बाइपोलर डिसआर्डर क्या है – bipolar disorder in hindi

बाइपोलर डिसआर्डर क्या है – what is bipolar disorder in hindi ?

यह एक तरह की काम्प्लेक्स मानसिक बीमारी है जिसमे रोगी का मन लगातार कई महीनो या हफ्तों तक या तो बहुत उदास रहता है या फ़िर बहुत खुश | इस रोग को मैनिक डिप्रेशन (MANIC DEPRESSION) भी कहाँ जाता है.  यह एक साइक्लिक डिसऑर्डर  है जिसमे  पीड़ित व्यक्ति की मनोदशा बारी-बारी से दो अलग और विपरीत अवस्थाओं में जाती रहती है। इस बीमारी में इंसान के behaviour में अचानक बदलाव देखने को मिलता है. कभी उसका मिजाज काफी खुश रहता है तो कभी कभी बिना बात पर काफी उदास.  उदासी के समय नकारात्मक विचार (जैसे अपने आप को दोषी महसूस करना ) तथा अत्यधिक ख़ुशी के दौरान मन में ऊँचे ऊँचे विचार (जैसे मैं बहुत अमीर, क्रिएटिव या शक्तिशाली हूँ) आते हैं | मौसम में बदलाव इस रोग में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. पतझड़ और सर्दी के समय रोगी में मरीज में तनाव के लक्षण देखे जा सकते है.

कब होता है बाइपोलर डिसआर्डर – onset of bipolar disorder in hindi

बाइपोलर डिसआर्डर लगभग हर 100 में से एक इंसान को जिन्दगी में कभी ना कभी हो सकती है | bipolar disorder की शुरुआत प्राय 15 साल से 20  साल के बीच होती है और इसमें पुरुष (male) तथा महिलाएँ (female) दोनों ही समान रूप से प्रभावित होते हैं |

बाइपोलर डिसआर्डर के लक्षण – sign and symptoms of bipolar disorder in hindi

Depression (अवसाद): लक्षण मे शामिल है-

  • अत्यधिक उदासी
  • किसी भी काम में अरुचि
  • चिड़चिड़ापन और घबराहट
  • भविष्य के बारे में सोच कर निराशा
  • शरीर में ऊर्जा की कमी और अपने आप से नफ़रत
  • नींद की कमी और मन में रोने की इच्छा
  • आत्मविश्वास की कमी लगातार बनी रहती है
  • मन में आत्महत्या के विचार आते रहते हैं
  • वजन में लाभ या हानि

‘मैनिया’ के लक्षण:- symptoms of mania in hindi

  • रोगी का वास्तविकता से सम्बन्ध टूट जाता है|
  • रोगी को बिना किसी वजह कानों में आवाजें आने लगती है|
  • तेजी से भाषण या लगातार बात करने की इच्छा
  • एक विचार से दूसरे के लिए कूद
  • बहुत अधिक खर्च करना
  • नींद की जरूरत घटना
  • पीड़ित व्यक्ति अपने आपको बहुत बड़ा समझने लगता है|
  • रीज मन में अत्यधिक तेजी के कारण इधर उधर भागता रहता है, नींद तथा भूख कम हो जाती है|

बाइपोलर डिसआर्डर के कारण – causes of bipolar disorder in hindi

बाइपोलर डिसआर्डर के कई कारण होते है;

  • genetic (अनुवांशिक) – शोधो में पाया गया है की बाइपोलर डिसआर्डर अनुवांशिक भी होता है. अगर किसी की माता या पिता को यह रोग है तो उनके बच्चो में भी इस बीमारी के होने सम्भावना होती है.
  • Stress (तनाव) – तनाव भी इस बीमारी का एक कारण है. जिन्दगी में ज्यादा तनाव जैसे घर में वितीय समस्या (financial problem) या कोई दूसरा मानसिक तनाव भी इस बीमारी को जन्म दे सकता है.
  • Neurochemical Factors – शरीर में केमिकल (neurotransmiter) जैसे norepinephrine, serotonin का dysfunction होना भी इसका एक प्रमुख कारण है.
  • नशा – रिसर्च के अनुसार नशीले पदार्थ का ज्यादा सेवन करने वाले लोगो में यह बीमारी होने की ज्यादा सम्भवनाये होती है. शराब या किसी दुसरे नशीले पदार्थ की लत भी बाइपोलर डिसआर्डर का कारण बन सकती है.

बाइपोलर डिसआर्डर का इलाज :- Treatment of bipolar disorder in hindi

बाइपोलर डिसआर्डर के इलाज के लिये बाजार में कई प्रभावशाली दवाएँ उपलब्ध हैं| इस प्रकार की दवा को “मूड स्टैवलाइजिंग” (mood stablizing) दवाइयां कहते हैं| लेकिन बिना डाक्टर की सलाह के किसी भी दवाई को लेना हानिकारक साबित हो सकता है. वैसे तो इस बीमारी के लक्षण कई बार अपने आप खत्म हो जाते है और मरीज़ सामान्य हो जाता है. लेकिन अगर दिक्कत बढ़ गई है तो तुरंत किसी मनोचिक्त्सक या डॉक्टर के पास जाये. थोड़ी सी लापरवाही आगे चल कर बड़ी समस्या बन सकती है.

इसके अलावा रोगी को अपने परिवारवालों और दोस्तों से ज्यादा बातचीत करनी चाहिए और अच्छे सम्बन्ध बनाकर रखने चाहिये.  सकरात्मक सम्बन्धों का मानसिक स्वास्थय (mental health) पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है|

भारत में मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता न होने की वजह से कई लोग इन बिमारियों से पीड़ित होते है लेकिन इसका इलाज नहीं करवाते जिसकी वजह से  समस्या घटने के बजाय ओर अधिक बढ़ जाती है जो सिर्फ मरीज ही नहीं बल्कि पुरे परिवार के लिए कष्टदायक साबित होती है. अगर आपके किसी परिचित या दोस्त को किसी भी प्रकार की मनोविज्ञानिक समस्या है तो कृपया उन्हें चिक्त्सिक के पास लेकर जाने की सलाह दे. मानसिक या मनोविज्ञानिक समस्या भी अन्य किसी शारीरिक बीमारी की तरह ही आम बात है और यह किसी भी इंसान को हो सकती है इसलिए इसका इलाज करवाए और किसी भी प्रकार की शर्म या संकोच महसूस न करे. अगर यह लेख आपको उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक उपयोगी जानकारी पहुच सके. अगर आपका कोई सवाल है तो आप comment करके पूछ सकते है.

related articles

एक नजरंदाज दिमागी बीमारी – Eating Disorder in Hindi

एक अजीब गरीब दिमागी बीमारी – Bulimia nervosa

कहीं आपका डर Phobia तो नहीं बन गया – PHOBIA A TO Z

क्या आप Alzheimer के बारे मे जानते है – Alzheimer Disease in hindi

Do you know about multiple personality disorder

ARE YOU SUFFERED FROM SOCIAL PHOBIA?

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा. हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।

 


यदि आप भी कोई  लेख  हमारे साथ शेयर करना चाहते है तो आपका स्वागत है. कृपया अपने लेख हमें [email protected] पर भेजें या contact us पर भेजें. हम आपका लेख आपके नाम और फोटो के साथ publish करेंगे. 


Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

31 Comments

  1. REKHA LOKRE 08/11/2016
  2. Reena 17/02/2017
    • Dr.dn 08/11/2017
  3. vishnu dhaker 15/03/2017
    • Maan singh 21/11/2018
  4. Rishi 21/05/2017
  5. Aryan 13/06/2017
  6. Khimraj 09/08/2017
    • Sukhpal Kakkar 01/12/2017
  7. Rohan narwat 14/08/2017
  8. Sunil k singh 22/10/2017
    • sonu 04/11/2017
  9. Gautam 05/11/2017
  10. Gautam 05/11/2017
  11. atoot bandhan 08/01/2018
  12. Aryan kumar 15/01/2018
    • www.sehatsundar.com 18/01/2018
  13. Amit hooda 23/03/2018
  14. vishal 04/04/2018
  15. Dipali 28/05/2018
  16. ARVIND KUMAR 20/06/2018
    • whats knowledge 21/06/2018
  17. Jaspal Bhatti 24/06/2018
  18. Ashish 13/09/2018
  19. Mark puri 23/10/2018
  20. sunny ahuja 25/12/2018
  21. रविंद्र सहारण 22/02/2019
    • whats knowledge 22/02/2019
  22. Rachna 20/10/2019
  23. rocky bhai 16/07/2020
  24. rocky bhai 16/07/2020

Leave a Reply