दोस्तो यहा हम आपके सामने एक ऐसी कहानी (clever sparrow story) शेयर करने जा रहे है जो हमे सिखाती है की सफलता के लिए व्यक्ति की कमजोरी, गरीबी मायने नहीं रखती अगर वह चतुरता और समझदारी दिखाये तो बड़े-बड़ो को मात दे सकता है. यह कहानी इसी सीख पर आधारित है जिसमे एक चिड़िया गरुड़ को अपनी चतुरता से दौड़ मे हरा देती है.
एक दिन की बात है एक चिड़िया आकाश मे अपनी उड़ान भर रही होती है। रास्ते मे उसे गरुड़ मिल जाता है। गरुड़ चिड़िया को खाने को दौड़ता है। चिड़िया उससे अपनी जान कि भीख मांगती है। लेकिन गरुड़ उस पर रहम करने को तैयार नहीं होता तब चिड़िया उसे बताती है कि मेरे छोटे छोटे बच्चे है और उनके लालन पालन के लिए मेरा जीवित रहना जरूरी है। तब गरुड़ चिड़िया के सामने एक शर्त रख देता है कि मेरे साथ दौड़ लगाओ और अगर तुमने मुझे हरा दिया तो मै तुम्हारी जान बख्श दूंगा और तुम्हें यहा से जाने दूंगा. गरुड़ इस बात को जानता था कि चिड़िया का उसे दौड़ मे हराना असंभव है और इसलिए उसके सामने इतनी कठिन शर्त रख देता है। चिड़िया के पास इस दौड़ के लिए हाँ करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचता लेकिन चिड़िया को इस बात का अंदाज़ा था कि गरुड़ को दौड़ मे हराना नामुमकिन है लेकिन फिर भी वह इस दौड़ के लिए हाँ कर देती है लेकिन चिड़िया गरुड़ को कहती है कि जब तक ये दौड़ खत्म नहीं होती वह उसे नहीं मारेगा। गरुड़ इस बात पर राजी हो जाता है। दौड़ शुरू होती है चिड़िया फट से जाकर गरुड़ के सिर पर बैठ जाती है और जैसे ही गरुड़ दौड़ के आखिरी स्थान पर पहुचता है चिड़िया फट से उड़ कर लाइन के पार पहुँच जाती है और जीत जाती है। गरुड़ उसकी चतुरता से प्रसन्न हो जाता है और उसकी जान भख्श देता है। चिड़िया फट से वहाँ से उड़ जाती है और अपने रास्ते चल देती है।
clever sparrow story से सीख
कठिन परिस्थितियो मे हालातो पर रोना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी और चतुरता के साथ मुसीबत का सामना करना चाहिए। विरोधी या कार्य आपकी क्षमता से ज्यादा मजबूत हो तो इसका मतलब यह नहीं कि आप पहले से ही हार मान कर बैठ जाये बल्कि समझदारी और धैर्य से बैठ कर समस्या का समाधान ढूँढना चाहिए। अपने ऊपर विश्वास रखना चाहिए कि हम किसी भी हालत मे जीत सकते है।
अगर आपको ये clever sparrow story पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। आगे के लेख प्राप्त करने के लिए हमे subscribe करे। subscription is free of cost so please subscribe us and like our fb page।
recommended story
बुलंद होसलों की कहानी- best motivational story in hindi
तूफान से मंजिल तक – how to achieve Goals in hindi
कौन पहुँचा रहा है आपकी तरक्की मे बाधा – a life changing story
Very interesting story.mujhe padhkar bahut hi achha laga..I want to read this type of story forwhich ican acheive lknowledge
Good and useful story