जानिए डिस्लेक्सिया के बारे में A to Z Dyslexia management and treatment in Hindi

आपने आमिर खान की फ़िल्म तारे जमीन पर तो देखी ही होगी. उस मूवी में एक 8 साल का बच्चा है जिसका नाम इशान अवस्थी है. उसे लिखने और पढने में कठिनाई महसूस होती है. वह शब्दों और अक्षरों को गलत या उल्टा पढता है और कई बार ठीक से उनका उच्चारण भी नहीं कर पाता.  मनोविज्ञान में इस कठिनाई को dyslexia (डिस्लेक्सिया) के नाम से जाना जाता है.

Dyslexia एक ऐसी अवस्था का नाम है जिसमे बच्चो को लिखने पढने, शब्दों को पहचानने, समझने और याद करने में दिक्कत महसुसू होती है. माता – पिता को लगता है की बच्चा पढाई न करने के बहाने बना रहा है लेकिन डांटने और तमाम कोशिश करने के बावजूद बच्चे के व्यवहार में बदलाव नहीं आ पाता. इसे Dyslexia के नाम से जाना जाता है.

 

Is dyslexia a mental disorder – क्या डिस्लेक्सिया मानसिक बीमारी है

 

कई लोगो को लगता है की डिस्लेक्सिया एक मानसिक बीमारी यानी mental illness है. कई लोग इससे slow learner या mental retardation (मंद बुद्धि ) से जोड़ कर कर देखते है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यह कोई बीमारी या विकार नहीं है. यह एक learning disability है जो कई बच्चो में देखी जाती है. दुनियां में 3 से 25 साल तक के 3 % लोगो में Dyslexia के लक्षण देखे गए है. ऐसे बच्चो में प्रतिभा और कौशल की बिलकुल कमी नहीं होती. दुनियां के कई प्रसिद्ध लोगो और विज्ञानिको में भी Dyslexia के लक्षण पाए गए थे. ऐसे बच्चो की photographic memory काफी तेज होती है. यानी एक बार किसी को चीज को अपने दिमाग में बैठा ले तो लंबे समय तक नहीं भूलते.

 

sign and symptoms of Dyslexia in hindi – डिस्लेक्सिया के लक्षण

 

आम तोर पर Dyslexic बच्चो में यह लक्षण देखने को मिलते है.

 

  • छोटे बच्चो को alphabet के letters पह्चाहने और उन्हें लिखने में दिक्कत महसूस होती है. जैसे M को W समझना.

 

  • ऐसे बच्चो का उच्चारण दुसरे बच्चो की तुलना में उतना साफ़ नहीं होता. जैसे “mawn lower ” को “lawn mower” बोलना.

 

  • शब्दों, और चीजो के नामो को याद रखने में कठिनाई महसूस होती है. साथ ही नय शब्दों ओ समझने में भी थोड़ी दिक्कत होती है.

 

  • एकग्रता (concentration) में कमी होती है. लंबे समय तक किसी एक चीज पर ध्यान नहीं लगता.

 

  • पहले और बाद में, time का पता लगाने, बांये और दांये (Right or left) आदि के बीच में फर्क को समझने में दिक्कत होती है.

 

  • मैथ्स के टेबल्स, multiplication, divide etc को करने में दिक्कत होती है.

 

  • अपने आस पास के लोगो के साथ घुलने मिलने या तालमेल बिठाने में कठिनाई होती है.

 

Causes of Dyslexia in hindi – डिस्लेक्सिया के कारण

 

  • कई लोगो में डिस्लेक्सिया जन्म से ही होता है. ऐसा DCDC2 genes में डिफेक्ट होने के कारण भी होता है जो reading performence से जुड़ा हुआ है.

 

  • बच्चो में कुपोषण भी इसकी एक प्रमुख वजह है.

 

  • प्रेगनेंसी के दौरान माँ के ध्रूमपान करने से भी यह होता है.

 

management and treatment of Dyslexia in Hindi – डिस्लेक्सिया का प्रबंधन

 

डिस्लेक्सिया को mange किया जा सकता है. इसके लिए पेरेंट्स और टीचर्स की सबसे ज्यादा भूमिका होती है. अगर आपके बच्चे को डिस्लेक्सिया है तो पेरेंट्स के तौर पर आपकी भूमिका और अधिक बड जाती है.

 

Responsibilities of parents and teachers

 

पेरेंट्स या टीचर्स  बच्चो को डांटने या punishment देने से पहले यह पता लगाये की उनका बच्चा पढाई में क्यों कमजोर है? क्या वजह है जिसकी वजह से वह ठीक से पढ़ और समझ नहीं पा रहा. कही उसे डिस्लेक्सिया तो नहीं? अगर लक्षण दिखाई दे तो बिना guilt या शर्म feel किये child specialist, काउंसलर या psychologist से कंसल्ट करे. इससे बच्चे के proper इलाज़ मिलेगा. इसके साथ ही माता पिता के तौर पर आपकी यह जिम्मेदारी होनी चाहिए –

 

  • बच्चो में कला (skill) के विकास पर जोर दे. उनके अन्दर छुपी प्रतिभा और क्षमता को बाहर निकलने में में पूरा सहयोग दे.

 

  • चीजो को सही से समझाने के लिए चित्रों (pictures) का सहारा ले.

 

  • बच्चे के साथ बात करके उसकी बात को समझे.

 

  • कई बार ऐसे बच्चो को समझने में देरी लगते है इसलिए उन्हें डाटने के बजाय दुसरे तरीके से सिखाने की कोशिश करे.

 

learning disability से पीड़ित बच्चो के लिए intervention programes बनाये गए है जो बच्चो को सिखाने और skill development में उनकी मदद करते है. इसलिए बच्चो को proper treatment जरुर दे जिससे उन्हें सिखने में आसानी हो. याद रहे डिस्लेक्सिया को manage किया जा सकता है. दुनियां में बहुत से फेमस लोग हुए है जिनमे डिस्लेक्सिया के लक्षण पाए गए थे. इनमे से प्रमुख है –

 

Famous people with dyslexia in hindi

 

अल्बर्ट आइंस्टीन – यह एक महान विज्ञानिक थे जो सापेक्षता के सिद्धांत (theory of relativity) और द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 के लिए जाने जाते हैं

थॉमस एडीसन – इन्होने बल्ब की खोज की थी.

लियोनार्डो दा विंसी – यह एक महान चित्रकार थे. इन्होने ही फेमस मॉना लिसा की पेन्टिंग बनायीं थी.

वॉल्ट डिज़्नी – इन्होने ही Disneyland तैयार करवाया था. यह Disneyland के founder है.

पॅबलो पिकासो – यह स्पेन के महान चित्रकारों में से एक थे.

अभिषेक बच्चन – अभिनेता है

मुहम्मद अली – famous boxer थे.

इनके आलावा अनेको ओर examples है जिन्हें आप इन्टरनेट पर सर्च कर सकते.

 

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो कृपया comment करे. हमसे जुड़े रहने के लिए हमारा facebook page like करना न भूले.

 

you may also like

क्या आप Alzheimer के बारे मे जानते है – Alzheimer Disease in hindi

बाइपोलर डिसआर्डर क्या है – bipolar disorder in hindi

एक नजरंदाज दिमागी बीमारी – Eating Disorder in Hindi

OBSESSIVE COMPULSIVE DISORDER (OCD)

Famous people with mental mental disorder in hindi

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. Maymk 09/09/2019

Leave a Reply