फर्श से अर्श तक – achievements story of bollywood superstars

फर्श से अर्श तक – achievements story of bollywood superstars in hindi

हर सिक्के के दो पहलु होते है लेकिन अक्सर हम सिक्के के एक ही पहलु को देख पाते है.  आज हम आपके साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे लोगो के सफ़र के सफ़र के बारे में बताने जा रहे है  जिन्होंने  कड़ी मेहनत,  लगन और संघर्ष के साथ अपनी जिन्दगी की शुरुआत की और सफलता की सीढ़ी पर पहला कदम रखा. वे लगातार कड़ी मेहनत करते रहे और success (सफलता)के मुकाम तक पहुँच गए

अक्षय कुमार

शुरुआत – बैंकाक के होटल में वेटर

उपलब्धि (achievements) – पद्म श्री अवार्ड हासिल करने वाले अक्षय कुमार अब हर फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ रूपए लेते है.

 

अमिताभ बच्चन

शुरुआत – अपनी आवाज़ के कारण all इंडिया रेडियो में नौकरी नहीं मिली और स्ट्रगल के दौर में पैसे के तंगी की वजह से मरीन ड्राइव की बैंच पर कई रातो तक सोये.

उपलब्धि (achievements)  – सदी के महानायक और अपनी आवाज़ के लिए फेमस

 

अरशद वारसी

शुरुआत – मुंबई की बसों में लिपिस्टिक और नेल्पोलिश बेचा करते थे.

उपलब्धि (achievements) – बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेता जो कई हिट फिल्मे दे चुके है. आज करोड़पति है.

 

देव आनंद

शुरुआत – 85 रुपए महीने की नौकरी की.

उपलब्धि (achievements) – बॉलीवुड के ever green एक्टर के रूप में इन्हें याद किया जाता है.

 

धर्मेश येलेनड़े

शुरुआत   – बड़ोदा की एक प्राइवेट कंपनी में चपरासी का काम किया करते थे.

उपलब्धि (achievements) – बॉलीवुड के बेस्ट डांसर का तमगा हासिल कर लिया है.

 

बोमन ईरानी

शुरुआत – मुंबई के ताज होटल में वेटर का काम किया करते थे.

उपलब्धि (achievements) – प्रसिद्ध अभिनेता जो फिल्म फेयर और IIFA अवार्ड हासिल कर चुके है.

 

इरफ़ान खान

शुरुआत – फिल्म देखने तक के लिए पैसे नहीं थे.

उपलब्धि (achievements) – अपनी एक्टिंग से दुनिया भर में सुर्खिया बटोरी.

 

जॉनी लीवर

 

शुरुआत – पैसो की तंगी की वजह से पढाई बीच में छोड़ कर बसों में पेन बेचा.

उपलब्धि (achievements)– 4 बार बेस्ट कॉमेडियन के ख़िताब जीता.

 

मनोज कुमार

शुरुआत – 11 रुपए में बॉलीवुड में भूतो की कहानियां लिखा करते थे.

उपलब्धि (achievements) – पद्म श्री, नेशनल अवार्ड, दादा साहेब फाल्के अवार्ड, और 7 फिल्म फेयर अवार्ड विनर.

 

महमूद

शुरुआत – ड्राईवर और कसाई का काम करते थे.

उपलब्धि (achievements) – best comedian के लिए 4 बार फिल्म फेयर अवार्ड जीता.

 

नवाजुदीन सिद्की

शुरुआत – दिल्ली में चोकीदार का काम किया करते थे.

उपलब्धि  – नेशनल अवार्ड विनर जो कई hit movies में काम कर चुके है.

 

रजनीकांत

शुरुआत – कुली, बढई और बस कंडक्टर का काम किया.

उपलब्धि  – हिंदी फिल्मो में जाना माना नाम. साउथ में इन्हें भगवान की तरह पूजते है.

 

संजय मिश्रा

शुरुआत – गुजर बसर करने के लिए आमलेट बेचा करते थे.

उपलब्धि– फिल्म फेयर अवार्ड जीता और बॉलीवुड में शानदार एक्टर के रूप में खुद को कायम किया.

 

सुनील दत्त

शुरुआत  – पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बटवारे के बाद भारत आये. फूटपाथ पर सोये और मुंबई में बसों में काम किया करते थे.

उपलब्धि – पद्म श्री से सम्मानित, २ फिम फेयर और एक नेशनल अवार्ड विनर.

 

इनके जीवन हम प्रेरणा के रूप में ले सकते है जो बताता है की  असफलताएं, कष्ट और मेहनत ही सफलता की मंजिल तक पहुंचने का रास्ता हैं. read more

 


निवेदन ; अगर आपको  यह  आर्टिक्ल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा  और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।


related articles

Best motivational dialogues of bollywood movies in Hindi

मांझी के 5 डायलॉग – best motivational article for all students in hindi

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

4 Comments

  1. Mohan Lal 29/05/2016
  2. whats knowledge 03/06/2016
  3. yathartha 01/12/2016

Leave a Reply