champone c1 smartphone की flashsale 18 नवंबर 2016 को होने जा रही है और आप इस मोबाइल को जिसकी कीमत 7999 रूपय है को केवल 501 रूपय में खरीद सकते है. कंपनी का कहना है की वे अपने स्मार्टफोन के प्रमोशन के लिए फ़्लैश सेल लेकर आये है. आपको फ़्लैश सेल के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर registration कराना होगा. इसके बाद ही आप फ़्लैश सेल में भाग ले सकेंगे. champone c1 smartphone की अगर specifications की बात करे तो ये स्मार्टफोन 1.3GHz, Quad-core प्रोसेसर, 5 inch HD IPS डिस्प्ले, 2 GB रैम+16 GB रोम, 8MP+5MP कैमरा, fingerprint sensor (फिंगरप्रिंट सेंसर) के साथ आता है. हमने अपने पिछले पोस्ट में आपको vobizen mobile के बारे में बताया था जो की थोड़े दिन पहले कंपनी की वेबसाइट पर केवल 499 रूपए में अच्छे features के साथ उपलब्ध था और champone c1 smartphone भी आपको बहुत कम कीमत पर अच्छे specifications पर मोबाइल देने की बात कर रहा है.
how to buy champone c1 smartphone in hindi
कैसे कराये फ़्लैश सेल के लिए अपना रजिस्टरेशन (registration)
कंपनी की वेबसाइट http://champ1india.com/ पर जाए
Champ 1 clean master application को 51 रूपय में खरीदना जरूरी रखा गया है, तभी आप फ़्लैश सेल में भाग ले सकेंगे. इसके लिए Champ 1 clean master application के आगे बने buy now लिंक पर क्लिक करे.
Champ 1 clean master app registeration का फॉर्म आएगा. इसमें अपनी details भरे, order confirm करे और payment करे. आपको लाइसेंस की (license key) मिलेगी जिसे आप फ़्लैश सेल के वक्त इस्तेमाल करेंगे.
full specification of champone c1
note
Network: 4G LTE
Frequency: 850/900/1800/1900/2100
Platform: MT6735 Quad-core (1.3GHz)
Operating System:Android 5.1
Display: 5.0″ HD(1280*720) IPS Display
SIM/UIM: Dual Sim
Camera: 8.0 MP Back/ 5.0 MP Front
RAM: 2 GB RAM
Internal Storage 16 GB
Color : White, Silver & Gold
Audio Jack: 3.5 MM
USB Port: MicroUSB
Battery Type: LiPo 2500 mAh
Charger: 5V/2A Quick Charge
Accessories: Charger, Data Cable, Earphone
नोट
champone c1 smartphone को खरीदने के लिए cash on delivery का option रखा गया है.
फ़्लैश सेल के लिए मिलने वाले हैंडसेटस (handsets) की संख्या सिमित है.
केवल registered users ही फ़्लैश सेल के लिए eligible होंगे.
फ़्लैश सेल में भाग लेने के लिए Champ 1 clean master app को खरीदना जरूरी होगा.
Champ 1 clean master app को खरीद लेना ही इस बात की गारंटी नहीं है की आपको यह स्मार्टफोन 501 रूपए में मिल ही जाएगा.
फ़्लैश सेल की date कंपनी की वेबसाइट पर 18 नवम्बर बताई जा रही है.
flash sale open 18 November 2016 from 11:00 AM onwards.
vobizen मोबाइल और champone c1 smartphone दोनों ही मोबाइल बाजार में नए है और बहुत ही अच्छे features के साथ बहुत ही कम कीमत पर बेचने की बात कर रहे है. क्या ये (स्कैम) scam या फेक (fake) है. क्या ये कम कीमत पर उपभोक्ताओ को मोबाइल उपलब्ध करायेंगे. इसका जवाब अभी नहीं दिया जा सकता और आने वाले दिनों में ही इसके बारे में पता लगेगा. इसलिए हम यही कहेंगे की ये लेने से पहले अपने दिमाग और विवेक का सहारा ले. यदि आप इससे संबंधित कोई विचार रखना चाहते है तो अपने comments के माध्यम से हमें जरूर बताये.
related articles
TOP 4G VOLTE MOBILES UNDER 5000 – JIO SIM SUPPORTING-पढने के लिए क्लिक करे
Top 10 4G mobile phones under 10,000 – jio sim supporting-पढने के लिए क्लिक करे
Top 10 mobile phones under Rs 10,000 in india 2016-पढने के लिए क्लिक करे
home dilivery hoga kya?
dilivery …charges lagega ya free.
kitne din me dilivery hoga?
kya mobile milega
mobile odar kab se kab tak hoga..
mai cllin app par rijistar kar liya hu. ab age ky karu… halp ..
Mobile milega ki nahi fake hai ki real.
sir mobilel kab ghar par aaye ga btaye
sir mobile kab ghar aayega bteye
champone c1 mobile rs 501 me order karna he call mi +91 6375810899
Jio sim chalega