दोस्तों आज भी हम में से कई लोग ऐसे है जिन्हें किसी जॉब से पहले रिज्यूमे या बायोडाटा बनाने में कठिनाई महसूस होती है. और कई तो बाहर पैसे देकर अपना रिज्यूमे बनवाते है. तकनिकी रूप से एक resume या cv कैसा होना चाहिए और किन किन बातो को resume या cv में डालना है, कैसे डालना है हम ये सब बाते आपको इस लेख में बताने की कोशिश करेंगे. यानि इस लेख में हम बताएँगे की resume का format कैसा होना चाहिए. और अगर आप resume बनाना चाहते है तो हमारा एक और लेख “resume बनाने से पहले की तैयारी” जरुर पढ़ ले.
जानिए रिज्यूमे बनाने से पहले किन बातो का रखे ध्यान resume in hindi
Resume format in hindi
How to make resume or cv in hindi – रिज्यूमे फॉर्मेट
First step :
- यहा पर नाम, पता फ़ोन नंबर और ईमेल लिखे और उसके नीचे एक लाइन.
- ध्यानं रखे यहाँ पर उपर resume या और कुछ नही लिखना है वो सब understood होता है.
Second step:
यहाँ पर कई लोग career objective भी लिखते है पर अगर profile लिखा जाए तो भी ठीक होगा..
Third step :
- यहाँ पर कई लोग work experience लिखते है लेकिन हमे यहाँ पर career history लिखा है क्योंकि अगर आपका अनुभव किसी एक कंपनी में 4 साल से ज्यादा का है तो ही आपको work experience लिखना चाहिए.
- जिस कंपनी में सबसे लास्ट में काम किया है उसे सबसे पहले लिखना है.
- Tenure (कार्यकाल) में हमे Date या सन लिखने की ज्यादा जरूरत नही है और. आप उसे 2 साल, 6 महीने, 15 दिन भी लिख सकते है ये ज्यादा इफेक्टिव होता है.
- key responsibilty और Skill acquired में अपनी जिम्मेदारी और गुणों के बारे में लिखे.
जो लोग fresher है वो अपनी ट्रेनिंग या इंटर्नशिप के बारे में लिख सकते है….
Forth step:
- कोशिश करे की Education Qualification: में 4 ही बॉक्स बनाये.
- जो एग्जाम सबसे लास्ट में दिया है वो सबसे पहले लिखे.
- subjects में शोर्ट फॉर्म का उसे करे जैसे PCM/Arts आदि.
- % को हमेशा पूरा लिखे यानि पॉइंट के बाद दो अंको तक जरुर लिखे. केवल 72 न लिखे.
Fifth step:
- achievement में हमेशा ऐसी उपलब्धि लिखे जिस का आपके पास कोई प्रमाणिक सर्टिफिकेट हो.
- कोई भी 2 लिख सकते है.
- academic यानि आपने पढाई में टॉप किया हो तो वो लिख सकते है.
- social यानि कही किसी NGO से जुड़ कर कोई सोशल वर्क किया हो या किसी प्रोग्राम में voluntiar रहे हो.
- sport यानि किसी खेल में डिस्ट्रिक लेवल पर कोई सर्टिफिकेट हो.
sixth step:
- Personal details में Hobbies, Marital status, Language known, Date of Birth लिखे.
- इसके अलावा नाम, पता, फ़ोन नंबर आदि लिखने की जरूरत नही है क्योंकि वो हमने उपर लिख दिया था.
- यहाँ पर पोस्ट से सम्बंधित Hobbies लिखे.
- अपनी मात्र भाषा को पहले लिखे.
Seventh step:
- Declaration लिख दे. ये सब resume में एक जैसा होता है.
- Date और Place लिख दे.
- पर फिर 3 बार इंटर दबाने के बाद यानी तीन लाइनो का gap देकर अपना नाम लिख दे.
नोट:
- पूरा resume या cv एक ही font में हो.
- font size: नाम bold में 16, हेडिंग बोल्ट में 14 और बाकि सब कुछ 12.
- जितना simple उतना अच्छा.
- अगर resume या cv 2 या 3 पेज में आता है तो सभी पेज पर बराबर का कंटेंट होना चाहिए.
- हर जॉब के लिए नया resume बनाये.
- अगर किसी को resume ईमेल करना है तो पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ही करे.
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको रिज्यूमे या cv का format समझ आ गया होगा. अगर अब भी आपको कोई confusion लगे तो कृपया comment के माध्यम से अपना सवाल पूछे.
साथ ही यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे और हमारे आने वाले आर्टिकल की सभी जानकारी को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब करे.
You may also like
जानिए रिज्यूमे बनाने से पहले किन बातो का रखे ध्यान resume in hindi
जानिए कैसे करे करियर का सही चुनाव Career Selection
10 प्रेरणादायक किताबे जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए
जानिए कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी – best interview tips in hindi
सफलता पाने मे body language डालती है प्रभाव
pantryboy
Sir mai apko bahut thankyou deta hu.sir email per resume send kar digiye please………
Dear sir send resumes formet to my gmail id
Dear sir.. Mera 10th 2009 n 10 2 2014 nd now my gradutn 2018 m hua h.. Rsult ana baki h.. 2009-2014 k gap m mene job (hardwrk) nd competition ki tyari ki . Graduation m mene b.sc kiya h.. Ab smjh n a rha ki resume kese tyar kre..
Job
Lasariya
thanks sir jii
ARUN Kumar
Useful information
Sir send me resume my email id
My name Sandeep. Kumar i 10th b b ram high school Nagra saran and 12th Sanjay gandhi inter college ha or rajend college B A hu path 1me
bahut he accha lekh likha gaya hai bahut bahut dhanywaad