The Fear of Failure कैसे बदले असफलता को सफलता में

हम सभी अपनी जिन्दगी में कुछ न कुछ ऐसा काम जरुर करना चाहते है जो हमे दुसरो से अलग बनाता है, जो हमें एक अलग पहचान देता है. लेकिन हम में से मात्र कुछ प्रतिशत लोग ही ऐसा कर पाने में सफल होते है. ऐसा नहीं है उनमे काबिलियत या मेहनत की कमी होती है लेकिन फिर भी वह ऐसा नहीं कर पाते.

क्या आप जानते है की वह क्या चीज है जो हमारे लक्ष्यों की बीच में बाधा उत्पन करती है??? वह है डर की दिवार. कहते है डर इंसान को कमजोर बनाता है लेकिन ये डर कौन सा है?   हम में से आधे लोग तो यह समझ ही नहीं पाते की आखिर यह डर है क्या चीज । यह डर है असफलता का डर – the fear of failure जिसे मनोविज्ञान में atychiphobia भी कहा जाता है. यह डर हमें किसी भी नए या रचनात्मक काम को करने से रोकता है. हमारे मन में हमेशा एक शंका पैदा करता है हम इस काम नहीं कर सकते. ये डर हमारे subconscious mind में रहता है और  धीरे धीरे ये डर हम पर हावी हो जाता है और हम अपने काम को करने में नाकामयाब हो जाते है और इसका दोष हम दूसरों को देते है या परिस्थितियों को देने लगते है।

आज हम इसी डर की बात करेंगे और कोशिश करेंगे की इस डर पर काबू पाने के तरीके आपको बता सके जिससे आप बिना किसी डर के कोई भी काम आसानी से कर सके.

How to overcome fear of failure – कैसे पाए असफल होने के डर से छुटकारा 

 

Feeling of Perfectionism

बहुत से लोग किसी भी काम को शुरू करते ही उसमे परफेक्ट होने ही कोशिश करते है. वह चाहते है असफल (failure) होने की गुंजाईश पूरी तरह खत्म कर दी जाए जिसके कारण वह अपने अन्दर एक डर को पैदा करते है जो उन्हें उस को नय ढंग से करने से रोकता है और तरह तरह के संदेह पैदा करता है. हम सबने देखा होगा जब एक क्रिकेटर बड़ी तेजी से रन बनाता है तो उसके मनमें आउट होने का डर नही होता, एक डांसर के अंदर से अगर हारने का डर निकल जाए तो उसे कोई नही हरा सकता। ऐसा तब ही मुमकिन है जब वे हार जीत के लिए नही खेलते सिर्फ अपनी संतुष्टि और मज़े के लिए खेलते है। इसलिए किसी भी काम में perfect होने की बजाय उसे करने पर जोर दे , perfectionism अपने आप develop हो जायगी.

What other people think about me – लोग क्या सोचेंगे

हम में से बहुत से लोग किसी भी काम की शुरुआत ये उसके बीचे में यह जरुर सोचते है की अगर हम यह काम नहीं कर पाए तो मेरे बारे में लोग क्या सोचेंगे .इस तरह की सोच भी हमारे अन्दर असफल  (failure) होने का डर पैदा करती है. जैसे एक जानवर को कभी फेल  (failure) होने का डर नही होता वैसे ही एक बच्चे को भी किसी चीज़ का डर नही होता। वो हर चीज़ को दिल से करता है और खुल कर करता है। उसी तरह हम सब के अंदर एक बच्चा छुपा है जो बिना डरे काम करता है जिसे फेल (failure) होने पर कोई फर्क नही पड़ता, समाज का उसे कोई डर नही होता और न ही फ्यूचर की चिंता होती है । वो बस किसी काम को इसीलिए करता है क्योंकि उसे मज़ा आता है. अगर आप सही है तो किसी की परवाह न करे. सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान दे.

दोस्तों हमने अपने चारों तरफ एक काल्पनिक दीवार बना रखी है जो डर की दीवार है वो जिस भी तरफ जाएगा उसे वो दीवार मिलेगी। अब सवाल आता है इस दीवार का क्या किया जाए ?

दोस्तों हमे इस दीवार को तोड़ना नही है क्योंकि ये दीवार सिर्फ हमारी कल्पनाओ में है हमे  इस काल्पनिक दीवार के पार जाना है ताकि ये हमे दिखाई न दे सके। और इसके पार सिर्फ एक ही चीज़ से जाया जा सकता है वो है “विश्वास”

हम मानते है कि सब की परिस्थितियां अलग अलग होती है सब का डर अलग अलग होता है और उस डर को काबू करने का तरीका अलग अलग हो सकता है लेकिन उसकी जड़ सिर्फ और सिर्फ खुद पर विश्वास करना है।

हम में से कई लोगो का ये भी कहना होगा की इस डर की बुनियाद बच्चपन ही है जैसे जब हम पहली बार साईकिल चलाना सिख रहे होते है तो मम्मी कहती है बेटा ध्यान से चलाना नही तो गिर जाओगे। तो ये डर की भावना हमारे अंदर बच्चपन से ही आ जाती है।

जब एक बच्चा पहली बार साईकिल चलता है तो उसमें गिरने का डर नही होता उसे विश्वास होता है कि मैं कर सकता हूँ और तभी वो जल्दी साईकिल चलाना  सीख पाता है। इसके विपरीत एक 20-22 साल का यंग लड़का या लड़की जिसे साईकिल चलानी नही आती और वो साईकिल तब तक नही चला सकता जब तक गिरने का डर उसके मन से न ख़त्म हो जाए जब तक उसे विश्वास न हो जाए की मैं साईकिल चलाते हुए नही गिरूंगा।

इसलिए कभी हारने या असफल होने पर घबराये नहीं क्योकि असली हार या जीत आपकी सोच तय करती है.

Nelson Mandela

“I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear.”

“मैंने ये सिखा कि डर का ना होना साहस नही है , बल्कि डर पर  विजय पाना असली साहस है. बहादुर वह नहीं है जो भयभीत नहीं होता , बल्कि वह है जो इस डर को परास्त करता है.”

दोस्तों इस डर के बारे में कुछ पूछना चाहते है या कुछ अनुभव हमारे साथ बाटना चाहते है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमे जरूर लिखे।


ये लेख आपको कैसा लगा अपने comments के द्वारा हमें जरूर बताये. इस कहानी को अपने मित्रो के साथ शेयर करे. आगे के लेख प्राप्त करने के लिए हमें subscribe करे जो की फ्री है.


Related Articles 

सफलता का पहला नियम; भागो मत, सिर्फ जागो

क्या आप सफल होना चाहते है! भागो मत जागो

सफलता का मंत्र है यह योग karma yoga in Hindi

संघर्ष से सफलता तक का सफ़र Nawazuddin Siddiqui biography

मिस्टर पॉजिटिव vs मिस्टर नेगेटिव the power of positive thinking

NOTE:We try hard for accuracy and correctness. please tell us If you see something that doesn’t look correct or you have any objection.

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

7 Comments

  1. IMRAN KHAN 02/11/2016
  2. Vishnu Kant Maurya 05/11/2016
  3. NishaRai 17/11/2016
  4. Amit 21/11/2016
  5. Sandeep Thakur 04/02/2018
  6. Pradeep Gupta 11/11/2018
  7. positivebate.com 20/06/2021

Leave a Reply