राहुल अपने exams के लिए पढ़ रहा है जो कल सुबह होने वाले है। उसने रात तीन बजे तक पढ़ाई की फिर जब उससे concentration नहीं हो पाता तो वह सोने की कोशिश करने लगा. क्योकि वो काफी tension मे था, इसलिए वो बिस्तर पर करवटे बदलता रहता है। उसके मन मे इस प्रकार के विचार आते है की क्या वो अच्छे marks ला पाएगा। सुबाह exam देने जाता है फिर question paper खोलता है तो उसका मन ज़ोर ज़ोर से धड़कता है और उसे लगता है की उसका दिमाग खाली हो चुका है।
इसी तरह राकेश का job interview है और वो interview room के बाहर काफी nervous feel कर रहा है और फिर इस nervousness की वजह से interview मे हढ़बढ़ा जाता है।
यह दो लोगो की कहानिया है। आप मे से भी कुछ लोगो ने इन दोनों की तरह कभी न कभी अनुभव किया होगा। ज़िंदगी के हर मोड पर चुनौतिया होती है। उन parents के बारे मे सौचिए जो शारीरीक या मानसिक रूप से चुनौतीग्रस्त बच्चो को पाल पौसकर बड़ा करते है। वो मजदूर जो दिनभर काम करने के बावजूद मात्र सौ दौसों रुपये कमा पाते है। अपने आस पास देखोगे तो आप पाओगे की ज़िंदगी एक बढ़ी चुनौती है। हम सभी इन चुनौतियों से अपने अपने तरीके से निपटते है। हममे से कुछ लोग ऐसा करने से सफल हो जाते है तो कुछ उन दबावो के कारण हार मान लेते है। पूरी तरह से tension से मुक्त ज़िंदगी एक कल्पना मात्र है, फिर भी एक प्रभावशाली ज़िंदगी के लिए इसका कम होना जरूरी है। मनोविज्ञानिकों के अनुसार कई तरह के रोग जैसे-चिन्ता, हिस्टीरिया(hysteria), पैनिक, डिप्रेशन(depression), आदि के पीछे मुख्य कारण मानसिक तनाव यानि stress ही है।
तो चलिये हम आपको कुछ effective techniques के बारे मे बताते है जो आपके stress और tension को कुछ स्तर तक कम कर सकती है
Relaxation technique– ये वो skill है जिसके द्वारा आप तनाव और कई बीमारियो जैसे high blood pressure, heart disease के प्रभावों को कम कर सकते है। मन को शांत तथा body को relaxation मे लाने के लिए deep breathing यानि गहरी साँसे भरे। जब भी tension महसूस हो तो गहरी गहरी साँसे भरे। ये आपकी tension को कम करेगी।
Exercise – regular exercise के द्वारा heart disease, blood pressure, blood मे fat को कम कर सकते है। swimming(तैरना), टहलना, cycling, रस्सी कूदना, etc. stress को कम करने मे मदद करते है। हर इंसान को हफ्ते मे कम से कम चार दिन तीस मिनट तक इनमे से किसी न किसी exercise को जरूर करना चाहिए।
Time management – आप अपने time कैसे spend करते है वह आपकी लाइफ की quality को निंर्धारित करता है। time management करना सीखने से इंसान tension मुक्त रहता है। time management का प्रमुख नियम यह है की आप जिन कामो को importance देते है उन्हे सही समय पर निपटाए। काम को टालने की आदत से बचें। अपने पास उतना ही काम लें, जितना कि आप आसानी से कर सकते है।
मन में कुछ मत रखिए; अगर आपको कोई बात tension या stress दे रही हो, तो उसे अपने मन मे मत दबाये। महान मनोचिकित्सक Sigmund Freud के अनुसार तकलीफ़ों को मन मे दबाने से future मे कई तरह की खतरनाक मानसिक बीमारिया हो सकती है , अपनी tension अपने किसी निकट मित्र या माता, पिता, भाई , बहन पति या पत्नी को जरूर बताये। इस चर्चा से ही आपका आधे से ज्यादा तनाव (stress) और tension दूर हो जाता है।
अपने गुस्से को control मे रखे; क्या आपको बात बात पर गुस्सा आता है? छोटी-छोटी बातों पर उलझ जाते है? Tension और stress का एक कारण ज्यादा गुस्सा आना भी है। छोटी-छोटी बातों पर अगर आपको गुस्सा आता है या फिर एक बार गुस्सा आ जाए तो फिर खुद को शांत करना आपके control में नहीं होता? अगर आप अपने गुस्से पर control नहीं कर पाते तो आप इन तरीको को आजमा सकते है।
- बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाए तो हमारे दिमाग को कुछ नहीं सूझता। अगर ऐसा हो तो सबसे पहले दिमाग को shutdown कर ले यानी सब कुछ सोचना बंद कर दें। गुस्से मे दूसरों की किसी भी बात पर ध्यान न दें आपका मन धीरे धीरे शांत हो जाएगा।
- किसी भी बात पर गुस्सा करने से पहले ये सोचें कि मुद्दा क्या था, किसकी गलती थी। इससे यह फायदा होगा कि आपको पता चल जाएगा की गलती कही आपकी तो नहीं थी।
- बदला लेने की प्रवृति छोड़ दें।
कुछ समय अकेले बिताएँ; stress और tension का प्रमुख कारण मन की अशांति है। आप कुछ time अकेले मे बताये। शांति से अकेले मे लेट भी सकते है, सैर भी कर सकते है, गाने भी सुन सकते है। लेकिन अगर tension और stress ज्यादा हो जाए तो अकेले मे ज्यादा रहना खतरनाक साबित हो सकता है।
भोजन; दूध, संतरे और मेवो मे potassium की मात्रा ज्यादा होता है जो हमारे दिमाग की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है और हमे tension और stress से मुक़ाबला करने की शक्ति देते है। आलू(potato), अनाज, चावल, फलियो मे विटामिन ‘बी’ होता है जो tension से मुक़ाबला करने मे मदद करते है। गुटका, चाय , तम्बाकू, मदिरा, धूम्रपान मानसिक सेहत के लिए घातक होता है।
Hobbies; अपने पसंदीता कामो को करे। ज्यादा से ज्यादा अपनी favorite म्यूजिक सुने। इससे जीवन में रचनात्मकता आती है।
psychological benefits of music and song on your health
और अंत मे एक बात जरूर याद रखे; हमेशा आशावादी और सकरात्मक रहें। अपने लक्ष्यो मे पक्का इरादा रखें। यदि आप तनाव को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे, तो उसके आगे आप कभी हिम्मत नहीं हारेंगे और हमेशा सफलता के पायदान पर खडे होगे।
recomended articles
Tension का ग्लास – ये story आपकी life बदल सकती है
tips of management of examination anxiety in Hindi
यदि आप psychology, motivation, inspiration और stories से संबंधित कोई लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे.
Stress KO kam karne ke liye satisfaction ka hona bhi jaruri he.
Nice tips to cope up with stress
I am new to this site
I am in tension from the last 8 months that what will I do next I have been looted for all my money nothing left with me
Tell me the way out
I think of all above things daily
Ashish please express your problem in detail . You can also contact to our free online counseling service.
Thangs Jyoti hamesha khush rahiye life ek bar hi milti h so live ur life.
Thanku so much this story is a benyfit then I trust think it story so nice so same kandisaon ia my life
This tips really beneficial
Nice Work
very usefull information
Tension aur stress ki khani bahut bahut behtarin lgi…………..thanks
It,s Very nice & Very- Very- good
nice article… 🙂
Comment Text*h hello Sir I am student of 1st year btech .sir I feel very difficult to complete their course because I have problem in English language to understand book as I passed 12th in hindi medium so I feel very tension and always face headache . please help me.sir , please
Seriously it’s such a very good idea for reduced tension and anixity thankyou soo for your beautiful idea…???
May be it is useful sir .