट में मनोविज्ञान, mythology , लिटरेचर , non fiction books, poems के साथ साथ grammar की बुक्स भी फ्री में उपलब्ध है जिन्हें आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है. यानी अगर आप उपन्यास और अंग्रेजी की कविताओ का शोक रखते है तो यह website आपके किये बेस्ट है.

 

feedbooks – फीडबूक्स

 

अगर आप academics बुक्स के आलावा दूसरी किताबे पढने का शोक रखते है तो यह website भी आपके लिए अच्छा विकल्प है. इस वेबसाइट में फ्री बुक्स के आलावा पैसो की बुक्स भी उपलब्ध है.  आप फ्री books डाउनलोड करके पढ़ सके है. इस वेबसाइट में Short Stories,  Science Fiction, Mystery & Detective Fantasy , Romance , Horror, Supernatural Drama War & Military, Non-Fiction Human Science , Biography , Religion Social science, Science जैसो विषयों की किताबे मौजूद है.

 

यह सभी साइट्स फ्री बुक्स provide करने वाली दुनियां की टॉप 4 website है जहाँ तरह तरह की किताबे उपलब्ध है. दोस्तों अगर आप भी किसी ऐसी वेबसाइट का नाम जानते है जो फ्री ebooks provide करती है तो कृपया comments के जरिये जरुर बताये.

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें free subscribe करे. और हमारा फेसबुक पेज like करे.

 

you may also like

तीन motivational किताबे जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकती है

10 प्रेरणादायक किताबे जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply