motivational shayri

 

मुश्किले दिल के इरादे आजमाती है, स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है

हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर! ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है

 

shayri

 

जिंदगी दुनिया मे हो, तो ज़िंदगी हो काम कि, ज़िंदगी किस काम कि, जो ज़िंदगी  हो नाम कि, काम जो करना है हमको, फिक्र हो उस काम कि ख्वाहिशे बेकार है तकलीफ कि आराम कि

 

 

मुश्किलों से जो डरते है, जलीले खार होते है, बदल दे वक्त की तक़दीर वो खुद्दार होते है

हजारो डूबते है नाखुदाओ के भरोसे पर, जो खुद चप्पू चलाते है वो अक्सर पार होते है

 

बुझी शमां फिर से जल सकती है, कश्ती सफर तूफान से गुजर सकती है

मायूस ना हो, इरादे ना बदल, तकदीर तेरी किसी भी वक्त बदल सकती है

 

ढूंढनी है मंजिल अगर, तो अपना रहनुमा खुद बन

वो भटक गया है अक्सर जिसको सहारा मिल गया

 

रख तू राह पर दो चार ही कदम , मगर जरा तबीयत से। कि मंजिल खुद व खुद चलकर तेरे पास आएगी

अरे हालात का रोना रोने वालो, मत भूल कि तेरी तदबीर ही तेरी तकदीर बदल पायेगी

 

तूने गुलशन को खुद उजाड़ा है, अपनी किस्मत को खुद बिगाड़ा है,

है नतीजा तेरे ही कर्मो का, कब्र मे जिसने तुझको गाड़ा है।

 

रैन गवाई सोय के दिवस गवायो खाय

हीरा जन्म अनमोल था, कौड़ी दियो लुटाय

 

क्या टूटने के डर से मेरे ख्वाबो को तोड़ दू,

बीच राह मे सभी ख्वाहिशो को छोड़ दू, माना के रहो मे आती है मुश्किले

गिरने के दर से चलना ही छोड़ दू, वादा किया है मंजिलों से मै आऊँगा जरूर

कैसे मै भला उस वादे को तोड़ दू, शिकस्त भी बहुत कुछ सीखा जाती है अब कहो क्या मै सीखना छोड़ दू

 

motivational shayri

 

मंजिल पानि है कठिन रास्तो पे चलके रास्तो के कांटो की मुझको परवाह नही

दिन मे भी अब मुझको चैन नही और रात मे भी अब आराम नही

 

मिटा दो अपनी हस्ती को, अगर कुछ मर्तबा चाहो

की दाना खाक मे मिलकर, गुले गुलजार होता है

 

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके हौसलों मे जान होती है

पंख से कुछ नही होता, हौसलों से उड़ान होती है

 

motivational shayri

 

जितना है मुझको हर हाल मे इस बात का विश्वास है

हर दिन नयी शुरुआत है हार दिन बहुत ही खास है

कहता हु तुमसे एक बात इस बात का विश्वास कर

रख जिद खुदी से, रख हौसला, ना हार का विचार कर

मंजिल खुद आएगी तेरे पास, ना किसी से तू डर

 

अगर कुछ पाना चाहो तो कुछ खोने का डर निकाल दो

जितना हो अगर तो हारने का डर निकाल दो

अपने डर पर विजय पाकर हौसलों को नई उड़ान दो

जान लो इस बात को, अपने आपको एक नई पहचान दो

 

यहा पाठको के लिए कुछ चुनिन्दा motivational shayri का संग्रह किया गया है, उम्मीद है की पाठक इसे पड़कर जरूर लाभान्वित होंगे।

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. keshav 25/11/2015

Leave a Reply