Bill Gates of India – Azim Premji

विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी को भारत का बिल ग्रेट्स कहा जाता है।  24 जुलाई, 1945 को जन्मे अजीम प्रेमजी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।  फिर भी उन्होंने vipro को नई उच्चाईयो पर पहुंचाया। VIPRO भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक कंपनी है।  अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्‍स के मुताबिक वर्ष 1999 से 2005 तक Azim Premji भारत के सबसे अमीर व्यक्ति रह चुके हैं  और दुनिया के 26वें नंबर के अमीर इंसान हैं जिसके कारण Azim Premji को भारत का बिल गेट्स का खिताब दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं टाइम मैग्जीन(TIME MAGZINE) ने दो बार दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली लोगो में अजीम प्रेमजी का नाम शामिल किया है। अपनी मेहनत, काबिलियत, लीडरशिप और लगन से साबुन और तेल बेचने वाली कंपनी vipro को  नई ऊंचाइयां दी और 1.5 मिलियन डॉलर की कंपनी को 8 बिलियन डॉलर की कंपनी बना कर  दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों की list में शामिल कर दिया

Azim Premji – The most generous Indian

यह तो है इनकी उपलबधिया लेकिन क्या आप जानते है की Azim Premji भारत के सबसे ज्यादा दान करने वाले व्यक्ति है। 2015 मे Azim Premji लगातार तीसरी बार सबसे ज्यादा दान करने वाले भारतीयो की सूची मे पहले स्थान पर रहे है। उन्होने वर्ष 2015 मे शिक्षा मे करीब 27,514 करोड़ रुपये का दान दिया। अजीम प्रेमजी की foundation भारत मे शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ाने के काम के साथ साथ  बेघर बच्चो, और हिंसा की शिकार महिलाओ की  मदद  कर रही है। इन्होने अपनी कंपनी की 39 प्रतिशत  हिस्सेदारी परोपकारी और सामाजिक काम मे दान कर दी है जिनकी  कुल कीमत लगभग 54,285 करोड़ रुपये आंकी गयी है. । अरबपति निवेशक वॉरेन एडवर्ड बफेट(Warren Edward Buffett) तथा माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स(Bill Gates) द्वारा प्रायोजित ‘द गिविंग प्लेज(The Giving Pledge)’ पर हस्ताक्षर(Sign) करने वाले Azim Premji पहले भारतीय हैं। द गिविंग प्लेज के तहत दुनिया भर के  धनी लोगो को अपनी धन संपत्ति का एक भाग  सामाजिक और परोपकारी कामो में लगाने की अपील की गई है।

 

उनसे जुड़ी एक ओर  खास बात भी है कि वो हमेशा हवाई जहाज की इकोनॉमी क्लास में सफर करते हैं. साथ ही अगर किसी दूसरी जगह जाना हो तो महंगे 5 star hotels की बजाए गेस्ट हाउस मे रहना ज्यादा पसंद करते है।  सामाजिक और परोपकारी कार्यों में सराहनीय योगदान के लिए 2005 में अजीम प्रेमजी को पद्म भूषण से सम्मानित भी किया गया। प्रेमजी के अनुसार जिन लोगो के पास ज्यादा धन दौलत है, उन्हे उन लाखो जरूरतमंदों और वंछित लोगो के लिए एक बेहतर और अच्छी दुनिया बनाने की कोशिश मे छोटा सा योगदान करना चाहिए

 

दोस्तो अजीम प्रेमजी का यह समर्पित जीवन हम सबको प्रोत्साहित करता है। आगे के प्रेरणादायक लेख प्राप्त करने के लिए हमे subscribe(free of cost) करे और हमारा facebook page like करे।

We are thankful to SHUBHAM KUMAR PRAJAPATI for sharing an inspirational Hindi article on “Bill Gates of India – Azim Premji”

 

अगर  आपके पास Hindi या English में कोई article, inspirational या motivational story, या ज्ञानवर्धक जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करें. हमारी Id है: [email protected]. पसंद आने पर हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ यहाँ PUBLISH करेंगे. पर ध्यान रखे आपका लेख किसी दूसरी website का या चुराया  हुआ न हो।  Thanks

 

निवेदन : कृपया अपने comments के through बताएं की  यह article आपको कैसी लगा .

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. abhay kumar 09/05/2016

Leave a Reply