‘Bharat Ke Veer’ ऐप और वैबसाइट से ऐसे करे शहीदो के परिवार की आर्थिक मदद

How to donate money to Indian army through Bharat Ke Veer

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को लेकर पुरे देश में आक्रोश पैदा हो गया है. जगह-जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे है, रैलियाँ निकाली जा रही है और बदला लेने की बात कही जा रही है, तो वही दूसरी तरफ शहीद जवानों के परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी लोग बढ़-चढ़ कर आगे आ रहे है और जितना हो सकता है उतना योगदान कर रहे है. पूरा देश उन जवानों को अपनी अपनी तरह से श्रदांजलि दे रहा है. साथ ही उनके परिवार का हौसला बढ़ाना चाहते है और इसलिए उनके खातो में पैसे जमा करा रहे है. हम आपको बताते है कि आप भी कैसे उनके खातो में सीधा पैसे दे सकते है ताकि आपका योगदान सीधा उनके खातो तक पहुँच सके.

2017 में अक्षय कुमार और भारत सरकार ने मिल कर एक वेबसाइट और एंड्राइड एप्लीकेशन लॉन्च की “Bharat Ke Veer” इस website के जरिये आम जनता भारत में हुए शहीदों तक सीधा आर्थिक मदद पहुंचा सकती है. आप आर्थिक मदद 2 तरह से दे सकते है.

 

Bharat Ke Veer app

 

कैसे इस्तेमाल करे ‘भारत के वीर’ एप्लीकेशन और वेब पोर्टल How to use Bharat Ke Veer app – website in hindi

 

पहला:-

आपको एप्लीकेशन या वैबसाइट पर शहीदों की फोटो दिखाई देगी. जिसमे आप उनकी डिटेल्स भी पढ़ सकते है. आप सीधा किसी शहीद के नाम पर क्लिक करे और contribute to पर क्लिक करे. फिर अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करे और जितने रूपये आप देना चाहते है वो अमाउंट डाल कर पेमेंट कर दे. आपकी दी गई आर्थिक मदद सीधा उस शहीद के परिवार वालो के खाते में चली जाएगी.

 

दूसरा:-

आप “भारत के वीर” फंड में भी राशी जमा करा सकते है इसके लिए होम पेज पर जाए और “भारत के वीर” आप्शन पर क्लिक करे. और फिर मोबाइल नंबर, अमाउंट और पेमेंट डिटेल्स भर कर आप आर्थिक मदद इनके फंड तक पंहुचा सकते है. ये आर्थिक मदद किसी भी शहीद के खाते में अपने आप चली जाएगी.

आपके आर्थिक मदद करने के बाद आपको भारत के वीर की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगो को प्रेरित कर सकते हो. साथ ही अक्षय कुमार का एक विडियो मैसेज आपको देखने को मिलता है.

 

कितना सुरक्षित है “Bharat Ke Veer” वैबसाइट .

दोस्तों भारत के वीर बहुत ही सुरक्षित और भरोसेमंद है हालाकि कुछ हद तक सावधान रहने की जरूरत है जैसे आर्थिक मदद करते समय केवल bharatkeveer.gov.in पर ही जाए।  ध्यान रखे की  वेबसाइट के लास्ट में gov.in जरूर हो। यह भारत सरकार का ही डोमेन नेम है. साथ ही इस वेबसाइट और एप्लीकेशन पर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर फ़ोन कर के आप सारी जानकारी ले सकते है.

 

भारत के वीर में कई अलग अलग सुरक्षा बलों के शहीद शामिल है जिनकी सूची इस प्रकार है.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF),

सीमा सुरक्षा बल (BSF),

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF),

इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP),

सशस्त्र सीमा बल (SSB),

असम राइफल्स,

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF)

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड्स (NSG)

 

अन्य बातें.

  • भारत के वीर पर आप 15 लाख से ज्यादा किसी एक शहीद को नही दे सकते यह नियम इसलिए भी बनाया गया है ताकि सभी को बराबर मदद मिल सके.

 

  • Bharat Ke Veer पर आप शहीदों को मिलने वाली आर्थिक मदद और उनके खातो की जानकारी भी देखने को मिलती है ताकि आप अपने हिसाब से किसी शहीद की मदद कर सके.

 

  • इस पर आप शहीद के परिवार के किसी एक व्यक्ति से भी संपर्क करने की जानकारी मौजूद है.

 

  • गृह मंत्रालय और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने यह प्लेटफार्म तैयार किया है ताकि शहीदों को मिलने वाली आर्थिक मदद में पारदर्शिता हो. और लोगो को भरोसा हो की उनकी मदद शहीदों के परिवार तक पहुँच रही है.

 

  • भारत के वीर पर मिलने वाले प्रमाण पत्र के जरिये आप आयकर में छुट भी प्राप्त कर सकते है.

 

केंद्र सरकार और अक्षय कुमार द्वारा उठाये गए इस कदम की लोगो ने बहुत सराहना की है और अब तक भारत के वीर पर आम जनता ने करोड़ा की आर्थिक मदद शहीदों तक पहुँचा दी है.

 

तो दोस्तो उम्मीद करते है इस जानकारी की मदद से आप भी अपना योगदान भारतीय जवानो के लिए कर सकते है। इस पोस्ट को जरूर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक यह जानकारी पहुच सके। साथ ही हमारी वैबसाइट को जरूर subscribe करे ताकि सभी आर्टिक्ल की नोटिफ़िकेशन आपको प्राप्त हो सके।

 

यह भी जाने

पुलवामा हमला : MFN स्टेटस क्या है और पाकिस्तान पर क्या होगा इसका प्रभाव

क्या है अंतरिम बजट और सरकार के इस बजट में क्या है खास

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply