कैसे बनाये फ्री में wordpress blog 2016

ऐसी दो साइट्स है जो फ्री में blog बनाने की सुविधा देती है. ये websites है wordpress और blogger. इस post में हम आपको बतायेंगे की wordpress पर free में ब्लॉग कैसे बनाये. यहाँ हम step by step सीखेंगे कैसे आप बिना पैसा खर्च किये अपना ब्लॉग बना सकते है.

wordpress पर फ्री में blog बनाये

 

  • इसके बाद start a blog पर क्लिक करे , इसके बाद get started पर क्लिक करे.

 

blog

इसके बाद आपको ये 6 steps पुरे करने होंगे

(step 1 )इसके बाद ये चूने की आप किस विषय (topic) पर ब्लॉग बनाना चाहते है जैसे अगर आप books के review पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो writing & books पर क्लिक करे और उसके बाद book review & clubs पर क्लिक करे.

(step 2) ये चुने की आपका homepage कैसा दिखे.

 

(step 3) अपनी मनपसंद theme चुने.

 

(step 4) domain name डाले जैसे उदाहरण के लिए whatsknowledge.com, और फिर फ्री वाले option पर क्लिक करे

 

(step 5) फ्री वाला प्लान चुने

blog

 

(step 6) अपना अकाउंट बनाये (email, username, password दें).

आपके मेल पर एक confirmation link आएगा, activate blog पर क्लिक करे, इसी के साथ ही आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो जायेगा. हम अपने पोस्ट में सीखेंगे की आप ब्लॉगर पर मुफ्त में अपना ब्लॉग कैसे बना सकते है.

यदि आप psychology, motivation, inspiration और stories से संबंधित कोई लेख  हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें याcontact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे. 


निवेदन ; अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. आपके comments हमारे लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे.  हमारे आने वाले articles को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।


NOTE: We try hard for accuracy and correctness. please tell us If you see something that doesn’t look corrrect or you have any objection. 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

2 Comments

  1. shreedas 04/02/2017

Leave a Reply