जानिए कौन सा processor आपके कंप्यूटर के लिए Best है Intel vs AMD

कंप्यूटर लेना हो या लैपटॉप, हमे एक सवाल हमेशा परेशान करता है वह है processor (प्रॉसेसर) कौन सा अच्छा है AMD का या फिर INTEL का ? बहुत से लोग कंप्यूटर या लैपटॉप खरीदते समय बाकी सभी चीज़ों को कंपेयर कर लेते है लेकिन processor (प्रोसेसर) पर आकर अटक जाते है तो आज हम आपको बताएंगे की आप की जरूरत के हिसाब से आपके कंप्यूटर या फिर लैपटॉप के लिए कौन सा processor (प्रोसेसर) ठीक रहेगा….

हम इस लेख में कुछ ऐसा नही बताएंगे की intel का कौन सा मॉडल अच्छा है या AMD का कौन सा मॉडल खराब है क्योंकि उसके लिए बहुत सी चीज़े ध्यान में रखनी जरूरी होती है और जिसके लिए बहुत गहराई में जाना होगा जो आपके लिए और भी ज्यादा कंफ्यूजन पैदा कर देगा. हम आपको सिर्फ तीन चीज़ों के बारे में बताएंगे और फिर तय आपको करना है की आपके लिए कौन सा processor (प्रोसेसर) ठीक रहेगा..

which processor is best for laptop and computers

 

बजट (budget)—

बात करे processor (प्रोसेसर) के प्राइज की तो AMD , INTEL से सस्ता है जैसे AMD में 2 से लेकर 8 हज़ार तक आपको कई processor मिल जाएंगे लेकिन intel में वही processor आपको 4 से लेकर 10 हज़ार तक में मिलेंगे…अगर आप 25000 से 30000 के बीच कोई लैपटॉप लेना चाहते है तो आपको AMD प्रोसेसर के साथ लेना चाहिये और वही अगर आप INTEL प्रोसेसर के साथ लेना चाहते है तो आपको 30 से 35000 के बीच मिलेगा।

परफॉर्मेंस (performance)—-

intel के processor AMD के मुकाबले महंगे जरूर है लेकिन उनकी परफॉर्मेन्स AMD से अच्छी है अगर आप कम बजट के हिसाब से लैपटॉप देख रहे है तो आपको AMD का प्रोसेसर लेना चाहिए। जैसे आप 4000 रूपए में AMD का प्रोसेर लेते है तो वही प्रोसेर आपको INTEL में 6000 रूपये में मिलेगा और उसकी परफॉर्मेन्स AMD से थोड़ी अच्छी होगा. अगर आप कोई विशेष काम के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर ले रहे है जैसे वीडियो प्रोडक्शन, साउंड प्रोडक्शन आदि तो आपको Intel का प्रोसेसर लेना चाहिए। और अगर नार्मल ऑफिस वर्क या इंटरनेट चलने के लिए चाहिए तो AMD का प्रोसेसर ठीक होगा।

पॉवर (power)—

तीसरी चीज़ है पॉवर AMD प्रोसेसर, intel की तुलना में ज्यादा पॉवर लेता है जैसे अगर आप लेपटॉप यूज़ कर रहे है तो जिस लैपटॉप में AMD का processor होगा उसकी बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी intel वाले लैपटॉप की तुलना में। तो अगर आप बाहर  ज्यादा ट्रैवल करते है अपने लैपटॉप के साथ तो हम आपको INTEL का प्रोसेसर खरीदने की सलाह देंगे.

दोस्तों इसमें हम एक बात और जोड़ देते है अगर आप गेम्स खेलने के शौकीन है तो आप AMD प्रोसेसर खरीद सकते है क्योंकि AMD लेने पर जो आपके पैसे बचेंगे उससे आप अपने सिस्टम में GPU (graphic card) लगवा सकते है जिससे आपका गेमिंग अनुभव INTEL वाले सिस्टम की तुलना में काफी बढ़ जाएगा.

बाकि कोई सुझाव या सवाल हो तो  हमारा कमेंट बॉक्स आप लोगो के लिए हमेशा खुला है

कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमारे नय आर्टिकल्स को तुरंत पाने के लिए हमारा facebook page like करे और निचे free subscribe करे.

यह भी पढ़े 

जानिए jio SIM के बारे में A to Z – कैसे प्राप्त करे jio SIM

जानिए कैसे पहुचता है इंटरनेट आपके घर तक internet process

क्या आपके smartphone में Volte है

जानिए कैसे बनाये अपने Android Smartphone को और भी स्मार्ट

REFURBISHED SMARTPHONES खरीदे या नहीं

 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

7 Comments

  1. Anil Gond 16/01/2017
  2. Ankit 22/02/2017
  3. sonu pandit 17/04/2017
    • Meenakshi sinha 17/10/2018
  4. Vijendra 20/05/2017
  5. Mahesh 19/06/2020
  6. Kushpal 10/08/2020

Leave a Reply