जानिए भारत में प्रचलित 10 अन्धविश्वास और उनके लॉजिक

अक्सर कहा जाता है की भारत में अन्ये देशो की तुलना में ज्यादा अन्धविश्वास (Superstition) है. इसका कारण हम अशिक्षा और कुछ हद तक हमारी सांस्कृति को मान सकते है। ये बात कम लोग जानते है कि किसी अन्धविश्वास के पीछे का लॉजिक  उस अन्धविश्वास को कामयाब बनाता है. किसी भी अन्धविश्वास को दूर करने का सही तरीका है तार्किक सोच। नीचे कुछ ऐसी बातें  है जो अंधविश्वास को दूर कर उनके पीछे लॉजिक या तर्क बताती है.

10 popular Superstition in India in Hindi

 

  • मंदिर में घण्टी बजाना

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition) – मंदिर में घण्टी बजाने से भगवान खुश होते है.

लॉजिक (Logic) – मंदिर में घण्टी बजाने से पॉजिटिव वाइब्रेशन बनते है जो ध्यान लगाने में मदद करते है. इसके अलावा ये बॉडी में सात केंद्र को एक्टिव करने में मदद करता है

  • दरवाजे में नींबू मिर्ची लटकाना

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition)– इससे बुरी नजर और अपशगुन दूर होता है

लॉजिक (Logic) –  नींबू मिर्ची में सायट्रिक एसिड होता है जो कीटनाशक का काम करता है. यह घर में कीड़े मकोड़ो को अंदर आने से रोकती है.

  • शमशान से घर आने के बाद नहाना 

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition)– मरे हुए  आदमी की आत्मा को शांति मिलती है और घर में सुख शांति बनी रहती है.

लॉजिक (Logic) – पहले हेपेटाइटिस, स्मॉल पॉक्स जैसी जानलेवा बीमारियो के लिए कोई वेक्सिनशन नही था इसलिए अंतिम संस्कार के बाद नहाया जाता था ताकि कोई बीमारी न फैले।

  • तालाब में सिक्का फैकना

Andhavishvas

अन्धविश्वास-(Superstition) तालाब में सिक्का फैकना भाग्य के लिए अच्छा माना जाता है

लॉजिक (Logic) – पहले के समय में सिक्के ताम्बे के बने होते थे . ताम्बा अगर लंबे समय तक पानी में रहे तो पानी में जमे बैक्टिरिया मर जाते है. इसके आलावा ताम्बा हेल्थ के लिए एक अच्छा पोषक तत्व हैं.

  • ग्रहण के समय बाहर न आना

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition)–  राहु का प्रभाव पड़ता है

लॉजिक (Logic) – सूर्य ग्रहण को नंगी आखो से देखने पर आँखों के रेटिना पर खतरा पहुचता है. इससे एक्लिप्स ब्लाइंडनेस भी हो सकती है इसी कारण सूर्य ग्रहण में बाहर जाने से रोका जाता है.

  • साँप को मारने के बाद उसका सर कुचलना

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition)– साँप का कोई रिश्तेदार उसकी आँखों में शक्ल देख कर बदला ले सकता है

लॉजिक (Logic)  – साँप बिना सर के भी हमला कर सकता है इसलिए उसका सर कुचलना जरूरी है. साँप का खून ठंडा होता है इसलिए मरने के कई घण्टो बाद तक उसके कई अंग काम करते रहते है.

  • शगुन में हमेशा एक रुपया का सिक्का साथ देना

Andhavishvas

अन्धविश्वास – शुभ माना जाता है.

लॉजिक – जीरो के symbolic मतलब अंत होता है इसलिए किसी भी शुभ रकम को जीरो से खत्म नहीं करते.

 

 

  • मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल साबुन से नहीं धोने चाहिए

Andhavishvas

अन्धविश्वास (Superstition)– इन दिनों में बाल धोना ग्रहो की दृष्टि से बैड लक माना जाता है.

लॉजिक – पुराने समय में यह पानी बचाने के लिए तरीका अपनाया गया था.

 

 

  • रात को नाख़ून नहीं काटने चाहिए

Andhavishvas

अन्धविश्वास – ऐसा करना अपशुगन माना जाता है.

लॉजिक – पुराने समय में रात में बिजली न होने के कारण अँधेरा होता था इसलिए रात में नाख़ून काटने से हाथ कट जाने का

डर होता था.

 

 

  • रात में पीपल के पेड़ के नीचे नहीं सोना चाहिए

Superstition

अन्धविश्वास (Andhavishvas) – रात में पीपल के पेड़ पर भुत और आत्माए रहती है.

लॉजिक (Logic)  – रात में पेड़ भारी मात्रा में कार्बन डाइऑक्साइड (Carbon dioxide) गैस छोड़ते है जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक होती है.

 

इस लेख का उद्देश्य किसी की भावनाओ को ठेस पहुँचाना नही है बल्कि हमारी सोच को तार्किक बनाना है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।

READ MORE

Interesting facts – खाने के बारे में 10 मिथक

लड़कियों के पेट में क्यों नहीं पचती है कोई बात

 

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

12 Comments

  1. priyanka pathak 27/06/2016
  2. priyanka pathak 27/06/2016
  3. Stevie 09/08/2016
  4. disha 07/03/2017
    • Rohit 15/05/2018
  5. shailesh Kumar yadav 08/05/2017
  6. Teerthraj Singh 02/08/2017
  7. Jigar Koriya 02/12/2017
  8. Vijay saxena 28/12/2017
  9. Vijay saxena 28/12/2017
  10. Amit 22/02/2019
  11. Akshay 21/04/2020

Leave a Reply