story of clever crow धैर्य और सफलता की कहानी

दोस्तो हम आपके साथ एक ऐसी कहानी शेयर करने जा रहे है जो हमने बचपन मे सुनी थी और यह एक बहुत बड़ी शिक्षा हमे देती है की अगर प्रयत्न किया जाए तभी कार्य पूरे होते है, मन की इच्छा से नहीं. ये एक प्यासे crow (कौए) की कहानी है जो अपनी प्यास भुजाने के लिए समझदारी से प्रयत्न करता है और आखिर मे अपनी प्यास भुजाने मे कामयाब हो जाता है।

एक दिन एक प्यासा कौआ पानी की तलाश मे इधर उधर उड़ रहा होता है, लंबे समय तक पानी को खोजने के बावजूद पानी का कोई ठिकाना उसे नहीं मिलता. पानी को ढूंढते-ढूंढते वह थक जाता है और कमजोरी महसूस करने लगता है. पानी न मिलने के कारण वह निराश हो जाता है और पानी मिलने की आशा छोड़ देता है. अचानक एक पेड़ के नीचे उसे एक घड़ा दिखाई देता है. और कौआ उड़कर उस घड़े के पास आकर बैठ जाता है और उसके अंदर देखता है जहा उसे थोड़ा सा पानी दिखाई देता है. वह पानी पीने की कोशिश करता है लेकिन उसकी चोच पानी तक नहीं पहुच पाती. तब वह घड़े को धक्का देकर गिरने की कोशिश करता है ताकि पानी घड़े से गिर जाये और वह पानी पी सके, लेकिन घड़ा काफी भारी होता है और और कौए की लाख कोशिशों के बावजूद नहीं गिरता. निराश हताश कौए की कुंठा बढ़ने लगती है लेकिन वह हार नहीं मानता और ठान लेता है की पानी किसी भी हाल मे पीकर रहूँगा. वह अपने आस पास देखता है और उसे कुछ पत्थर के टुकड़े वहा दिखाई देते है. वह उन पत्थर के टुकड़ो को अपनी चोंच से उठा कर उस घड़े मे डालना शुरू कर देता है जिससे घड़े का पानी धीरे धीरे ऊपर आने लगता है. जब पानी ऊपर उठ जाता है तो वह जी भर कर अपनी प्यास भुजाता है.

crow story से सीख

कुछ पाने की चाह रखने वाला निराशा और कुंठा का डटकर सामना करे तो अपने कार्य मे सफलता पा सकता है. बस जरूरत है की वो अपना धैर्य ना खोये और कठिन परिस्थितियो मे चतुरता और मेहनत के साथ अपने कार्य को पूरा करने की कोशिश करे तो वह अपने कार्य मे सफल हो सकता है.

अगर आपको ये motivational story पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे। आगे के लेख प्राप्त करने के लिए हमे subscribe करे। subscription is free of cost so please subscribe us and like our fb page।

RECOMMENDED POSTS

story of lion and mouse in hindi

ACRES OF DIAMONDS STORY IN HINDI

 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply