कभी सोचा है कि क्या होगा जब आपके फिंगर प्रिंट का गलत इस्तेमाल होगा. आपको बिना बताये कोई आपके सामने ही आपके फिंगर प्रिंट के साथ छेड़-छाड़ कर रहा हो. यानि एक जगह फिंगर प्रिंट लेने की जगह वो आपसे कई जगह फिंगर प्रिंट ले रहा हो. हाल ही में कुछ ऐसे मामले सामने आये है जिसमे ये पता चला है की आपके फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल कर के मोबाइल सिम देने वालो ने आपके नाम पर दो सिम इशू करवाई और आपको पता ही नही चला. यानि जब लोगो ने अपने Aadhaar Card से सिम खरीदी तो सिम देने वाले ने आपका फिंगर प्रिंट लिया. यही नही उसने दो बार फिंगर प्रिंट लिया, एक बार फिंगर प्रिंट लेने पर उसने आपको सिम दी और दूसरी बार फिंगर प्रिंट लेने पर उसने आपके नाम से एक और सिम निकलवाई.
ये तो एक वाक्या है, लेकिन इस तरह से कई लोगो ने दुसरो के फिंगर प्रिंट या आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है
आधार कार्ड एक ऐसी पहचान बन गया है जिसमे आपका चेहरा, आपका फिंगर प्रिंट, यहाँ तक आपकी आँखों का रेटिना भी स्कैन कर उसे डिजिटल फॉर्म में सेव किया गया है जिससे आप कही भी उसका इस्तेमाल कर सकते हो. हलाकि ये जितना सुविधाजनक है उतना खतरनाक भी.
लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके Aadhaar Card कि डिटेल का गलत उपयोग न हो तो पहले आपको ये पता होना चाहिए कि गलत हो क्या रहा है यानि आपके Aadhaar Card डिटेलस का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जा रहा है और जब आपको यह पता चल जाएगा कि आपके आधार का इस्तेमाल किन-किन जगहों पर किया जा रहा है तो आप अपनी डिटेल्स को सुरक्षित कर पायंगे.
अब सवाल आता है कैसे पता करे कि हमारे आधार डिटेल्स का कहा गलत उपयोग हो रहा है?
इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जाननी होगी यानि आपको जानना होगा की आपका Aadhaar Card अभी तक कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है. हिस्ट्री जानने के बाद अगर आपको लगता है कि कोई ऐसी जगह है जहाँ आपने कभी अपना आधार कार्ड इस्तेमाल नही किया तो आप उस पर एक्शन ले सकते है. मसलन आपके नाम पर कोई मोबाइल सिम एक्टिव है जिसके बारे में आपको पता ही नही तो उस सिम को आप बंद करवा सकते हो.
तो आइये जानते है आप कैसे अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री जान सकते है
कैसे जाने आधार कार्ड की हिस्ट्री – How to check Aadhaar Authentication History in hindi
- सबसे पहले आपको आधारकार्ड की official वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिक है
https://resident.uidai.gov.in/
- उसके बाद राईट हैण्ड साइड पर Aadhaar Authentication History पर क्लिक करे
- अब आपके सामने आधार कार्ड नंबर और security code की जगह खाली है आप अपना आधार नम्बर और साथ में लिखा security code डाले और नीचे Generate OTP पर क्लिक करे.
- अब जो आपका मोबाइल आधार कार्ड से verify है उस पर एक OPT आयेगा और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा
- अब उस नए पेज पर पूछी गई सारी डिटेल्स भर दे और नीचे SUBMIT पर क्लिक करे.
- अब आपके आधार कार्ड की सारी डिटेल्स आपके सामने है यानि पिछले 6 महीनो में आपका आधार कार्ड कहाँ कहाँ इस्तेमाल हुआ है.
NOTE: अपना मोबाइल नम्बर वही डाले जो आधार कार्ड से verify है अगर आपका मोबाइल नो. verify नही है तो पहले मोबाइल नंबर verify करवाएं.
तो दोस्तों उम्मीद करते है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. इसे शेयर करना न भूलें. अगर आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स के जरिये अपनी बात रखे और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब जरुर करें.
यह भी जाने
कैसे करें आधार और पैन कार्ड को लिंक
जानिये कैसे म्यूचुअल फंड आपके सपनो को उड़ान दे सकते है
जानिए कैसे करे डिजीलाकर का इस्तेमाल – DigiLocker in hindi
कैसे बुक करे रेल की टिकट – how to book railway ticket in hindi
Such a great and useful information for Indian people.
बहुत ही उपयोगी जानकारी हे
very good information thanks for sharing
Thanks..Ye information share karne ke liye..
Bhai Technical post thode zyada dala karo please.
Thanks, Sir For Helpful Information.
Awesome website Bhai notification kese laye apni site me
Wow that sucks
Nice Information!
Thanks for giving information
Thanks for giving this information
really awesome work brother.