कैसे करें आधार और पैन कार्ड को लिंक How to link aadhaar with pan card in hindi

सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने और भ्रष्ट लोगो को पकड़ने के लिए कई कदम उठा रही है जिसके लिए नियमो में बदलाव किया जा रहा है या नए नियम भी बनाये जा रहे है.  आज हम आपको एक नए नियम के बारे में बताने जा रहे है और वे यह है अगर आपने अपने आधार कार्ड और pan card को 31 जून तक लिंक नही किया तो आपके pan card को रद्द कर दिया जाएगा… ऐसा सरकार फर्जी पैन  कार्ड धारको को पकड़ने के लिए कर रही है. फाइनेंस बिल-2017 के मुताबिक अब pan card बनवाने के लिए aadhar card का होना जरूरी है.  इसलिए सभी इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालो के लिए जल्दी ही अपने pan card को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरुरी  और अनिवार्य हो गया है.  तो चलिए जानते है की कैसे आप अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते है

 

How to link aadhaar with pan card in hindi – ऐसे करें आधार कार्ड और पैन  कार्ड को लिंक

 

ये बहुत ही सरल तीन स्टेप की प्रक्रिया है. इसके लिए आधार नंबर का होना जरुरी है. इसलिए जिन लोगो ने अभी भी अपना आधार कार्ड अब तक नहीं बनवाया वे जल्द ही इसके लिए आवेदन करें.

 

pan card

 

step 1:  सबसे पहले  इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in  पर जाए  और  Login Here पर क्लिंक करे.

 

 

pan card

 

step 2: अब services पर जाए और Link Aadhaar पर क्लिक करे.  ऊपर दी गई image में आप देख सकते है.

 

 

pan card

 

step 3: अपना पेन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड पर लिखा गया नाम डाले और Link Aadhaar पर क्लिक करे.

 

 

pan card

इस तरह आपका आपका आधार कार्ड आपके पैन  कार्ड से  लिंक हो जाएगा…

 

 

ध्यान रखे..

सभी पेन कार्ड धारको के लिए ये जरुरी है नही तो पेन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा

इसकी लास्ट डेट 31 जून है…

 

उम्मीद करते है आपके यह आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इसे शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट्स के माध्यम से पूछ सकते है.  साथ ही हमारे आने वाले सभी आर्टिकल की जानकारी सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब करें और हमसे जुड़े रहने के लिए फेसबुक पर हमारा पेज लाइक करें.

 

RTI अधिनियम क्या है और कैसे आप इस अधिकार का इस्तेमाल कर सकते है ?

क्या आप जानते है – ये है आपसे जुड़े कुछ important rights

जॉब पाना चाहते है तो ऐसे बनाये रिज्यूमे resume or cv format in hindi

जानिए रिज्यूमे बनाने से पहले किन बातो का रखे ध्यान resume in hindi

कैसे करे असली 500 के नोट की पहचान check 500 rupee fake note

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

3 Comments

  1. jmk 14/02/2018
  2. jmk 14/02/2018
  3. Abbas 21/07/2018

Leave a Reply