चोरी करने की बीमारी है क्लेप्टोमेनिया kleptomania in hindi

निशा २३ साल की एक लड़की है जो कॉलेज में पड़ती है. वह पढाई के साथ साथ स्पोर्ट्स में भी अच्छी है लेकिन उसमे एक अजीब से आदत है. वह जब भी किसी मार्केट में जाती है तो उसे कई बार वहां पड़े सामानों को चुराने का मन करता है और ऐसा करने से वह अपने आप को रोक नहीं पाती. इसलिए वह दुकानों से सामान चुरा लेती है.  उसकी इस आदत से उसके परिवार वाले भी परेशान है. निशा की इस आदात को छुड़ाने के लिए उसके पेरेंट्स उसे एक साइकॉलोजिस्ट के पास लेकर जाते है जहाँ उन्हें पता चलता है की निशा को kleptomania/क्लेप्टोमेनिया नाम का एक डिस्ऑर्डर है

 

क्या होता है क्लेप्टोमेनिया – kleptomania in hindi

 

क्लेप्टोमेनिया एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को वस्तुओं को चोरी करने की तीव्र इच्छा होती है । हालाकिं वह चोरी अपनी किसी जरुरत को पूरा करने के लिए या उस सामान का इस्तेमाल करने के लिए नहीं करते. क्लेप्टोमेनिया/ kleptomania से पीड़ित इंसान अपने अंदर उठ रहे आवेग को शांत करने लिए चोरी करते है इसलिए वे उस सामान को चुराने के बाद भी फेंक देते है. यही चीज उन्हें आम चोरो से अलग करती है.

उदहारण के तौर पर बुक स्टोर से पेन – पेंसिल चोरी कर लेना या होटल में खाना खाते समय  चम्मच छुपा लेना आदि.

क्लेप्टोमेनिया से पीड़ित ज्यादातर लोग सार्वजनिक स्थानों से चोरी करते हैं, जैसे स्टोर, मॉल या सुपरमार्केट में। कुछ लोग दोस्तों या परिचितों के घर में भी चोरी कर सकते हैं, जैसे किसी पार्टी में। हलाकि यह चोरी निजी लाभ या किसी प्लानिंग के तहत बिलकुल नहीं होती.. क्लेप्टोमैनिक व्यक्ति में यह तीव्र इच्छा अचानक से प्रकट होती है जिसे वह चाह कर भी रोकने में असमर्थ महसूस करता है.

 

क्लेप्टोमेनिया के लक्षण – Signs and symptoms of kleptomania in hindi

 

अपने अन्दर उठ रहे चोरी करने के आवेग को रोकने में असमर्था

 

चोरी से ठीक पहले तनाव या बैचनी का बढना.

 

चोरी करते हुए आनंद, राहत या संतुष्टि महसूस करना

 

चोरी के बाद भयानक अपराध, पश्चाताप, आत्म-घृणा, शर्म या पकडे जाने का डर लगना.

 

चोरी किये हुए सामान को लोटा देना या फैक देना.

 

 

क्लेप्टोमेनिया के कारण – causes of kleptomania in hindi

 

मनोविज्ञानिको के अनुसार क्लेप्टोमेनिया के कई कारण है जैसे

 

  • क्लेप्टोमेनिया/ kleptomania से पीड़ित लोगो में सेरोटोनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर का स्तर कम पाया जाता है. सेरोटोनिन इंसान के मूड और भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करता है

 

  • इंसान की तीव्र इच्छाओ या आवेग को  मस्तिष्क का ओपिओइड सिस्टम नियंत्रित करता है। इस प्रणाली में असंतुलन से व्यक्ति अपने अन्दर उठ रही इच्छाओ को रोकने में असमर्थ महसूस करता है.

 

 

 

क्लेप्टोमेनिया का इलाज – treatment of kleptomania in hindi

 

यदि आपको लगता है कि आपके किसी करीबी दोस्त या परिवार के सदस्य को क्लेप्टोमेनिया  है, तो उनके साथ इस बारे में बात करें और उन्हें भरोसा दिलाएं की आप इस रोग से उन्हें उभारने में उनके साथ है । आम तौर पर क्लेप्टोमैनिक व्यक्ति में इस परेशानी की वजह से शर्म, स्ट्रेस या डिप्रेशन देखने को मिलता है इसलिए उन्हें यकीन दिलवाएं की  क्लेप्टोमेनिया एक मानसिक स्थिति है,  कोई चरित्र दोष नहीं.

साथ ही रोगी में जब जब यह इच्छा उत्पन हो वह अपने साथी से इस बारे में तुरंत बात करें ताकि उसका ध्यान चोरी करने से हटाया जा सके.

इसके आलावा क्लेप्टोमेनिया से मुक्ति पाने के लिए रोगी मनोविज्ञानिक से परामर्श कर सकते है.

 

दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट्स के जरिये अपनी बात रखें और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब जरुर करें.

 

यह भी जाने

ज्यादा शोपिंग की बीमारी है कंपलसिव बाईंग डिसऑर्डर Compulsive buying disorder

ज्यादा सेल्फी लेना बना सकता है आपको सेल्फीासाइड का शिकार Selficide in hindi

कैसे पाये इंटरनेट की लत से छुटकारा Internet addiction disorder

ऐसे पाएं स्मार्टफोन की लत से छुटकारा Easy Ways to Overcome Smartphone Addiction

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. Manoj kumar 02/04/2018

Leave a Reply