तीन motivational books जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकती है

दोस्तों हम इस लेख में आपके साथ तीन ऐसी प्रमुख motivational books के बारे में बात करना चाहते है जो आपके जीवन को एक नयी दिशा प्रदान कर सकती है. अगर आप पढ़ने के शौक़ीन है तो आप इन motivational books को  पढ़ सकते है. ये किताबे प्रमुख motivational speakers के द्वारा लिखी गयी है. इनकी किताबो में लिखी गयी बाते आपको काफी प्रेरित करेंगी. ये ऐसी किताबे है जो आपको अपनी खुद की साहयता करने में मदद करेगी और आपके विचारो और सोचने के तरीके को प्रभावित करेगी.

 

three motivational books

 

napoleon hill (नपोलियन हिल) – think and grow rich (सोचिये और आमिर बनिए)

इस किताब में नपोलियन हिल ने उन तरीको  के बारे में बताया है जो आपको अपने लक्ष्यो को प्राप्त करने में साहयता करेंगे. ये तरीके आपके आर्थिक लक्ष्यो को प्राप्त करने में बहुत लाभदायक सिद्ध हो सकते है.

 

rhonda byrne – the secret (रहस्य)

ये किताब आकर्षण के सिधांत पर आधारित है. और इसी सिधांत के सहारे आप कामयाबियो को कैसे प्राप्त कर सकते है इसी के बारे में इस किताब में जिक्र किया गया है.

 

 

shiv kheda (शिव खेड़ा) – you can win (जीत आपकी)

ये किताब भारत के प्रसिद्ध motivational speaker शिव खेड़ा की है. सफलता की चाहत रखने वालो को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए. इस किताब में कामयाबी पाने के लिए attitude, motivation, self belief और goals के महत्व का जिक्र किया गया है.

दोस्तों अगर आप भी किसी किताब के बारे में हमें बताना चाहते है तो आप अपने विचार हमारे साथ कमेंट्स के जरिये शेयर कर सकते है.

मोटिवेशनल  बाते

सिधु के सकारात्मक विचार

चाणक्य के विचार जो दे सकते है आपको एक नई दिशा

युवाओ के प्रेरणादायक स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार

 

यदि आप psychology, motivation, inspiration और stories से संबंधित कोई लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे.


निवेदन ; कृपया इस लेख को शेयर कीजिये और COMMENTS करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. आपके COMMENTS हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे.  हमारे आने वाले ARTICLES को पाने के लिए नीचे फ्री मे SUBSCRIBE करे।


note: NOTE:We try hard for accuracy and correctness. please tell us If you see something that doesn’t look correct or you have any objection.

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. Shahrukh shah 27/07/2017

Leave a Reply