किताबो की अकादमिक दुनिया से जुडी किताबे सब पढ़ते है और पढ़नी भी चाहिए क्योंकि वो पढाई की नींव है लेकिन जब आप math, science, social science , english आदि के अलावा कुछ ओर पढ़ना चाहते है तो किस्से कहानियों की किताबें दिमाग में आती है तो आप अपने सिलेबस से हट कर कोई उपन्यास या नावेल पढ़ने लगते है जो की एक अच्छी आदत है। लेकिन जब आप इन दिनों किताबो (सिलेबस की किताबें और किस्से कहानियो की किताबो) से हट कर कुछ पढ़ना चाहते है तो आपके दिमाग में बहुत कम किताबे आती होंगी। हम उन किताबो की बात कर रहे है जो जीवन में व्यवहारिक रूप से जुडी है जिनको पढ़ने से और अपने जीवन में उतारने से एक अच्छी और कामयाब जिंदगी आप जी सकते है। अगर आप पढ़ने के शौकीन है तो नीचे कुछ किताबें हम आपको बता रहे है, ये ऐसी motivational books है जिन्हें आप जरूर पढ़ियेगा, ये कुछ ऐसे महानुभावो की लिखी किताबे है जिन्होंने जिंदगी को बारीकी से जिया है या उन तरीको पर शोध कार्य किया है, ये आपको जिंदगी जीने का तरीका बताएगी।
10 must read motivational books
How to win friends and influence people- dale Carnegie
इस किताब में कुछ ऐसे तरीके बताए गए है जिससे आप लोगों के बीच अपना प्रभाव छोड़ सकते है यानि अपने दोस्तों और लोगो का दिल जीत सकते है
Think and grow rich – nepoleon
इस किताब को पूरा होने में 20 साल लगे। लेखक ने इस किताब को अपने समय के कामयाब लोगो के अनुभव से लिखा। लेखक ने इस किताब के लिए थॉमस एडिसन, अक्जेंडेर, ग्राह्म बेल जैसे लोगो का इंटरव्यू लिया। इस किताब को motivational books में सबसे बड़ी और बेहतरीन book माना जाता है। इसे ebook में यहाँ से download करे
Laws of success- Napoleon hill
इस किताब में नेपोलियन हिल ने कामयाबी को संबंधों से जोड़ा है और कहा है कि सिर्फ सकारात्मक सोच से कुछ नही होता है सकारात्मक सोच के साथ आपको मेहनत करना भी बहुत जरूरी है.
The 7 habits of highly effective teens- Sean covey
असल में ये एक शोध कार्य है जिसे आसान भाषा में लिखा गया है इस किताब को आप अपनी जिंदगी से जोड़ कर देख सकते है क्योंकि हर एक अनुभव उदाहरण के साथ दिया गया है
As a man thinketh – James Allen
इस किताब में जेम्स ने बताया है कि इंसान माली है और दिमाग एक बगीचा। माली जैसा बीज बोयेगा वैसा ही फल पायेगा।
See you at the top – Zig Ziglar
Zig Ziglar ने इस किताब में एक एक तरीका बताया है कामयाब होने का यानि स्टेप बाय स्टेप अगर आप इस किताब के हिसाब से चलते हो तो आप कामयाब जरूर होंगे। इस किताब में ये भी बताया गया है कि बुरी आदतों को किस तरह से छोड़ना है और अच्छी आदतों को किस तरह से पकड़ना है
The 80/20 principle- Richard koch
इस किताब के सिद्धान्त दुनिया के हर कोने में लागू होते है जैसे दुनिया की 80% दौलत 20% लोगो के पास है और 20% दौलत 80% लोगो के पास है। ये सिद्धान्त कई और भी चीज़ों पर लागू होता है जिसके लिए ये किताब आपको पढ़नी चाहिए.
The power of less- Leo babauta
इस किताब में बहुत ही व्यवहारिक तरीके से बताया गया है कि आप अपने समय का सही उपयोग कैसे कर सकते है .
Brain rules – john medina
इस किताब को पढ़कर आपको पता चलेगा कि दिमाग किस तरह काम करता है, स्ट्रेस से कैसे बचें, कैसे खुश रहे आदि।
Mastery- Robert Greene
इस किताब को पढ़ने के बाद आप अपने अंदर की शक्ति को जान सकते है यानि की आपको पता चल जाएगा कि आप किस चीज़ में मास्टर है और फिर उस काम को कैसे करना है ये भी आपको पता चल जाएगा।
ये कुछ ऐसी motivational books है जिन्हें पढ़कर आप सामने वाले को प्रभावित कर पायेंगे। इन सभी किताबो की pdf आपको फ्री में मिल जाएगी और काफी सारी languages में इसका translation किया गया है लेकिन आप इंग्लिश में ही इन किताबो को पढ़ते है तो आपके लिए अच्छा होगा चीज़ों का मतलब सही भाव के साथ आपको समझ आयेगा।
इन लेखो को भी जरूर पढिये
तीन मोटिवेशनल किताबे जो आपकी जिंदगी में बदलाव ला सकती है
think and grow rich download in pdf
कामयाब बिजनेसमैन टीचर और पेरेंट्स बनने के उपाय
Apne jo book suggest kiya hai bahut hi achhi hai.
Visit – http://www.achhipost.com