जानिए कैसे पाए जिओ सिम प्रीव्यू ऑफर बिना VOLTE के मोबाइल पर

how to generate code for Jio SIM in MyJio App, jio sim प्राप्त करने की ट्रिक, अगर आप बार कोड  नहीं निकाल पा रहे है तो ये पोस्ट जरूर पढ़े.

 

दोस्तों हमने रिलायंस जिओ सिम और volte के बारे में पहले भी जिक्र किया है. लेकिन बहुत से लोगो के सवाल थे की अगर हमारे फ़ोन  4G है लेकिन volte नहीं है तो जिओ सिम को कैसे चलाया जाये. कैसे बिना VOLTE के फ़ोन में जिओ सिम प्रीव्यू ऑफर पाया जाये? इस आर्टिकल में हम इस confusion को दूर करने की कोशिश करेंगे.

 

जानिए jio SIM के बारे में A to Z – कैसे प्राप्त करे jio SIM

क्या आपके smartphone में Volte है

अगर रिलायंस जिओ 4G सिम का SIGNAL नहीं आ रहा तो क्या करे

 

आपके फ़ोन में 4G है, लेकिन VOLTE नहीं है तो अब आप रिलायंस जिओ 4G प्रीव्यू ऑफर पा सकते है. चाहे आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का हो बस उसमे 4G होना चाहिए.

कैसे पाए रिलायंस जिओ 4G प्रीव्यू ऑफर अपने 4G मोबाइल पर – generate code for Jio SIM in MyJio App

 

अनलिमिटेड 4G, hd कॉल्स, और sms का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ आसान steps लेने होंगे ये steps हम आपको बतायेंगे.

ये ध्यान रखे की आपके 4G मोबाइल पर GPS ऑन हो.

अपने मोबाइल को इंटरनेट से कनेक्ट कर ले

  1. PLAYSTORE पर जाए और MYJIOAPP को इनस्टॉल कर ले, Myjio v3.2.05 को डाउनलोड और इनस्टॉल करे.

2. offer code को निकालने के लिए Myjio का app खोले,

3. Install All apps पर जाये > सभी apps को Install करे, ऑफर कोड को निकालने से पहले किसी app को ना खोले.

4.  सभी apps इनस्टॉल होने के बाद Myjio app से बाहर निकले

5. इन्टरनेट बंद कर ले

6. Myjio app को सेटअप करने के लिए, Myjio का app खोले, Myjio app के डैशबोर्ड पर जाए, Myjio के सामने बने open लिंक पर क्लिक करे.

7. अब आपको get jio sim का लिंक दिखाई देगा, अपना इन्टरनेट कनेक्शन ऑन करे. get jio sim के लिंक पर क्लिक करे

8. अब offer details का पेज खुलेगा, “agree & get jio offer” लिंक पर क्लिक करे

9. अब eligibility check पेज खुलेगा, ये पेज आपके location पर ये ऑफर उपलब्ध है या नहीं उसके लिए है, अपना location डाले, अगर ऑफर आपकी जगह पर उपलब्ध नहीं है तो अपना राज्य का चुनने के बाद अपने पास का शहर डाले जिससे ‘available in your area’ लिखा आएगा. अब next लिंक क्लिक करे.

10. अगला पेज ‘get offer in few steps’  का होगा, इसमें jio 4G की सिम पाने के steps दिए होंगे. next लिंक पर क्लिक करे.

11. अगले पेज पर allow पर क्लिक करे, इससे बार कोड (bar code) या ऑफर कोड (offer code) आपकी फोटो गैलरी में अपने आप (automatic रूप से) save हो जाएगा.

12. अब next लिंक पर क्लिक करे, यहाँ POA और POI documents और पास का jio store चेक करे.

 

अपने ऑफर कोड का प्रिंट आउट (print out) ले, इसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ पास के जिओ स्टोर पर ले जाए.

नोट:  बार कोड (bar code) या ऑफर कोड (offer code) generate करने के बाद अगली बार जब भी आप Myjio app खोलेंगे तो आपको ऑफर कोड वहां मिल जाएगा. अगर आपने अपना जिओ नंबर verify कर लिया है  और  activation के बारे में कोई sms या मेल नहीं मिला है तो अपने जिओ सिम से 199 या 18008899999 पर jio care से बात करे

lyf mobiles के लिए आपको ऑफर कोड generate करने की जरूरत नहीं है.

आपका मोबाइल जिस भी कंपनी का हो, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उसमे 4G होना जरूरी है.

 

बाकि अगर कोई सवाल या टिप्पणी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।

 

Related Articles

जानिए jio SIM के बारे में A to Z – कैसे प्राप्त करे jio SIM

क्या आपके smartphone में Volte है

TOP 4G VOLTE MOBILES UNDER 5000 – JIO SIM SUPPORTING

Top 10 4G mobile phones under 10,000 – jio sim supporting

Amazon Flipkart Snapdeal Great Sale – सस्ते ऑफर

रिलायंस जिओ सिम का सिग्नल नहीं आ रहा – क्या करे

 

यदि आप भी कोई लेख हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करें

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

14 Comments

  1. Mehraj khan 21/10/2016
  2. sobhnathRai 22/10/2016
  3. Prashant 23/10/2016
  4. MAAN BAHADUR YADAV 09/11/2016
  5. pardeep kumar 10/11/2016
  6. Balkishan 12/11/2016
  7. adarsh 13/11/2016
  8. Shakti yadav 01/01/2017
  9. Sabir ansari 05/02/2017
  10. Javed 20/11/2017
  11. akash 28/11/2017
  12. Anuj 14/12/2017
  13. Niranjan Kumar 15/06/2018
  14. Nilesh Kumar 19/07/2018

Leave a Reply