जानिए क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे why friendship day celebrated in hindi

इंसान को सभी रिश्ते अपने जन्म से ही मिलते है लेकिन दोस्तों एक ऐसा रिश्ता है जिसके चुनाव हम सभी अपने आप से करते है. यह एक खास रिश्ता है जो इंसान को मजबूती देता है और अपने मन की बात बताने का सबसे अच्छा जरिया देता है. इसी खास रिश्ते को celebrate करने के लिए दुनियां भर में एक खास दिन को चुना गया है जिसे Friendship Day के नाम से जाना जाता है.

लेकिन क्या आप जानते है की फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है? कैसे दुनिया भर में इस दिन की शुरुआत हुई? अगर नहीं तो आइये जानते है

 

When Friendship Day is celebrated in hindi – फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है?

 

Friendship Day अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है। World Friendship Crusade द्वारा 1958 में 30 जुलाई को पहला International Friendship Day प्रस्तावित किया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र की General Assembly ने 30 जुलाई को आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया।

हालांकि, भारत सहित कुछ देश अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day के रूप में मनाते हैं।

 

Why Friendship Day is celebrated in hindi – फ्रेंडशिप डे क्यों मनाया जाता है?

History of Friendship Day is celebrated in hindi – फ्रेंडशिप डे का इतिहास

 

फ्रेंडशिप डे का जन्म 1930 में हॉलमार्क कार्ड के संस्थापक जॉयस हॉल ने किया था, जिसका उद्देश्य 2 अगस्त को एक ऐसे दिन के रूप में मनाना था जब लोग एक दिन अपने दोस्तों को समर्पित कर सके और एक-दूसरे को कार्ड भेजकर अपनी भावनाए प्रकट कर सके.बाद में, लोगों को लगने लगा कि यह एक commercial scheme है इसलिए जल्द 1940 के दशक के आते आते लगभग यह समाप्त हो गया.

20 जुलाई 1958 को, पैराग्वे में अपने दोस्तों के साथ डिनर के दौरान डॉ रेमन आर्टिमियो ने Friendship Day के विचार का प्रस्ताव दिया और बाद में, इसके परिणामस्वरूप World Friendship Crusade का गठन हुआ। क्रूसेड धर्म, रंग, जाति और पंथ के स्थान पर दोस्ती, एकता और फैलोशिप की भावना को बढ़ावा देता था ।

विश्व मैत्री क्रूसेड ने संयुक्त राष्ट्र को 30 जुलाई को World Friendship Day के रूप में मनाने के लिए निवेदन किया। इसके बाद तब से 30 जुलाई को पराग्वे और कई अन्य देशों में फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है।

World Friendship Crusade ने 30 जुलाई को World Friendship Day के रूप में पहचानने के लिए कई वर्षों तक संयुक्त राष्ट्र से पैरवी की और संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में नामित करने का निर्णय लिया.

 

लेकिन इस अद्भुत अवसर की सफलता अकेले अमेरिका तक ही सीमित नहीं रही । समय के साथ, कई अन्य देशों ने दोस्ती को समर्पित इस दिन को मनाने की परंपरा को अपनाया. दोस्तों के सम्मान में एक दिन रखने का सुंदर विचार आज दुनिया भर में कई अन्य देशों द्वारा खुशी से अपनाया और मनाया जाता है.

 

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसे अपने खास दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब जरुर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए हमारा फेसबुक पेज like करें.

 

यह भी जाने

friendship quotes in hindi दोस्ती पर अनमोल विचार

क्यों मनाया जाता है Father’s day in hindi

जानिए मदर्स डे का इतिहास mothers day history in hindi

क्यों और कब मनाये जाते है valentine week के दिन lovers should know valentine week days

क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल डे April Fool Day history in hindi

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. Ayush Singh 06/08/2018

Leave a Reply