आत्मविश्वास बढ़ाने के अचूक टिप्स self confidence increase tips in hindi

एक कहावत है की अगर आपमें आत्मविश्वास है तो किसी भी काम को करने से पहले ही 50% तो वही आपकी जीत हो जाती है और अगर आत्मविश्वास की कमी है तो आधी लड़ाई तो हम बिना लडे ही हार जाते है. रोजमरा की जिन्दगी में हमे ऐसी बाते कई बार सुनने को मिलती है की सफलता या कुछ पाने के लिए आत्म विश्वास यानि self confidence का होना बहुत जरुरी है. ऐसी बाते हमे motivate भी करती है और फिर हम अपने अन्दर के self confidence को बढ़ाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते है या तरीके ढूंढते है. लेकिन क्या ऐसा कर पाने में सफल होते है ??.. शायद बहुत से लोग हो जाते है और उतने ही लोग नहीं हो पाते. असल में बहुत से लोग self confidence का ठीक मतलब ही नहीं जान पाते. आत्मविश्वास का मतलब अपने ऊपर विश्वास से बिलकुल भी नहीं है. अपने ऊपर ज्यादा विश्वास भी एक तरह का अन्धविश्वास है क्योकि कोई भी इंसान हर जगह सही नहीं हो सकता.. और जब वह ऐसा सोचता है की वो हर मामले में सही है तो वे कुछ नया सिखने से कतराते है और अपनी गलतियों को दोहराते है. आत्मविश्वास का अर्थ अपने ऊपर विश्वास से नहीं बल्कि अपनी काबिलियत के ऊपर विश्वास से है. जब इंसान को यह लगने लगे की वह किसी काम को सिर्फ कर ही नहीं सकता बल्कि दिक्कत पड़ने पर डटा रह सकता है तो वही उसके आत्म विश्वास की सही निशानी हो जो उसे किसी भी कठिनाई में झुकाती नहीं है.

Self confidence is not only I can do it; it is also I will do it

अब सवाल उठता है की क्या self confidence जन्म से निर्धारित होता या समय के साथ आता है??. अगर आत्मविश्वास की कमी है तो कैसे इसे मजबूत कर सकते है??. दरअसल self confidence भी हमारे लाइफस्टाइल का एक हिस्सा है जो एकदम से develop नहीं हो जाता. यह एक आदत है और इस आदत को हमेशा के लिए बनाये रखने के लिए आपको निचे से ऊपर की ओर काम करना होगा. यानी छोटे छोटे कदम पूरी मंजिल और पूरा रिजल्ट देंगे. यानी एक healthy lifestyle अपनाना होगा. यह न सिर्फ आपको mentally healthy रखेगा बल्कि self confident भी रखेगा.

 

self confidence

 

How to increase self confidence in hindi – आत्मविश्वास कैसे बढाएं

 

  • To change your lifestyle – अपनी जीवनशेली को बदलना

 

जीवनशेली यानी रोजमरा की जिन्दगी को जीने का तरीका हमारी सोच, हमारा behavior और हमारी पहचान तय करता है. Lifestyle में mentally और physically healthy रहने के सभी तरीके शामिल है जैसे एक्सरसाइज, योगा, टाइम पर काम करना, अच्छा खानपान आदि. इससे हमारा mind fresh रहता है, डर दूर होता, consciousness develop होती है और नय नय विचार आते है. यह सभी चीजे छुपी हुई काबिलियत को बाहर निकालने के लिए जरुरी है. जब यह काबिलियत व्यवहार में दिखती है तो self confidence और self esteem हमारी personality का पार्ट बन जाती है.

 

Eat good, look good and feel good

 

  • To have a positive and optimistic attitude – सकरात्मक और आशावादी दृष्टिकोण का होना.

 

इंसान की सोच एक ऐसी चीज है जो उसे डूबा भी सकती है और उसकी डूबती नाव को पार भी लगा सकती है. आज जितने भी बड़े उधोगपति और साइंटिस्ट है उनके पास एक नई सकरात्मक सोच के आलावा कुछ नहीं था. इसलिए किसी भी काम को शुरू करने से पहले न शब्द से कभी शुरुआत नहीं करे. problem के बारे में ज्यादा सोचने की बजाय solution के बारे में ज्यादा सोचे. जैसे अगर कोइ परेशानी सामने आती है तो ज्यादा सोचने की बजाय की ऐसा क्यों हुआ, यह सोचे की कैसे इसे सही किया जा सकता है. अगर मन में विचार आये की मै यह नहीं कर सकता तो इसका ठोस जवाब ढूंढे की मै यह क्यों नहीं कर सकता. मेरे अन्दर किस बात की कमी है.  इससे आप हर स्थिति में confident feel करेंगे.

A negative thinker sees a difficulty in every opportunity and a positive thinker sees an opportunity in every difficulty

 

 

  • To think about your positive qualities, abilities and strength – अपने गुणों और ताकत के बारे में पता लगाये

 

हर व्यक्ति के अन्दर कोई न कोई ऐसी खास बात जरुर होती है जो उसे दुसरो से अलग करती है. जिस बन्दे को उसकी काबिलियत का पता चल जाये उसे बड़ी से बड़ी मुसीबत भी नहीं रोक सकती. और जिस इंसान को इसका न पता चले, ऐसे में या तो वो भटकता रहता है या दुसरो की नक़ल करता है या उनके जैसे बनने या करने की कोशिश करता है बैगेर ये जाने की क्या वो यह काम कर सकता है, क्या उसे भी इस काम को करने में उतना ही अच्छा लग रहा है जितना दुसरो को अच्छा लग रहा है या क्या वो इस काम को करके सफल हो पायेगा. ऐसे लोगो में आत्म विश्वास की काफी कमी होती है इसलिए वे अपनी मंजिल का सही चुनाव नहीं कर पाते और समय बीतने के बाद पछताते है की काश ऐसा नहीं किया होता.

 

We all have qualities and abilities; the difference is how we use it.

 

 

  • To stop your intrinsic negative comments – अपने अन्दर की नकारात्मकता को खत्म करना

 

नकरात्मक सोच जैसे दुसरो से जलन, अपने अन्दर और दुसरो के अन्दर खामियां निकालना, असंतुष्ट और दुखी रहना, काम को करने से पहले ही डर जाना या हार मान लेना, हर चीज में बुराइयों को ज्यादा देखना कुछ ऐसे रोड़े है जो हमारे self confidence को बुरी तरह से गिराते है. ऐसे लोगो को न अपने ऊपर विश्वास होता है और न दुसरो के ऊपर. ऐसे में मन में doubts हमेशा बने रहते है. जहाँ संदेह और नकारात्मकता रहती है वहां किसी भी तरह का विश्वास और सक्रात्मकता नही होती. इसलिए बुराइयों को नज़रन्दाज करे और अच्छाइयों पर ज्यादा focus करे.

 

You can’t live a positive life with negative mind

 

 

  • Overcome Fear and Anxiety – डर से मुक्ति पाए.

 

हमारे self confidence को एक और चीज से नुकसान पहुचता है वह है हमारे अन्दर का छुपा हुआ डर. डर किसी भी चीज या सिचुएशन से हो सकता है जैसे किसी को exams का डर होता है तो किसी को सबके सामने बोलने का डर. डर को दूर भागने का सबसे आसान तरीका है की डर का सामने करना. यहाँ सामना करने से मतलब अपने डर के एकदम सामने खड़े हो जाने से नहीं है. सबसे पहले तो यह जानना जरुरी है की डर एक कल्पना है जो हमारे दिमाग में बैठी होती है. इसलिए डर से मुक्ति पाने के लिए इसे अपने दिमाग से डिलीट करना बहुत जरुरी है और इसके लिए उस सिचुएशन में जाना जरुरी है जहाँ ये डर बना था. इसके लिए जरुरी है मेंटली prepare होना और उस काम को कई बार दोहराना जरुरी है. परिस्थितयों का सामना करे और असफल होने से बिलकुल न डरे. यह आपके self confidence को एक नई दिशा देगा.

 

इसके आलावा कई लोग किसी खास appearance में या खास कपड़ो में खुद को confident feel करते है. इसलिए आप अपने पहनावे  और look पर भी ध्यान दे सकते है लेकिन यह सब temporary है यानी सिर्फ कुछ समय के लिए.

 

दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करे. आप अपनी राय सुझाव या विचार comments के माध्यम से यहाँ रख सकते है.

 

you may also like

व्यक्तित्व विकास – personality development tips in hindi

सफलता पाने मे body language डालती है प्रभाव

जानिए कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी – best interview tips in hindi

मिस्टर पॉजिटिव vs मिस्टर नेगेटिव the power of positive thinking

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

22 Comments

  1. Raj vikash vk 25/03/2017
  2. Jugnu Nagar 19/05/2017
  3. Atul Singh 01/07/2017
    • Khuman Singh 25/04/2019
  4. GULAB 31/08/2017
  5. Mukesh Giri 10/09/2017
    • Mukesh Giri 10/09/2017
  6. Sulabh Mishra 01/10/2017
  7. Pradeep Kumar 05/10/2017
  8. babloo 11/10/2017
  9. Dinesh Kumar Pal 15/10/2017
  10. Dinesh Pal 15/10/2017
  11. Nirja 16/01/2018
  12. Manpreet singh 28/03/2018
  13. Afreen 19/07/2018
  14. VINAYAK 26/07/2018
  15. Prem Tripathi 11/10/2018
  16. Rahul Singh Tanwar 02/11/2018
  17. Lokesh 14/03/2020
  18. Lokesh Resh 19/04/2020
  19. suchita 25/11/2020
  20. Sumit Prajapati 27/06/2021

Leave a Reply