करॉना वायरस/ Coronavirus जिसने आजकल चीन में हाहाकार मचा रखा है और धीरे धीरे इसका प्रभाव दुनिया के अलग अलग हिस्सों में देखने को मिल रहा है. कई लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गवा चुके है. चीन के वुहान क्षेत्र से शुरू होकर ये वायरस पुरे चीन में तेजी से फ़ैल रहा है, अंतराष्ट्रीय यात्राओ के कारण ये वायरस एशिया के अलावा यूरोप और अमेरिका में भी फ़ैल गया है. Coronaviruses ज्यादा ना फैल जाये इसलिये सभी देश काफी सतर्कता बरत रहे है.
आखिर ये करॉना वायरस है क्या, कहा और कैसे इसकी शुरुआत हुई. इस वायरस से संक्रमित लोगो में कैसे बीमारी और लक्षण देखने को मिलते है, इस पोस्ट में हम इसी के बारे में बात करेंगे.
क्या है करॉना वायरस what is Coronavirus in hindi
आपकी जानकारी के लिये बता दे की इस वायरस को 1960 में खोज लिया गया था. करॉना वायरस वायरसों का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में बीमारियां फैलाता है. ये वायरस मानव के श्वसन को संक्रमित कर सकता है जो कभी कभी इंसानो के लिये घातक सिद्ध हो सकते है. ये वायरस नाक, गले, साइनस को संक्रमित कर देता है और न्यूमोनिया जैसी बीमारी का कारण बनता है. 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान क्षेत्र में इस वायरस से संबंधित एक मामला सामने आया, विश्व स्वस्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वायरस को 2019 – ncov (नोवेल स्ट्रेन करॉना वायरस ) का नाम दिया.
ये वायरस (SARS) और (MERS) जैसे वायरसो के परिवार का ही सदस्य है. SARS ने 2003 मे और MERS ने 2012 मे भयंकर तबाही मचाई थी जिसके चलते कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी थी.
कैसे फैला करॉना वायरस और क्या है इसके लक्षण symptoms of coronavirus in hindi
करॉना वायरस एक संक्रमित व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में निकट संपर्क में आने से, खांसने से और छींकने से, जमीन पर पड़े करॉना वायरस/Coronaviruses के कणों के संपर्क में आने से फैल सकता है. यह वायरस संक्रमित जानवर से इंसान में और जानवर से जानवर में भी फैल सकता है. यह खबर सामने आई है की चीन के वुहान क्षेत्र के सीफूड मार्केट से करॉना वायरस की शुरुआत हुई और वही से वायरस फैल गया, कुछ रिसर्च में यह बात कही जा रही है की चमगादड़ो और सांपो से यह वायरस इंसानों में फैल गया है.
करॉना वायरस के लक्षण
करॉना वायरस के सामान्य लक्षणों में शामिल है सर दर्द, चक्कर आना, बुखार, नाक बहना, खांसी, सांस लेने में दिक्कत महसूस करना, निमोनिया, गले में खराश,गले में सुजन, उल्टी, दस्त, शरीर में दर्द महसूस होना. शुरुआत में यह वायरस फेफड़ो पर प्रभाव डालता है और ज्यादा गंभीर रूप ले ले तो ये जान के लिये खतरनाक भी हो सकता है और सारे शरीर के अंगो को प्रभावित करता है और किडनी, लीवर और दिल को भी फेल कर सकता है. ये वायरस निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, श्वसन में संक्रमण होना, गास्ट्रो इंटेस्टआइन ट्रेक्ट में इन्फेक्शन जैसी बीमारियों का कारण हो सकता है.
करॉना वायरस से बचाव के उपाय how to avoid coronavirus in hindi
वायरस प्रभावित देश में जाने से बचे जैसे की चीन जहाँ ये वायरस ज्यादा फैला हुआ है, ऐसे किसी भी व्यक्ति के संपर्क में जाने से बचे जिसे इस वायरस से संबंधित बीमारी के लक्षण हो खास कर जब वो व्यक्ति कोरोना वायरस/ Coronaviruses से प्रभावित देश चीन से आया हो. यदि किसी व्यक्ति को ऊपर बताये गये लक्षण हो तो उसे तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिये. करॉना वायरस से संक्रमित होने पर स्कूल, पब्लिक प्लेस और वर्क पर ना जाकर घर पर ही रहे, ऐसे में आप ना केवल अपने आप को बचायेंगे बल्कि उन सभी को भी सुरक्षित रख पायेंगे जो आपके निकट संपर्क में है.
इस वायरस से बचाव के तरीको में वो सभी बाते शामिल है जो की आमतौर पर कोई इन्फेक्शन की बीमारी से बचने के लिये अपनायी जाती है जैसे की नियमित रूप से अपना हाथ धोये, खांसते या छींकते समय इसे हाथ या कोहनी से ढंक ले और ऐसे में किसी से हाथ ना मिलाये, हाथो को आँखों, नाक और मुहं में डालने से बचे.
करॉना वायरस का इलाज क्या है और क्या भारत वालो को इस वायरस से खतरा है Treatment of coronavirus in hindi
करॉना वायरस से संबंधित ज्यादा जानकारी वैज्ञानिको के पास उपलब्ध नहीं है और वैज्ञानिक इसके बार में जानकारी प्राप्त कर रहे है, करॉना वायरस के कारण होने वाली बीमारी का कोई विशेष इलाज या टिका अभी उपलब्ध नहीं है. वायरस से पीड़ित लोगो को इससे संबंधित बीमारियों को ठीक करने की दवाई दी जा रही है.
करॉना वायरस से भारत वालो को तब तक कोई खतरा नहीं है जब तक वो किसी करॉना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के निकट ना जाये. ये ज्यादातर चीन में फैला हुआ है और भारत की सरकार को आवश्यकता है की वो इस वायरस को भारत में ना आने दे और यदि कोई मामले सामने आते भी है तो वो कही दुसरो को ना फैल जाये, ऐसे में इसे फैलने से रोकने के लिये सख्त कदम उठाने चाहिये.
दोस्तो उम्मीद करते है करॉना वायरस से संबंधित यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। अगर आपके कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिये अपनी बात हम तक रख सकते है। हैल्थ से संबंधित हमारे आने वाले सभी आर्टिक्ल की तुरंत नोटिफ़िकेशन पाने के लिए हमे फ्री subscribe करे और हमारा facebook पेज लाइक करें
यह भी जाने
निपाह वायरस के कारण लक्षण और बचाव Nipah virus in hindi
गले में खराश और खिच खिच दूर करो Home remedies for throat infection
पीरियड्स में रखें इन बातों का खास ख्याल Health Tips During periods in hindi
जानियें क्या है कुष्ठ रोग, इसके कारण, लक्षण,इलाज और बचाव