कैसे हटाये फ़ोन का लॉक how to unlock android phone lock in hindi

अपने फ़ोन में Lock लगाना उतना ही जरुरी है जितना किसी अलमारी में Lock लगाना हो. कोई pattern lock लगता है तो कोई pin lock. आज लगभग सभी लोगो के फ़ोन में लॉक लगा होता है क्योंकि हमारी जरुरी फाइल्स हमारे फ़ोन में बंद है जो हम हर किसी के साथ शेयर नही करना चाहते. कई बार जाने अनजाने में हम लॉक कोड भूल जाते है या फिर कई बार हम फ़ोन में गलत लॉक लगा कर बार बार फ़ोन को खोलने की कोशिश करते है तो ऐसे में फ़ोन पूरी तरह से लॉक हो जाता है और हमारी ईमेल आई डी और उसका पासवर्ड मागता है. लेकिन कई लोग अपनी ईमेल आई डी भी भूल चुके होते है ऐसे में हमारा फ़ोन एक सर दर्द बन जाता है

ऐसे में हम फ़ोन को कंपनी के पास ले जाते है या फिर लोकल स्टोर पर जा कर उस फ़ोन के लॉक को खुलवाने के लिए 200 से 300 रूपये खर्च करते है जबकि वो लॉक हम खुद इन्टरनेट की मदद से 5 मिनट में खोल सकते है वो कैसे:-

 

how to unlock android phone lock in hindi – कैसे हटाये फ़ोन का लॉक और बचाए 200 से 300 रूपये

 

step 1; अपने फ़ोन को recovery मोड पर ले जाए, इसके लिए गूगल पर सर्च करे “how to enter recovery mode on my phone”   यहाँ पर “my phone की जगह अपने फ़ोन का नाम और मॉडल नंबर लिखे जैसे हमे red mi note4 के recovery मोड में जाना है तो हम गूगल पर search करेंगे “how to enter recovery mode on red mi note4”  .

हर एक फ़ोन के recovery मोड में enter करने का तरीका अलग होता है जो हमे गूगल पर search करना पड़ेगा

 

step 2: अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर दे. गूगल पर बताये गए कोई दो या तीन बटन को कुछ देर तक दबा कर रखे. हर एक फ़ोन के recovery मोड में enter करने का तरीका अलग अलग होता है जो हमे गूगल पर search करना पड़ेगा.

 

step 3: फ़ोन के recovery मोड में जाने के बाद काफी सारे आप्शन आ जाते है उसमे से “Factory data reset” पर जा कर OK करे.

 

step 4. Factory data reset करने के बाद फ़ोन कुछ सेकंड बाद फ़ोन वापिस recovery मोड पर आ जाएगा और फिर फ़ोन को “Reboot” कर दे.

 

step 5: “Reboot” करने के बाद फ़ोन ऑन हो जाएगा और उसका लॉक भी खुला हुआ मिलेगा. और फ़ोन उसी कंडीशन में आ जायेगा जब आपने नया ख़रीदा था.

 

नोट: यहाँ कुछ बाते ध्यान देने वाली है

 

  • हर एक फ़ोन के recovery मोड में जाने का तरीका अलग है जो गूगल पर दिया हुआ है.

 

  • recovery मोड में फ़ोन की टच काम नही करती, सारे काम फिजिकल बटन से हे करने होते है.

 

  • recovery मोड पर जाने से पहले फ़ोन को ऑफ़ कर दे.

 

  • फ़ोन की सारी इंटरनल मेमोरी डिलीट हो जाएगी और फ़ोन का सॉफ्टवेर नया हो जाएगा.

 

  • ये मेथड किसी भी गूगल एंड्राइड फ़ोन में लागु हो जाएगा.

 

  • इसका इस्तेमाल करते टाइम थोड़ी सावधानी बरते.

 

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें जरुर बताये. हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें follow करे और हमारा फेसबुक पेज like करे. अगर आपका कोई सवाल हो तो कृपया comment करे.

 

You may also like

जानिए कैसे बचाए अपने स्मार्टफ़ोन को virus से

ज्यादा जियो सिम का इस्तेमाल कही कर न दे आपका पुराना फ़ोन नंबर बन्द

जानिए मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल से जुडी ये जरुरी बाते

कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के टिप्स tips to increase computer speed in hindi

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply