Top 10 4G mobile phones under 10,000 – jio sim supporting

4G फ़ोन (4G Mobile) की रसे में कौन सबसे आगे और कौन पीछे चल रहा है. ये तो हम नही बता सकते लेकिन ये जरुर बता सकते है की आप को कौन सा फ़ोन (4G Mobile) खरीदना चाहिए. 10000 रूपये में 4G के साथ कौन सी कंपनी बेस्ट फीचर्स दे रही है? और सबसे बड़ी बात किस फ़ोन (4G Mobile) में आप रिलायंस की जिओ सिम यूज़ कर पाएंगे?

Reliance jio sim  के बारे में हम अपने पिछले आर्टिकल्स में बता चुके है. हम ये भी बता चुके है की जिओ सिम किस किस फ़ोन में सपोर्ट करेगी और इसे कैसे खरीदा जाये.

जानिए किस किस फ़ोन में सपोर्ट करेगी Reliance Gio sim

best 4G mobile phones under 10000

 

SAMSUNG Galaxy On7

10000 रूपये तक 4G फ़ोन (4G Mobile) की लिस्ट में सबसे पहले SAMSUNG Galaxy On7 आता है . ये फोन 1.5 GB RAM | 8 GB ROM | Expandable Upto 128 GB, 5.5 inch HD Display, 13MP Primary Camera | 5MP Front, 3000 mAh Li-Ion Battery के फीचर्स के साथ आता आपको ये मोबाइल 9,690 में flipkart पर मिल जाएगा. इस फ़ोन की लुक बेशक सैमसंग के बाकि फ़ोन की तरह ही है लेकिन इसका बेक कवर लैदर लुक का है 4G फ़ोन में लोगो की पहली पसंद आज भी सैमसंग है

Buy Samsung On7 Pro (Gold) from Amazon

 

Redmi 3S Prime

3 GB RAM , 32 GB ROM , Expandable Upto 128 GB, 5 inch HD Display, 13MP Primary Camera , 5MP Front, 4100 mAh Li-Ion Polymer Battery, Android Marshmallow or Finger Print Lock के साथ Redmi 3S Prime भी 4G फ़ोन की लिस्ट में शामिल है इस फ़ोन के कलर इस फ़ोन को प्रीमियम लुक देते है. 9000 रूपये में मिलने वाला ये स्मार्ट फ़ोन केवल flipkart पर उपलब्ध है और इस फ़ोन को आपके हाथो में लेने लिए आपको थोडा इंतज़ार करना पड़ सकता है. ख़ुशी की खबर ये है की ये ये मोबाइल FLIPKART पर 17 OCTOBER 2016 को दोपहर 12 बजे से बिकेगा. अगर आपको ये मोबाइल लेना है तो आप आधे घंटे पहले ही FLIPKART की SITE पर जाकर PROCEED TO CHECKOUT कर ले और इसकी बिक्री शुरू होते है PAYMENT कर दे. वरना ये अवसर आपके हाथ से निकल सकता है.

 

 

क्या आप 5000 से कम में 4g volte mobile खरीदना चाहते है, reliance jio preview offer के साथ, तो ये mobile आपकी best choice हो सकता है

offer – Buy YU Yunique (8GB, Black) from Snapdeal in 4777

 

Redmi Note 3 ( 16 GB)

मोबाइल उद्योग में धूम मचाने वाली कंपनी शिओमी का Redmi Note 3 (16 GB) फ़ोन को हमने no. 4 पर रखा है. इस फोने में क्या खास है ये बात इस Mobile Phone  की सेल बताती है जो 4 महीनो से flipkart पर उपलब्ध है पर इसे लेने के लिए आपको हफ्तों का इंतज़ार करना पड़ेगा. ये फ़ोन 2 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 32 GB, 5.5 inch Full HD Display, 16MP Primary Camera | 5MP Front, 4050 mAh Li-Polymer Battery Battery, Android Lollipo or finger Print Lock के साथ आपको 10000 रूपये में flipkart पर मिल जाएगा और अगर आप 12000 रूपए खर्च कर सकते है तो यही फ़ोन आपको 32 GB इंटरनल मेमोरी के साथ मिल सकता है.

Buy Redmi Note3 (16GB) from Snapdeal

 

Lenovo Vibe K5 Plus

लेनोवो का Vibe K5 Plus  8000 रूपये में आपको flipkart पर मिल जाएगा. 10 thousand रेंज में ये पहला फोन है जो full hd स्क्रीन आपको देता है और साथ ही 3GB RAM | 16 GB ROM, Expandable Upto 128 GB, 5 inch Full HD Display, 13MP Primary Camera | 5MP Front, 2750 mAh Li-Ion Polymer Battery, Android Lollipop भी आपको इस फ़ोन में मिलता है .दिखने में ये बहुत ही प्रीमियम लुक का है और फ़ोन का वजन 142 ग्राम है जिससे पता नही चलता आपने फ़ोन हाथ में पकड़ा भी है या नही.

Buy Lenovo Vibe K5 (Gold, 16GB) From Amazon

 

swipe elite plus

2GB RAM | 16  GB ROM | EXPANDABLE UPTO 64 GB, 5 INCH FULL HD DISPLAY | 13 MP PRIMARY AND 8 MP FRONT CAMERA, 1.5 GHZ Qualcomm Snapdragon 615 64-bit Quadcore processor. 6999 के affordable price पर ये स्मार्टफोन आपको FLIPKART पर मिलेगा.

BUY FROM HERE

 

limited offer hurry, buy yu yuphoria real price 7749, dealing price rs 4749 , price drop – 3000. 5 inch, android v5.1.1,

  • 1.2GHz Qualcomm Snapdragon 410 64-bit Chipset-MSM 8916 quad core processor, Adreno 306 GPU, 2GB RAM, 16GB internal memory expandable up to 32GB and dual SIM (micro+micro) dual-standby (4G+4G)
  • 2230mAH lithium-ion battery – buy from here

 

Asus Zenfone Max (16GB)

asus 8999 में आपको देता है 5000 mAh की बैटरी के साथ 2 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 64 GB, 5.5 inch HD Display, 13MP Primary Camera | 5MP Front, Android Lollipop. ये फ़ोन भी 4G है जिसमे आप जिओ सिम आराम से चला सकते है. इस Mobile Phone का वजन बैटरी के साथ 202 ग्राम है जो थोडा भारी लगता है लेकिन इतने बड़े बैटरी बैकअप के साथ ज्यादा फील नही होता.

 

Micromax Canvas Evok 3 GB RAM

16 GB ROM के साथ आने वाला Micromax Canvas Evok 10k की रेंज में Micromax का बेस्ट प्रोडक्ट है. 4G Mobile की रेस में  इस फ़ोन ने Micromax के वजूद को मार्किट से ख़त्म नही होने दिया है. ये फ़ोन 3 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 64 GB, 5.5 inch HD Display, 13MP Primary Camera | 5MP Front, 3000 mAh Li-Polymer Battery, Android Lollipop के साथ आपको flipkart पर 8500 पर मिला जाएगा.

 

LeEco Le 1s 

इसी साल भारत आयी कंपनी Letv अपने भी 4G Mobile  की रसे में शामिल है 9,999 रूपये में 3 GB RAM | 32 GB ROM, 5.5 inch Full HD Display, 13MP Primar Camera | 5MP Front, 3000 mAh Li-Ion Polymer Battery, Android Lollipop के साथ आता है. इस फ़ोन में Quick Charge फीचर भी है जिससे ये फ़ोन दुसरे फ़ोन से जल्दी चार्ज हो जाता है LeEco Le 1s Eco आपको सिर्फ flipkart पर मिलेगा.

Buy LeEco Le 1s Eco (Gold, 32 GB) Le X509 from amazon

 

Related Articles 

TOP 4G VOLTE MOBILES UNDER 5000 – JIO SIM SUPPORTING

Top 10 mobile phones under Rs 10,000 in india 2016

REFURBISHED SMARTPHONES खरीदे या नहीं

जानिए jio SIM के बारे में A to Z – कैसे प्राप्त करे jio SIM

क्या आपके smartphone में Volte है

जानिए कैसे बनाये अपने Android Smartphone को और भी स्मार्ट

 


निवेदन ; कृपया इस post को अपने मित्रो के साथ भी शेयर कीजिये और COMMENTS करके बताये की आपको यह post कैसा लगा . आपके COMMENTS हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे. हमारे आने वाले ARTICLES को पाने के लिए नीचे फ्री मे SUBSCRIBE करे।


 

यदि आप भी कोई लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे.

 

NOTE:We try hard for accuracy and correctness. please tell us If you see something that doesn’t look correct or you have any objection.

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply