sandeep maheshwari facts in hindi – संदीप महेश्वरी फैक्ट्स

About Sandeep Maheshwari – संदीप महेश्वरी के बारे में

sandeep maheshwari

image source – photoCC BY-SA 2.0

जन्म – 28 सितम्बर, 1980

शिक्षा – किरोड़ीमल कॉलेज (university of delhi)

कंपनी – images bazaar

अवार्ड्स  

  • Creative Entrepreneur of the Year 2013 by Entrepreneur India Summit
  • One of India’s Most Promising Entrepreneurs by “Business World” magazine
  • Star Youth Achiever Award instituted by the Global Youth Marketing Forum
  • Young Creative Entrepreneur Award by the British Council, a division of the British High Commission
  • Pioneer of Tomorrow Award by the “ET Now” television channel

 

  • संदीप महेश्वरी भारत के युवा व्यवसायी (entrepreneur) और मोटीवेशनल स्पीकर  है, वे imagesbazaar.com के संस्थापक और सीईओ (CEO) है, उनकी कंपनी तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रही है, जिसमे भारतीय images का विशाल संग्रह है, उनकी कंपनी हर साल करोड़ो का कारोबार कर रही है. imagesbazaar पर भारतीय मॉडल्स की लगभग 10 लाख इमेज है और पुरे भारत में लगभग 11,500 फोटोग्राफर है. imagesbazaar के 7000 से ज्यादा खरीददार विभिन्न देशो में मौजूद है.

 

  • संदीप महेश्वरी का जन्म एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, उनके पिता का अलुमुनियम का व्यवसाय था जो अचानक ठप्प हो गया और छोटी सी उम्र में ही उनपर काफी जिम्मेदारी आ गई.

 

  • मॉडलिंग के प्रति अपने आकर्षण के कारण संदीप ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी जब वह केवल 19 वर्ष के थे.

 

  • संदीप ने किरोड़ीमल कॉलेज से BCOM करने के दौरान कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया था और फ्रीलांस फोटोग्राफी की शुरुआत की.

 

  • अपनी फोटोग्राफी में रूचि के कारण उन्होंने mash audio visuals नाम से कंपनी भी बनाई, ये कंपनी मॉडल्स के पोर्टफोलियो बनाया करती थी.

 

  • 2002 में उन्होंने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई जो छह महीने में ही बंद हो गई.

 

  • 2003 में उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, उन्होंने 10 घंटे, 45 मिनट में 120 मॉडल्स के 10,000 से ज्यादा शॉट्स लिए थे. इसे लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया था.

 

  • संदीप महेश्वरी ने एक किताब भी लिखी थी जिसका नाम था Markering Management by Sandeep Maheshwari. ये किताब 21 साल की उम्र में उन्होंने लिखी, अपने एक सेमिनार में उन्होंने बताया की जब उन्हें कोई पब्लिशर नहीं मिला तो उन्होंने खुद ये बुक पब्लिश करवाई, लेकिन उनकी ये बुक ज्यादा बिक नहीं पाई और ये कदम उनके लिए एक फेलियर साबित हुआ.

 

  • जब उन्होंने images bazaar कंपनी बनाई तब उनकी उम्र 26 साल थी.

 

  • sandeep maheshwari को लोकप्रियता उनकी व्यक्तिगत सफलताओ की वजह से नहीं बल्कि उनके द्वारा आयोजित किये जाने वाले मोटीवेशनल सेमिनारो और भाषणों (speech) से मिली है, जिन्होंने उसे देश और विदेश में लोकप्रिय बना दिया. महेश्वरी द्वारा ये सेमिनार फ्री में आयोजित किये जाते है और सबकी tagline एक ही होती है “आसान है”, इन सेमिनारो को youtube के माध्यम से जनता के साथ शेयर किया जाता है.

शालिनी दुबे युवाओ के लिए एक आदर्श

  • उनका last life changing seminar सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुआ. इसे लोगो ने बहुत पसंद किया था.

 

you can also read

जानिए अजब गजब रोचक फैक्ट्स

virat kohli facts

खाने के बारे में 10 मिथक

Interesting facts about cricket

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

2 Comments

  1. Devraj 15/09/2018
  2. VogueFeed 24/11/2018

Leave a Reply