REFURBISHED SMARTPHONES खरीदे या नहीं

क्या आप REFURBISHED SMARTPHONES के बारे में जानते है अगर नहीं तो आप जान जायेंगे और अगर हाँ तो आपकी जानकारी ओर भी पक्की हो जाएगी.

दोस्तों इस आर्टिकल में हम चर्चा करेंगे की REFURBISHED SMARTPHONES क्या है और इन्हें ख़रीदे या नहीं. REFURBISHED SMARTPHONES का प्रचलन बढ़ रहा है और SNAPDEAL, AMAZON और EBAY जैसी कई ONLINE कंपनी इन SMARTPHONES को बेच रही है. लेकिन इसी के साथ इन SMARTPHONES को खरीदने वालो के मन में शंका उठती है क्या इन्हें खरीदना सही कदम होगा या नहीं. तो इस लेख में हम इसी महत्वपूर्ण जानकारी को आप के साथ शेयर कर रहे है जो आपकी शंका को काफी हद तक दूर करने में सहायक होगी

क्या है REFURBISHED SMARTPHONES

REFURBISHED SMARTPHONES ऐसे SMARTPHONES होते है जिन्हें ग्राहक किसी नुक्स (DEFECT या FAULT) या किसी अन्य कारण से उस SMARTPHONE निर्माता को वापिस दे देता है. निर्माता कंपनी इन्हें ठीक करके दोबारा बेचने के लिए भेज देती है और इनका दाम (PRICE) कम रखा जाता है. इन्हें REFURBISHED SMARTPHONES कहा जाता है. हालांकि ये स्मार्टफोन नए नहीं होते लेकिन ये लम्बे समय तक प्रयोग किये गए स्मार्टफोन भी नहीं होते. इन स्मार्टफोनो को नए स्मार्टफोनो की तरह नहीं बेचा जा सकता इसलिए कंपनिया इन्हें  REFURBISHED के रूप में बेचती है.

ये used mobiles से अलग होते है. used mobiles बिना वारंटी के हो सकते है. ये आपको बिना टेस्ट और चेक किये हुए मिलते है. इनमे आपको कोई damage या issue मिल सकता है लेकिन refurbished mobiles को चेक और टेस्ट करके भेजा जाता है जिनके साथ आपको warranty भी प्रदान की जाती है.

 

इन REFURBISHED SMARTPHONES के साथ WARRANTY भी दी जाती है. ये MANUFACTURER WARRANTY या SELLER WARRANTY हो सकती है. ये 3,6 या ज्यादा महीनो की भी हो सकती है. जो कंपनीयो के हिसाब से अलग अलग हो सकती है. कभी कभार ये WARRANTY किसी THIRD-PARTY के द्वारा भी ऑफर की जा सकती है. ये THIRD PARTY कोई INDIVIDUAL SELLER या REFURBISHED SMARTPHONES बेचने वाली कंपनिया भी हो सकती है.

जब निर्माता refurbished smartphones बेचते है तो फोन की स्थिति और गुणवत्ता के हिसाब से उसे ग्रेड भी दी जाती है. ग्रेड a में उन smartphones को रखा जाता है जो दिखने में नए है और जिनमे handling और wear के कम चिह्न है. grade b में उन्हें रखा जाता है जिनमे scratches, chips या दुसरे तरीके के हलके damage हो सकते है. grade c में signs of wear और used product दिखेंगे. ये ग्रेड आपकी refurbished smartphones खरीदने से पहले फ़ोन की स्थिति का अनुमान लगाने में मदद करेंगे. लेकिन बहुत कम बेचने वाले इसकी जानकारी आपको प्रदान करते है.

REFURBISHED SMARTPHONES खरीदते समय किन बातो का रखे ख्याल

  • REFURBISHED SMARTPHONES अक्सर ओरिजिनल पैकेजिंग में नहीं आते और हो सकता है की इनके साथ accessories ना आये.लेकिन इन्हें टेस्ट किया जाता है और ये वारंटी के साथ आते है. इस बात का ध्यान का रखे की इनके साथ accessories है या नहीं.
  • अगर आपके स्मार्टफोन में कोई नुस्क (fault या डिफेक्ट) है तो warranty आपको सुरक्षा प्रदान कर सकती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपको ये वारंटी किसके द्वारा दी जा रही है. अगर आपको manufacturer warranty मिली है तो आप किसी fault के होने पर सीधे manufacturer के पास जाते है. अगर आपको seller warranty प्रदान की जाती है तो आपको seller वारंटी देगा. अगर आप किसी third party से REFURBISHED SMARTPHONE खरीद रहे है तो वो भी आपको वारंटी प्रदान कर सकता है. ये थर्ड पार्टी individual seller या REFURBISHED SMARTPHONES बेचने वाली कंपनिया जैसे togofogo.com, valuecart.in, gobol.in हो सकती है जो अपनी तरफ से आपको वारंटी प्रदान करती है. manufacturer warranty के प्रति आप आश्वस्त(assure) हो सकते है. अत: warranty आपको कौन देगा इसका ध्यान रखे.
  • product का विवरण, warranty की terms और return policy को सही से चेक कर ले ताकि किसी परेशानी से बचा जा सके.

 

REFURBISHED SMARTPHONES लेने से पहले आप ये जान ले की ये ये फोन नए नहीं है. ये लौटाए गए फ़ोन है. लौटने का कारण कुछ भी हो सकता है जैसे ग्राहक का मुड़ बदल जाना या कुछ minor fault. लेकिन बाद में इन्हें ठीक और चेक करके दोबारा बेचने उतारा जाता है. और ये फ़ोन नए फ़ोन की तरह ही काम करते है. अगर आपके पास अपने मनपसंद फ़ोन को खरीदने के लिए बजट की कमी है तब आप REFURBISHED SMARTPHONES खरीदने का प्लान बना सकते है, हालाँकि आपको स्वीकार करना पढ़ेगा की आप नया फोन नहीं खरीद रहे है और आपको किसी छोटी परेशानी का सामना करना पढ़ सकता है. इसके साथ मिली warranty आपको आराम जरूर दे सकती है.

 

you can also read

Top 10 mobile phones under Rs 10,000 in india 2016

जानिए कैसे बनाये अपने Android Smartphone को और भी स्मार्ट

 

read real motivational storiesclick here for read

 


निवेदन ; कृपया इस post को अपने मित्रो के साथ भी शेयर कीजिये और COMMENTS करके बताये की आपको यह post कैसा लगा . आपके COMMENTS हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे. हमारे आने वाले ARTICLES को पाने के लिए नीचे फ्री मे SUBSCRIBE करे।


 

यदि आप भी कोई लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे.

 

NOTE:We try hard for accuracy and correctness. please tell us If you see something that doesn’t look correct or you have any objection.

 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

6 Comments

  1. Amir Rumi 05/09/2016
  2. danish 24/01/2018
  3. Swapnil 21/09/2018
  4. ram darash verma 09/10/2018
  5. Pradeep Beck 27/01/2019
  6. Aaun muhammad 19/04/2020

Leave a Reply