नवजोत सिंह सिधु किसी पहचान के मोहताज नही. वह भारत की तरफ से क्रिकेट खेले और खूब नाम कमाया. इसके आलावा उन्होंने राजनीती में भी नाम कमाया और सांसद भी रहे. वे एक सफल MOTIVATIONAL स्पीकर भी है और युवाओ को प्रेरणा देते है. उनकी शायरीयां लोगो के बिच बहुत प्रसिद्ध हैऔर युवा उन्हें बहुत दिलचस्पी से सुनते है. इसीलिए वे युवाओ के बिच बहुत चर्चित रहते है. इससे पहले एक लेख में हम नवजोत सिंह सिधु की MOTIVATIONAL शायरी का लेख लिख चुके है यहा हम sidhu shayri का एक और लेख publish कर रहे है, जो आपको प्रेरित करेगी.
sidhu shayri
१) खुदी से खुद का अंदाज़ा नहीं होता,
बाहर आने से पहले फूल भी ताज़ा नहीं होता,
कोशिशे करते रहो तो जान जाओगे,
मुकद्दर का हमेशा बंद दरवाजा नहीं होता
२)हर दिन के बाद यहाँ रात होती है,
हार जीत मेरे दोस्त साथ साथ होती है,
कोई कितने भी बनाले हवा में महल
मिलता वही है गुरु जो औकाद होती है.
३) गुलाबो की खुशबु दीवारे रोक नहीं सकती,
हवाओ का बहाव मीनारे रोक नहीं सकती,
बुलंद हौसले ही जीवन की हकीकत है,
फौलादो की तकदीर तब्दिरे रोक नहीं सकती.
४)जोड़ने वाले को मान मिलता है
तोड़ने वाले को अपमान मिलता है,
और जो खुशियाँ बाँट सके उसे सम्मान मिलता है.
५) इबादत नहीं सिर्फ माला को घुमा देना,
इबादत है किसी भूखे को रोटी खिला देना,
किसी रोते हुए को हसा देना,
किसी उजड़े हुए को बसा देना.
६) मुसीबत की बस्ती में छुपी हुई राहत की हस्ती है
और घटा जब घनघोर हो जाती है तभी जाके बरसती है.
७) बुलबुलों के पंखो मे बंधे हुए कभी बाज़ नहीं रहते,
बुझदिलो और कायरो के हाथ कभी राज़ नहीं रहते
सर झुकाकर चलने की आदत पड़ जाये जिस इंसान को
उस इंसान के सर पर कभी ताज नहीं रहते.
८) निकाल दे अपने दिल से हर डर को,
नजारे मिलेंगे नए फिर तेरी नजर को,
दामन भर जाएगा सितारों से तेरा
ये दुनिया देखेगी तब तेरे उभरते हुनर को.
९) चम्पा के दस फुल चमेली की एक कली
मुर्ख की सारी रात चतुर की एक घड़ी
१०) जूनून है आंधियो में भी चिरागों को जला देता है,
वो जूनून है आग पानी में लगा देता है, ये नयी सुबह का सूरज है,
इसे गौर से देख क्रिकेट वालो को ये अंदाज नया देता है.
निवेदन ; अगर आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।
related posts
Navjot singh sidhu ki motivational shayri
ovrcome fear with courage: नवजोत सिंह सिधू
Nice collection.I have a request.pls write an article on this topics
Duniya ka sabse bada rog….MERE BARE MEIN KYA KAHENGE LOG and
Law of attraction.
thanks charu for your useful suggestion and yes we will publish this kind of articles.
Nice…… I really impress. ….
Super dil se