500 और 1000 के नोट बंद क्या पढेंगे असर और अब क्या करे

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने काला धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बढ़ा कदम उठाते हुए एलान किया है की 500 और 1000 रूपए के नोटों को बंद कर दिया जाएगा. 8 नवम्बर 2016 की मध्य रात्रि से इन्हें बंद कर दिया जाएगा. इनकी जगह 500 और 2000 रूपए के नोटों को rbi के द्वारा जारी किया जाएगा. सरकार के इस फैसले से काले धन के प्रवाह को रोकने में मदद मिलेगी. हम आपको इस लेख में बतायेंगे की इसका क्या असर पढ़ेगा और आपको अब क्या करना है.

 

क्या पड़ेगा असर (impact) 500 और 1000 रूपए के नोटों के बंद के एलान से

  • जिन लोगो ने काला धन कैश के रूप में जमा करके रखा है उन लोगो पर इसका प्रभाव पढने वाला है.
  • जाली नोटों पर लगाम लगेगी. कालेधन के जमाखोरों पर प्रभाव पड़ेगा.
  • सोने की मांग बढ़ेगी
  • लोग अपने पैसे के लिए निवेश के साधन खोजेंगे.
  • property की कीमते गिरेंगी

 

अब क्या करे

अपने पुराने 500 और 1000 रूपए के नोटों को बैंक या पोस्ट ऑफिस के अकाउंट में पैसा जमा कराए

पैसा जमा करने की कोई सीमा नहीं है.

हालाँकि पैसे के निकासी पर सीमा रखी गयी है और निकासी की रकम प्रतिदिन 10,000 और हफ्ते में 20,000 तक रखी गयी है.

किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस से ID PROOF दिखाकर पुराने नोटों की जगह नए नोट ले सकते है. जिसकी सीमा 24 नवम्बर तक 4,000 रूपए per person तक रखी गयी है.

नॉन कैश पेमेंट्स (payment) पर कोई सीमा नहीं रखी गयी है.

9 नवम्बर और कुछ स्थानों पर 10 नवम्बर को atm कार्य नहीं करेंगे.

11 नवंबर 2016 की midnight तक अस्पताल, रेलवे, बस, पेट्रोल पंप और हवाई टिकट काउंटर पर पुराने 500 और 1000 रुपये नोट मान्य होंगे.

100, 50, 10, 5 और 1 रूपए के नोटों और सिक्को पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा और इसे लेन-देन में प्रयोग लाया जा सकेगा.

अगर 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपय के नोट बैंक में नहीं जमा नहीं कराए तो क्या करे

आपको मार्च 2017 तक rbi के स्थानीय कार्यालय में जाकर नोट बदलना होगा. इसके लिए आपको अपने पास पड़े पैसो का एक घोषणापत्र में ऐलान करना होगा.”

 

ये लेख भी पढ़े

NEAREST ATMWITHCASH खोजे एप्प और वेबसाइट द्वारा

why pornography is addictive and harmful

भारतीय फिल्मे – समाज का आईना या खोखले समाज का निर्माण

Life On Internet क्यो करते है लोग अराजक चीजों पर click

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. राम कुमार 14/11/2016

Leave a Reply