पुराने 500 रूपये के नोट को पुरे भारत में बंद हुए काफी समय हो चूका है और अब नए 500 rupee के नोट लगभग सभी के पास आ गए है. लेकिन जैसा हमने पिछले अपने पोस्ट में बताया की नय नोटों का मतलब यह नहीं है की आप ठगे नहीं जा सकते. आपकी सटीक जानकारी का आभाव कई ठग अब भी उठा रहे है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की नए और पुराने 500 rupee के नोटों में क्या फर्क है ये और नए 500 के नोट में क्या नए फीचर डाले गए है.
How to identify fake notes of 500 rupee in hindi – क्या है 500 के नोट की सही पहचान
नए 500 rupee के नोट और पुराने 500 के नोट में size, कलर, लोकेशन, थीम को लेकर एक बड़ा अंतर है जैसे साइज़ पहले से छोटा हो गया है और color ग्रे हो गया है. साथ ही नोट के पीछे साइड लाल किले की फोटो है. तो आईये बारीकी से जानते है की कैसे नया नोट पुराने नोट से अलग है और कैसे पहचान करे की यह असली है या नकली
ऊपर दी गई 500 रूपये के नोट की फोटो को ध्यान से देखे. उसमे 1 से लेकर 17 तक के नंबर लिखे होंगे और हर नंबर के ठीक सामने एक निशान होगा जिसकी मदद से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे की असली नोट की पहचान क्या है. ये सभी चिन्ह RBI के निर्देशानुसार बताये गए है…
1 – Note के 1 number निशान की और देखिये . watermark में 500 लिखा होना, नोट को सामने रखने पर ये नही दिखेगा लेकिन अगर आप नोट को थोड़ी रौशनी में ले जा का देखेंगे तो हे ये जरुर दिखेगा
2 – Note के 2 number निशान की और देखिये. यहाँ पर भी 500 लिखा गया है अगर आप उसे 45 डिग्री के angle से देखते है तो हे ये आपको दिखाई देगा
3 – Note के 3 number निशान की और देखिये. यहाँ हिंदी यानि देवनागरी भाषा में ५०० लिखा होगा.
4 – Note के 4 number निशान की और देखिये . सेंटर में महात्मा गाँधी की फोटो दिखाई देगी. पहले ये फोटो नोट के लेफ्ट हैण्ड साइड यानि बायीं ओर होती थी
5 – Note के 5 number निशान की और देखिये. ये एक बहुत बड़ी पहचान है जो पुराने 500 और 1000 के नोट में भी थी, ये एक चाँदी की एक तार होती है जिस पर “भारत, RBI, और 500 ” लिखा होता है और ये पहचान नकली नोट पर आपको देखने को नही मिलेगी
6 – Note के 6 number निशान की और देखिये, इसमें एक स्टेटमेंट है जो हर नोट पर होती है और जिसके निचे तत्कालीन गवेर्नर के हस्ताक्षर होते है. अभी RBI के governor Urjit Patel है.
7 – Note के 7 number निशान की और देखिये. यहाँ पर आपको watermark में 500 लिखा हुआ दिखाई देगा.
8 – नोट के 8 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ जो नोट के नंबर है 2000 के नोट की तरह ही उनका साइज़ भी लेफ्ट से राईट की ओर बड़ा होता जाएगा
9 – नोट के 9 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर जो 500 लिखा है वो 2 रंगों से लिखा है यानि सामने से देखने पर वो हरा होगा और 45 डिग्री के एंगल से देखने पर वो नीला दिखाई देगा
10 – नोट के 10 नंबर निशान की और देखिये. right hand side पर अशोका स्तम्भ को रखा गया है. जो की थोडा उभरा हुआ है यानि उसे छु कर देखा जा सकता है
11 – नोट के 11 नंबर निशान की और देखिये. अशोका स्तम्भ के ठीक उपर एक गोले में 500 लिखा है और इसे भी हम छू कर महसूस कर सकते है
12 – नोट के 12 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर 500 के नोट के 5 लाइन दी गई है जो नोट के दोनों तरफ होंगी और ये भी उभरी हुई है जिसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते है..
13 – नोट के 13 नंबर निशान की और देखिये. नोट के पिछली साइड पर नोट के प्रिंट होने का सन लिखा है.
14 – नोट के 14 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ एक कदम स्वछता की ओर के साथ स्वच्छ भारत अभियान का logo भी बना हुआ है
15 – नोट के 15 नंबर निशान की और देखिये. यहाँ पर 15 अलग अलग भारतीय भाषाओ में “पांच सौ रूपये” लिखा गया है
16 – नोट के 14 नंबर निशान की और देखिये . नोट के पीछे एक बड़े हिस्से में लाल किला की फोटो लगी है
17 – नोट के 14 नंबर निशान की और देखिये. अंत में लेफ्ट हैण्ड साइड में जो 500 रूपये लिखा है वो देवनागरी भाषा में लिखा गया है
यह 17 अंतर हर तरह से असली 500 rupee के नोट और नकली 500 rupee के नोट को अलग करते है. आशा करते है की यह जानकारी आपके लिए लाभदायक साबित हो. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर बताये. साथ ही यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे आने वाले आर्टिकल को अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब करे और हमारा फेसबुक पेज लाइक करे.
you may also like
यह है असली 2000 के नोट की सही पहेचान identify fake notes of 2000
जानिए कैसे करे डिजीलाकर का इस्तेमाल – DigiLocker in hindi
Paytm करो – जानिए कैसे करे Paytm से रिचार्ज, bill और पैसो की लेनदेन
जानिए मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से जुडी ये जरुरी बाते
Kya 500 rupees ke not chote bade ho sakate hai. Please bataye sir