एक्टिंग की दुनियाँ मे अपना करियर कैसे बनाये? how to make a career in acting

दोस्तों फिल्म में किसी हीरो या हिरोइन को देखना और उसकी जगह खुद को महसूस करना एक आम बात है. उम्मीद है इस बात का अनुभव आप सभी ने किसी न किसी Film को देख कर जरुर किया होगा. लेकिन हम मे से बहुत से लोग ऐसे भी है जो सही में हीरो बनना चाहते है या कहे की एक्टिंग करना चाहते है और acting की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते है. लेकिन उन्हें मालूम नही है कि कहा से और कैसे शुरुआत की जाए. इस आर्टिक्ल में हम आपको एक्टिंग की दुनियाँ से जुड़े कुछ पहलु बताएंगे और साथ ही ये भी बताएंगे की अगर आप एक्टिंग में कैरियर बनाना चाहते है तो क्या करे और क्या न करे.

ये बात तो साफ है कि acting  की दुनिया में कैरियर बनाना कोई आसान बात नही है।  इसके लिए हम सब ने एक्टर्स के अनुभव और उनके संघर्षो की कहानियों को पढ़ा है, सुना है. हालाकिं ये एक बहुत अच्छी बात है कि उनके लम्बे संघर्षो को जानने के बाद भी बहुत से लोग acting  करना चाहते है. एक्टिंग करने या एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो इस प्रकार है:-

 

How to Make a Career in Acting in hindi – एक्टिंग मे अपना करियर कैसे बनाये

 

how to make career in acting

 

शुरुआत कहाँ से करे.

फिल्मो में एक्टर बनने के लिए एक्टिंग आना सबसे जरूरी है जिसकी शुरुआत आप स्कूल या कॉलेज के स्टेज से कर सकते है जहां आपको भीड़ का सामना करना आएगा और आपमें आत्मविश्वास विकसित होगा जो आगे चल कर कैमरा फेस करने में आपको काफी मदद करेगा.

 

थिएटर या नुक्कड़ नाटक

अगर आप एक्टिंग करना चाहते है तो रंगमंच या थिएटर आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जहांआप अपनी एक्टिंग के गुण को निखार सकते है.

 

मुंबई जाए या न जाए.

अगर आपको लगता है कि एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए आपको मुंबई जाना ही होगा तो कही न कही आप गलत सोच रहे है।  वो समय और था जब acting में कैरियर बनाने के लिए सिर्फ मुंबई ही एक विकल्प था. हालाकि इस बात में भी कोई शक नही है कि आपको एक्टिंग के लिए मुंबई जाना ही पड़ेगा फ़िलहाल अपने शहर में रह कर भी acting सीख सकते है, रंगमंच पर जा कर अपनी एक्टिंग लोगो को दिखा सकते है और जब मौका मिले तो मुंबई भी आ सकते है.

 

पोर्टफोलियो और बायोडाटा बनाये.

यह बहुत जरूरी है कि आपके पास अपने काम का ब्यौरा हो और कुछ अच्छी फोटोज हो जो आगे चल कर आप किसी फिल्म या टीवी प्रोड्यूसर को दिखा सके.

 

आत्मविश्वास और धैर्य रखे.

कहते है इन्सान में अगर यह दो गुण हो तो वो क्या नही कर सकता. फिल्मो में एक्टिंग करने के लिए भी इन दो गुणों का होना बहुत जरूरी है क्योकि रास्ता लम्बा है मंजिल मिलने में समय लग सकता है.

 

कोई भी अवसर न छोड़े.

थिएटर हो, किसी गाने या एल्बम में एक्टिंग हो, मोडलिंग को या फिर विज्ञापन में एक्टिंग हो. किसी भी अवसर को जाने न दे मौका मिले तो उनमे काम जरुर करे.

 

best acting school in india

 

लोगो से जुड़े रहे और अच्छा व्यवहार बना कर रखे.

यह भी एक गुण है कि आप लोगो से मिले और उन से जुड़ जाए और उनसे अच्छा व्यवहार करे. ताकि वो समय अपने पर आपकी मदद के लिए तैयार हो.

 

शैक्षणिक योग्यता – What education is needed for becoming an actor?

 

सबसे पहले बात करते है कि एक्टिंग करने के लिए आपको किस तरह की डिग्री और पढाई की जरूरत है तो यह बात हम साफ़ कर दे कि जिस तरह प्रत्यक्ष को प्रमाण की जरूरत नही होती उसी तरह अगर आपको एक्टिंग आती है तो आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नही है बशर्ते की आपको भाषा आती हो और आपका व्यवहार अच्छा हो. इसके अलावा एक्टिंग के कई कॉलेज है जो एक्टिंग में डिग्री और डिप्लोमा करवाते है।  आप उनसे acting के गुण सिख सकते है. और वहां पर प्रवेश लेने के लिए 12वी या स्नातक होना अनिवार्य है.

 

कहा से करे कार्स – best acting school in india

  • फिल्म इंस्टीट्यूट, पुणे
  • सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट, कोलकाता
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
  • एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा
  • दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • सुभाष घई की व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल

 

बॉलीवुड में कैसे करे एंट्री – how to make a career in Bollywood

 

Career in Acting in hindi

 

अब तक हमने जो भी बात कि वो acting के कैरियर में किन बातो का ध्यान रखा जाए और कहा से एक्टिंग के लिए पढाई की जा सकती है अब बात करते है बॉलीवुड में कोई रोल कैसे मिल सकता है.

 

जान-पहचान होना

अगर आपकी बॉलीवुड में कही जान-पहचान है तो आपके लिए बॉलीवुड में काम मिलना कुछ हद तक आसान हो जाता है और उनके माध्यम से आप बॉलीवुड में एंट्री ले सकते है।

 

थिएटर

थिएटर को एक्टिंग की दुनियाँ की नीव कहा जाता है. कई बड़े सितारे जिसे नवाज़ुद्दीन सिद्धकी, नसीरूदीन शाह, पंकज त्रिपाठी, स्वरा भास्कर आदि थिएटर की दुनिया से ही बॉलीवुड की दुनिया में आये है. उनकी एक्टिंग के गुण को फिल्म निर्देशकों ने पहचाना और उन्हें काम दिया.

 

रियलिटी शो.

किसी रियलिटी शो में अगर आप हिस्सा लेते है तो दुनिया को आपके टैलेंट के बारे में पता चलता है जैसे डांस या सिंगिंग आदि. जिससे आप लोगो की नजरो में आते हो और लोग आपको पसंद करने लगते है फिर वही से आपके लिए बॉलीवुड के दरवाजे भी खुलने लगते है जैसे हम एक उदाहरण ABCD फिल्म का ले सकते है।  उसमे काम करने वाले अधिकत एक्टर डांसर है. इसके अलावा India’s best dramebaz जैसे शो भी है जिनमे बच्चे अपनी एक्टिंग के दम पर आगे काम पा सकते है.

 

मोडलिंग

मोडलिंग करने वालो बहुत से लोगो का मुख्य लक्ष्य बॉलीवुड ही होता है. हमारे सामने ऐसे बहुत से हीरो या हिरोइन है जो मोडलिंग करने के बाद बॉलीवुड में आये. और एक बड़े मुकाम तक पहुँच गए.

 

यू-ट्यूब या वेब सीरीज

आजकल यू-ट्यूब को बॉलीवुड में एंट्री का एक अच्छा दरवाजा माना जा सकता है अगर आपमे वो टैलेंट है जो दुनिया का मनोरंजन कर सके तो ये दरवाजा आपके लिए एकदम खुला है जिसके माध्यम से आप लोगो की नजरो में आ सकते और बॉलीवुड तक भी जा सकते हो.

 

बाकि दोस्तों बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनियाँ की सकारत्मक और नकरात्मक पहलु किसी से छुपे नही है. अगर आप हमारी बताई हुई बातो को फॉलो करते है तो आप जरूर acting की दुनिया में अच्छा कैरियर बना पाएंगे.  हम आपके अच्छे कैरियर की कामना करते है.

 

आपको आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमे जरुर बताएं और ये आर्टिकल अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करे. जो एक्टिंग में रूचि रखते है. हमे उम्मीद है हमारे इस लेख को पढ़ कर वो जरुर मोटीवेट हो जाएँगे.

 

यह भी जाने 

अनुवाद के क्षेत्र में रोजगार और संभावनाएं 

कैसे बने रेडियो जॉकी – career in radio

कैसे बनाएं फिल्म एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर

पत्रकारिता में करियर कैसे बनाये-career in journalism

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply