शायद लोगो को इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नही है की आजकल train की Ticket बुक करना बहुत ही आसान हो गया है इसलिए लोग आज भी एजेंट के पास जाते है और train की एक ticket बुक करवाने के लिए एक्स्ट्रा पैसे देते है या फिर टिकेट बुक करने के लिए स्पेशल रेलवे स्टेशन जाते है और लाइन में लग कर फॉर्म भरते है. और इसके अलावा कौन सी train में सीट है, कितने बजे की ट्रेन है, या फिर ट्रेन से जुडी कई सारी जानकारी पाना मुश्किल हो जाता है,
जानकारी या तरीके के आभाव में आप में से कई लोग यह नही जानते की ये काम हमारा फ़ोन सिर्फ 10 मिनट में कर सकता है वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा पैसे दिए. तो आज हम आपको बताते है कैसे ;-
how to book railway ticket online in hindi – रेल की टिकट कैसे बुक करे
- अपने स्मार्ट फ़ोन में IRCTC की एप्प डाउनलोड करे और “train ticket” पर क्लिक करे. अब यहाँ पर लॉग इन करे. अगर IRCTC की वेबसाइट पर आपका अकाउंट नही है तो register पर क्लिक कर के अपना account बना ले.
- फिर अपनी लॉग इन आई डी और पासवर्ड डाल कर log in कर ले.
- जैसे ही आपका account log in हो जाएगा, एक नई विंडो New booking के नाम की खुल जाएगी अब यहाँ पर कहा से कहा जाना है और कब जाना है जैसी डिटेल डाले . जैसे हमे न्यू दिल्ली से अमृतसर , 17 जनवरी को जाना है और इसके बाद search पर क्लिक करे
- Search पर क्लिक करने के बाद ट्रेन की लिस्ट आ जाएगी जो आपके चुने हुए स्टेशन से आपको आपकी मंजिल तक ले जाएगी. जैसे यहाँ पर 17 जनवरी को दिल्ली से अमृतसर जाने वाली सभी गाडियों की लिस्ट आ गई और किस टाइम जाएगी ये भी लिखा है. और हमने उसमे से स्वर्ण शताब्दी को चुना.
- हम अपने रास्ते का मैप भी देख सकते है जैसे हमारी ट्रेन कौन कौन से स्टेशन पर रुकेगी. इसके लिए ट्रेन के नाम के आगे दिए गए तीन बिंदु पर क्लिक करना होगा और हमारा मैप खुल जाएगा.
- इसके बाद ट्रेन के नाम पर क्लिक करते ही कौन से वर्ग की टिकेट चाहिए और कितनी साइटस है ट्रेन मे यह पता चल जाएगा जैसे cc वर्ग में 399 सीट अभी खली है तो अब ticket बुक करने के लिए available पर क्लिक किया
- अब यहाँ पर add passenger की नयी विंडो खुली है और हमने add passenger पर क्लिक किया.
- इसके बाद जिस यात्री की टिकेट बुक करनी है उसकी डिटेल भरनी होगी जैसे नाम, उम्र, पुरुष/ स्त्री और फिर खाने की डिटेल शाखाहरी या मासाहारी और लास्ट में राष्ट्रीयता चुनने के बाद done पर क्लिक करना होगा
- इसके बाद हम देख सकते है की यहाँ पर एक यात्री जुड़ गया है और अगर हम और ज्यादा लोगो की टिकेट बुक करना चाहते है तो फिर से add passenger पर क्लिक कर के उस यात्री की डिटेल भर दे और अगर किसी बच्चे की टिकेट बुक करनी है तो add child पर क्लिक करे. और सभी यात्रियों की डिटेल्स भरने के बाद book पर क्लिक करे
- इसके बाद payment विंडो खुल जाएगा और आप देख सकते है की आपकी कुल कितने रूपये की टिकेट है और फिर निचे दिए captcha को भरे और proceed to payment पर क्लिक करे
- इसके बाद अपना पेमेंट मोड चुने जैसे क्रेडिट/डेबिट , नेट बैंकिंग, या वॉलेट जिस भी तरह पेमेंट करना चाहते है उस तरीके से पेमेंट कर दे.
पेमेंट करने के बाद टिकेट बुक हो जाएगी और PNR नंबर आपको मिल जाएगा ये PNR नंबर आपके register मोबाइल नंबर पर भी प्राप्त हो जाएगा और आपकी टिकेट आपके ईमेल पर भी आ जाएगी जिसे आप प्रिंट करवा सकते हो
ध्यान रहे ऑनलाइन टिकेट बुक करवाने पर यात्रा करते समय कोई भी एक यात्री अपना फोटो आई डी प्रूफ अपने पास जरुर रखे.
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की कैसे बिना एजेंट को पैसे दिए या फिर बिना लम्बी लाइन में लगे आप घर बैठे बैठे अपनी rail ticket बुक करा सकते है. अगर आपका कोई सवाल हो तो कृपया कमेंट के माध्यम से पूछे.
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर करे. हमारे आने वाले सभी आर्टिकल को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें निचे subscribe करे.
you may also like
Paytm करो – जानिए कैसे करे Paytm से रिचार्ज, bill और पैसो की लेनदेन
जानिए कैसे करे भीम ऐप का इस्तेमाल
जानिए कैसे करे डिजीलाकर का इस्तेमाल
ऑनलाइन लेनदेनो की सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स
Hello sir….good Mng ji,
Sir please tell about …..how many types of seats in train …in INDIA ..what is the proper knowledge about this thanks
Vijay ji indian rail me mainly 6 types ka seat layout hota he jaise First class, 2 Tier AC, 3 Tier AC, Sleeper, Ac Chair Car, Chair Car
Bast
Irctc account me mobile number कितने दिन बाद बदल सकते हैं यदि ऑलरेडी एक बार बदल लिए हैं तो
फिर दोबार कब तक बदल सकते हैं
Name of the app railway ticket booking
हमने कई बार irtct aap पर एकाउंट बनाया लेकिन पासवर्ड और conform पासवर्ड हमेशा गलत बताता है क्यों
सभी details sahi bharne ke baad bhi
Thanku so much sir its really very useful for me . very nice post with great exlpaination
Me account bnata Hu to 1 Ganta search Karta ha kyo Hel mi sar
Kya jinko pass melta h . ( railpass. Exta…) wali bhi online booking ker skte h plz. Bataye kese
Guwahati Express
बहुत बढ़िया जानकारी है। धन्यवाद।
very best and good post
Thanks for information Best article for me
Thanks, Sir Ji Aapki Information 1 number or aapka Blog Great Sir Ji.