भारतीय सरकार का एक बड़ा फैसला भारतीय currency यानि नोटों का का बदलना है. कई लोगो का मानना है की ये भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अच्छा कदम है और कुछ लोग इस बात से सहमत नही है. लेकिन ये सरकार का फैसला है तो हमे इसका सम्मान करना चाहिए और जो लोग नही करना चाहते उन्हें मज़बूरी में करना पड़ेगा. खैर अब तक तो सबने 2000 rupees का Note देख ही लिया होगा. लेकिन कई लोगो को अभी भी ये नही पता की ये असली है या नकली. यानी जानकारी के आभाव में आप अब भी ठगे जा सकते है. तो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की कैसे आप असली और नकली 2000 rupees के note के बीच का अंतर पता सकते है.
how to identify fake notes of 2000 in hindi – 2000 रूपये की नोट की पहचान
पहली बार किसी भी चीज़ को हाथ में लेने से या देखने से हम नही पहचान सकते की वो असली है नकली. तो इसीलिए RBI ने इन नए नोटों पर कुछ नए निशान बनाये है ताकि लोगो को असली नकली की पहचान हो सके और इस तरह के नकली नोट न बनाये जा सके इस बात का भी पूरा ध्यान रखा गया है तो इन 17 चिन्हों से आप पहचान सकते है कि आपके हाथ में जो 2000 rupess का Note है वो असली है नकली.
ऊपर दी गई 2000 रूपये के नोट की फोटो को ध्यान से देखे. उसमे 1 से 17 तक के numbers लिखे होंगे और हर number के सामने एक निशान होगा जिसकी मदद से हम आपको असली नोट की पहचान बताएँगे.
1 – नोट के 1 number निशान की और देखिये. ये नोट का वॉटरमार्क है. असली नोट पर वाटर मार्क में 2000 लिखा होगा, नोट को सामने रखने पर ये नही दिखेगा अगर आप नोट को थोडा रौशनी में देखेंगे तो हे ये दिखेगा
2– नोट के 2 number निशान की और देखिये. यहाँ पर भी 2000 लिखा गया है अगर आप उसे 45 डिग्री के एंगल से देखते है तो हे ये आपको दिखाई देगा
3– नोट के 3 number निशान की और देखिये. इसमें हिंदी यानि देवनागरी भाषा में २००० लिखा होना
4– नोट के 4 number निशान की और देखिये. सेंटर में महात्मा गाँधी की फोटो, पहले ये फोटो नोट के लेफ्ट हैण्ड साइड होती थी
5– Note के 5 number निशान की और देखिये. यहाँ पर RBI and 2000 लिखा हुआ है.
6– Note के 6 number निशान की और देखिये . ये एक बहुत बड़ी पहचान है जो पुराने 500 और 1000 के नोट में भी थी, ये एक चाँदी की तार होती है जिस पर “भारत, RBI, और 2000” लिखा होता है और ये पहचान नकली नोट पर आपको देखने को नही मिलेगी
7– Note के 7 number निशान की और देखिये. इसमें एक स्टेटमेंट है जो हर नोट पर होता है और जिसके निचे तत्कालीन गवेर्नर के हस्ताक्षर होते है.
8– Note के 8 number निशान की और देखिये. यहाँ पर वॉटरमार्क में 2000 लिखा हुआ है
9– Note के 9 number निशान की और देखिये. यहाँ जो नोट के नंबर है वो लेफ्ट से राईट की ओर देखने पर उनका साइज़ बड़ा होता जाएगा
10– Note के 10 number निशान की और देखिये राईट हैण्ड साइड पर अशोका स्तम्भ को रखा गया है. जो की थोडा उभरा हुआ है यानि उसे छु कर देखा जा सकता है
11– Note के 11 number निशान की और देखिये. एक वॉटरमार्क से महात्मा गांधी जी की फोटो है जो की एक उभरी हुई फोटो है यानि उसे छु कर महसूस किया जा सकता है और ये नेत्रहीन लोगो के लिए भी बनाया गया है ताकि वो छु कर नोट की पहचान कर सके
12– Note के 12 number निशान की और देखिये. अशोका स्तम्भ के ठीक उपर एक बॉक्स में 2000 लिखा है और इसे भी हम छू कर महसूस कर सकते है
13– Note के 13 number निशान की और देखिये. यहाँ पर 2000 के नोट के 7 लाइन दी गई है जो नोट के दोनों तरफ होंगी और ये भी उभरी हुई है जिसे नेत्रहीन लोग भी पहचान सकते है.
14– Note के 14 number निशान की और देखिये. नोट की पिछली साइड पर सन लिखा है की वो नोट किस साल प्रिंट हुआ है
15 – Note के 15 number निशान की और देखिये. एक कदम स्वछता की और और यहाँ पर स्वच्छ भारत का लोगो भी बना हुआ है
16 – Note के 16 number निशान की और देखिये. यहा पर 15 अलग अलग भारतीय भाषाओ में 2000 रूपये लिखा गया है
17– Note के 17 number निशान की और देखिये. नोट के पीछे एक बड़े हिस्से में मंगल यान की फोटो लगी है
.
तो दोस्तों अब आप 2000 rupees के असली और नकली नोट में फर्क जान गए होंगे. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे जरुर share करे. साथ ही हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को सीधे अपने Email में पाने के लिए हमें FREE SUBSCRIBE करे और हमारे facebook page like करे.
You may also like
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल – bhim App use in hindi
करेंसी में बदलाव – क्या पढेंगे असर और अब क्या करे
ऑनलाइन लेनदेनो की सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स – SAFE ONLINE TRANSACTIONS TIPS
कैसे बुक करे रेल की टिकट – how to book railway ticket in hindi
Paytm करो – जानिए कैसे करे Paytm से रिचार्ज, bill और पैसो की लेनदेन