इंसान का brain शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होने के साथ-साथ प्रकृति की एक उत्कृष्ट रचना भी है। आइए जानते है दिमाग से संबन्धित कुछ अनोखे तथ्यो को
Amazing facts about human brain in Hindi
- दिमाग(brain) हमारे शरीर का लगभग 2% हिस्सा है लेकिन यह कुल oxygen और खून का 20% खपत करता है
- दिमाग का 40 % हिस्से का रंग grey है और बाकि के 60 % हिस्से का रंग सफेद होता है।
- हमारे दिमाग की लेफ्ट side बोलने को control करती है और पंक्षियों के दिमाग की लेफ्ट side उनके चहचहाना control करती है.
- दिमाग शराब पीने के लगभग 7-8 minute के अंदर ही active हो जाता है और हमे नशा होने लगता है
- जागते समय हमारा दिमाग 10 से 24 वाट तक की energy छोड़ता है जो एक बिजली के bulb को चला सकती है.
- इंसान का brain 75% से ज्यादा पानी का बना होता है.
- हमारी growth दिन की बजाय रात को ज्यादा होती है। ऐसा हमारे brain कमें मौजूद पिटूइटेरी ग्रंथि(pituitary gland) की वजह से होता है जो रात को सोते समय growth hormone को छोड़ती है।
- इंसान का दिमाग(brain) 5 साल तक की आयु तक 95% तक बढ़ता है और 18 साल की उम्र तक पहुँचते-पहुँचते पूरा 100% विकसित हो जाता है ओर उसके बाद आगे विकसित होना रुक जाता है
- हमारे दिमाग(brain) के 2 side होते है: left side and right side। और दोनों के function अलग अलग होता है।
- हमारे दिमाग का सीधा भाग(right side) हमारे शरीर के left side को जबकि दिमाग की left side हमारे शरीर के Right side को control करती है.
- जब हम किसी इंसान face गौर से देखते है तो हम अपने दिमाग का left side इस्तेमाल करते है.
- हँसते वक्त हमारे brain के लगभग 5 हिस्से एक साथ काम करते हैं.
- इंसान के दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम तक का होता है.
- 40 साल की age के बाद हमारा brain धीरे धीरे सुकड़ने लगता है.
- इंसान का दिमाग पृथ्वी पर मौजूद सभी प्रणीयों से बड़ा हैं. हाथी का दिमाग(brain) उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 15% होता है जबकि इंसान का 2 %.
- हमारा दिमाग सोते समय सबसे ज्यादा active होता है अलग अलग लोगों के दिमाग की shape भी अलग-अलग होती है।
- हमारे दिमाग में लगभग 100 अरब neurons होते हैं
- हर बार जब हम कुछ नया सीखते है तो दिमाग मे नई झुर्रियां विकसित होती है। और यह झुरिया ही IQ का सही पैमाना है।
- मनोविज्ञान के अनुसार जिस इंसान के दिमाग की जितनी ज्यादा झुरिया होती है वो इंसान उतना ज्यादा समझदार होता है।
- 1 ही बात को काफी देर तक tension लेकर सोचने से हमारा दिमाग कुछ समय के लिए सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता को खो देता है।
- अकसर कहा जाता है की इंसान अपने दिमाग का सिर्फ 10% हिस्सा इस्तेमाल करता है लेकिन यह बात सच नहीं है। हम अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करते है।
- Brain (दिमाग) और mind (मन) दो अलग अलग चीजे है। mind body के किस भाग मे है इसका पता विज्ञान अभी तक नहीं लगा पाया है।
- अगर हमारे दिमाग को 5 मिनट से ज्यादा समय तक oxygen न मिले तो brain permanently damage हो सकता है।
- चॉक्लेट की smell हमारे दिमाग मे theta waves पैदा करती है जिसके कारण हमे relaxation feel होती है।
- हमारे दिमाग मे रोजाना 70,000 विचार आते है।
- इंसान के emotions दिमाग का amygdala नामक भाग control करता है।
- अगर दिमाग से amygdala निकाल दिया जाए तो इंसान का किसी भी चीज से हमेशा के लिए डर खत्म हो जाएगा।
अगर आपको ये facts पसंद आये तो इसे जरूर शेयर करे. आगे के पोस्ट प्राप्त करने के लिए हमे subscribe करे और हमारा facebook page like करना ना भूले।
similar facts
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT BODY LANGUAGE
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT GIRLS
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT LOVE
INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT DREAMS
Very Good….?
Mst
Nice very nice
Really interesting
bhut hi a66a lga ,itna ku6 jankr….its very intresting
Very good knowledge about brain its very interesting
very good facts these are, very interesting they are.
wow…. very interesting facts but I’m not agree with you
Bahut hi achha sr.
Bahut achha
i like your subject and i relly inprse to this reading
Nice
New fact send
Awesome
awesome
its very intresting, thanks yr upload this
This is very fact of mind but this is not positive msg..
This is very fact of mind…….
Yeah sampurn jaankari sahi hai
bhutkhub brain bare main jankari dene ke liya Thanx
Thankxx for give us knowladge
Mind =oxygen +mater+lights +work +hearing ____results
Very Nice and useful
I like it this knowledge…….
Nice collection. I like it.
Very nice but Jo dimang me generally Jo questions uthta h uske bare me kuc new btayega…
Nd thanku so much this new gk I like it….
nice topic
इंसान का दिमाग पृथ्वी पर मौजूद सभी प्रणीयों से बड़ा हैं. हाथी का दिमाग(brain) उसके शरीर के मुकाबले सिर्फ 15% होता है जबकि इंसान का 2 %
Please explain [ if Human brain is big so it should be greater then 15 % ]
Haha my frnd tell me human brain weight is 250 gm they are fool
I really like all facts,,,, very interesting facts……….
हमारे दिमाग मे रोजाना 70,000 विचार आते है।
cph4 दवा खाने से हमारा दिमाग तेजी से बृद्धि करता है ज्यादा खाने पर दिमाग फट सकती है
super duper lines & awesome
क्या कभी किसी इंसान का amygdala निकाला गया है ।
क्या यह सही है ।
Exeptional
Excellent
Nice
I like it
Aapne Dimak ke bare main bahut acchi jankari di hai aur apke likhne ka tarika bahut hi accha hai .
mindblowing dimaag gyaan
very nice
apne bhot achi bate batae he dimag ke bare. I like it.