भारत की टॉप ओपन यूनिवर्सिटी Top Distance Education Universities in India

Distance Education यानि मुक्त विश्वविद्यालय शिक्षा प्रदान करने का एक औपचारिक तरीका है जो 1858 में लंदन विश्वविद्यालय मे शुरू हुआ था। यह डिस्टेंस एजुकेशन की डिग्री प्रदान करने वाला पहला विश्वविद्यालय था। Distance Education या Open Learning अध्ययन का वह तरीका है जिसमें छात्र और शिक्षक अस्थायी और स्थानिक रूप से अलग होते और अध्ययन सामग्री डाक द्वारा या और टेक्नोलॉजी के माध्यम से भेजी जाती है।

कई यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन के तहत weekly classes की सुविधा भी प्रदान करती है.

 

Importance OF Distance Education in India?

भारत में Distance Education की काफी मांग है और समय के साथ साथ और भी बढ़ रही है. यह कम खर्चे के साथ समय की बचत में भी सहायक है जिसके जरिये किसी भी आयु वर्ग के लोग नवीनतम शैक्षिक प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है।

भारत युवाओं का देश है जिसमें अधिकांश आबादी रोजगार की तलाश में उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है या किसी कारण वर्ष शिक्षा पूरी नहीं कर पाती. साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में काम कर रहे लोग भी समय और नौकरी के कारण उच्च शिक्षा की चाह रखते हुए भी उसे ग्रहण नहीं कर पाते है. ऐसे में Distance Education लोगों को अपनी नौकरी छोड़े बिना अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण को पूरा करने में में मदद करती हैं।

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित 2015-2016 के अखिल भारतीय सर्वेक्षण के अनुसार भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में Distance Education का कुल gross enrollment ratio 11.05% है।

उदहारण के तौर पर इंदौर में Distance से MBA अन्य दुसरे पाठ्यक्रमों के बीच सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है।

 

Top Distance Education Universities in India – भारत के टॉप दूरस्थ शिक्षा संस्थान

 

Indira Gandhi National Open University, Delhi

 

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसके 67 regional centres हैं और 4 मिलियन से अधिक छात्र विभिन्न पाठ्यक्रमों में सक्रिय रूप से नामांकित हैं। यह यूजीसी और डीईबी द्वारा मान्यता प्राप्त है। नामांकन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन मोड के माध्यम से किया जा सकता है.

 

प्रमुख कोर्स –

 

Courses Duration Eligibility Fee
BA, BCOM,  BSC 3 years मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th CHECK IGNOU WEBSITE FOR MORE DETAILS
MPhil, PHD 4-5 years मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर पर 55% अंक

 

CHECK IGNOU WEBSITE FOR MORE DETAILS
MBA in Production and Operations Management 2-3 years Clearing of Open MAT entrance exam and Graduation degree from a recognised university with 55% marks Rs 212410

 

इसके साथ ही IGNOU में प्लेसमेंट सेल भी है जहाँ छात्रों को टाटा लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस  इत्यादि जैसी कंपनियां जॉब्स प्रदान करती है.

 

Symbiosis Centre for Distance Learning, Pune

सिम्बियोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग (SCDL) एक स्वायत्त संस्थान है जो करियर 360 की 2012 की  रेटिंग में Top Distance Learning Institutes की लिस्ट में पहले स्थान पर थी। यह यूजीसी / डीईबी द्वारा मान्यता प्राप्त है। आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाता है।

प्रमुख कोर्स –

 

Courses Duration Eligibility Fee
PG Diploma in Business Administration 2 years Graduation from a recognised university Rs 40000
PG Diploma in Pre-Primary Teacher’s Training 1 year Graduation from a recognised university Rs 25000
PG Certificate in Digital Marketing 1 year Graduation from a recognised university Rs 15000

 

छात्रों को एचडीएफसी बैंक, डूडल ऑल, कैपेगिनी आदि के साथ नौकरी करने और इंटर्नशिप के अवसर मिलते हैं।

 

University of Madras Institute of Distance Education, Chennai

 

यूनिवर्सिटी ऑफ़ मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एजुकेशन  को  यूनोम आईडीई (UNOM IDE) भी कहा जाता है. इसकी स्थापना 1981 में हुई थी । यह विश्वविद्यालय भारत के  सबसे पुरानी विश्वविद्यालयों की सूची में आता है। इसे यूजीसी और डीईबी द्वारा मान्यता  प्राप्त  है.  मद्रास यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन MBA यहाँ का एक लोकप्रिय पाठ्यक्रम है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीकों के माध्यम से किया जा सकता है।

प्रमुख कोर्स –

 

Course Duration Eligibility Fee
B.Sc in Psychology 3 years Matriculation and Intermediate from a recognised board Rs 11700
MBA in Port and Shipping Management 2 years Graduation in any stream from a recognised university Rs 27000
BA in Music 3 years Matriculation and Intermediate from a recognised board Rs 9700

 

 

Sikkim Manipal University Directorate of Distance Education, Delhi

 

सिक्किम मणिपाल विश्वविद्यालय भी भारत की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है. यहाँ से पढ़े हजारो छात्र आज कई नामी कंपनियों में काम कर रहे है.  यह यूनिवर्सिटी भी डीईबी और यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है। यहाँ पर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है

 

प्रमुख कोर्स –

Courses Duration Eligibility Fee
MBA in Human Resources 2 years Graduation in any stream from a recognised university Rs 21250 per semester
Bachelor of Computer Applications 3 years Matriculation and Intermediate from a recognised board Rs 16950 per semester
BSc in Information Technology 3 years Matriculation and Intermediate from a recognised board Rs 16250

 

छात्रों को प्लेसमेंट सेल द्वारा एचडीएफसी रियल्टी, जेट एयरवेज, कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि में नौकरी के अवसर दिए जाते है.

 

Dr BR Ambedkar Open University, Hyderabad

 

बीआर अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी भारत की पहली open university है जिसकी स्थापना 1982 में हुई. यूजीसी और डीईबी द्वारा मान्यता प्राप्त इस यूनिवर्सिटी के  आवेदन और भुगतान ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से किए जा सकते हैं।

 

प्रमुख कोर्स –

 

Courses Duration Eligibility Fee
Bsc 3-9 years Intermediate level with Science

 

Or Work Experience in a Science and Technology Organisation

Rs 2233
BA in Hotel Management 4 years Intermediate and Matriculation Rs 10000
Postgraduate Diploma in Marketing Management 1 year Graduation in any stream from a recognised university Rs 2650

 

सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट एंड करियर प्लानिंग छात्रों को एचडीएफसी बैंक, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, विप्रो और कई अन्य नामी कंपनियों के साथ नौकरी के अवसर प्रदान करता है ।

 

School of Open Learning (SOL) – University of Delhi

 

स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) की स्थापना 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत हुई थी. यह भारत में दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। एसओएल आर्ट्स  और कॉमर्स के विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी भी यहां के छात्र रह चुके है.

 

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट्स के माध्यम से अपनी बात रखे और हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब करे.

 

यह भी जाने

जानिए क्यों जरुरी है करियर का सही चुनाव Career planning in hindi

अनुवाद के क्षेत्र में रोजगार और संभावनाएं career in language translation in india

देश के टॉप 10 कॉलेजो में शामिल है दिल्ली यूनिवर्सिटी के ये कॉलेज

जानिए क्या है मनोविज्ञान में करियर की संभावनाए

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

4 Comments

  1. Sheetal 13/10/2018
  2. Jyoti 29/11/2018
  3. 바카라 페어 12/09/2019
  4. chhavi 27/09/2019

Leave a Reply