दोस्तों आज हम आपके साथ bk shivani (brahmakumari sister shivani) के कुछ quotes शेयर करने जा रहे है जो की एक inspirational speaker, spiritual और brahmakumari teacher है. ब्रह्माकुमारी एक Spiritual Organisation है जिसका उदेश्य जीवन में मूल्यों को लाना, meditation, शांति और मानवीयता को अपनाना है.
Quotes of brahmakumari shivani in hindi – ब्रह्माकुमारी सुविचार
- शब्दों को कोई इंसान नहीं छु सकता लेकिन शब्द सब को छुते है .हम अपनी अनकही बातो के मालिक है और कही गई बातो के गुलाम. आज लोग इसलिए दुखी है क्योकि वह बोलते वक्त इस बात का ध्यान नहीं रखते की वो क्या बोल रहे है और बाद में पछताते है की काश हमने ऐसा नहीं कहा होता. इसलिए पहले सोचिये, फिर बोलिए
- हर कोई कहता है की गलती करना सफलता की ओर पहला कदम है लेकिन सच्चाई यह की उस गलती को सुधार कर आगे बढ़ना सफलता की एक शुरुआत है.
- अगर कोई इंसान आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है तो इसका अर्थ है की आप उस व्यक्ति के हाथों की कठपुतली है.
- आज ज्यादातर लोग इसलिए दुखी और असफल है क्योकि वह दुसरो की नक़ल ज्यादा और अपनी अकल का कम इस्तेमाल करते है.
- अगर मन कमजोर हो तो परिस्थितियां समस्याए बन जाती है, अगर मन संतुलित हो तो परिस्थितियां चुनौतीयां बन जाती है लेकिन अगर आपका मन मजबूत हो तो वही परिस्थितियां अवसर में बदल जाती है.
- अमीर बनने के दो तरीके है. पहला वो सब कुछ पाने की कोशिश करे जो आप चाहते है और दूसरा जो आप के पास है उसमे संतुष्ट रहिये.
- खुश रहने का अर्थ दुखो से मुक्ति नहीं है इसका मतलब है की आपने अपने दुखों से लड़कर जीना सीख लिया है.
- अच्छे रिश्ते वह है जिसमे कल के झगडे आज की बातचीत को नहो रोकते.
- लोग हमारा अपमान और तिरस्कार नहीं करते, वह तो सिर्फ अपनी राय रखते है. हम उनकी बातो को अपनी पहचान से जोड़ कर देखते है और व्यर्थ ही परेशान हो उठते है.
- आपका मन आपका सबसे बड़ा मित्र है अगर आप उसे काबू में रखे और यही मन आपका सबसे बड़ा शत्रु है अगर आपका मन आपको काबू में रखे.
- किसी चीज का उदहारण देना बहुत ही आसन है लेकिन किसी चीज का उदहारण बनना उतना ही मुश्किल है.
- जिन्दगी कोई प्रतिस्पर्धा, मुकाबला या होड़ नहीं बल्कि यह एक यात्रा है इसलिए इस अगर इस यात्रा को ख़ुशी ख़ुशी पूरा करना चाहते है तो इसे अपनी इच्छा और क्षमता के साथ पूरा करे.
- अगर आप किसी इंसान की तलाश कर रहे है जो आपकी जिन्दगी बदल सकता है तो एक शीशा ले और उसमे अपने को देखे. आपको वह इंसान मिल जायेगा.
- एक अच्छे इंसान की सबसे बड़ी पहचान है की वह दुसरो में अच्छाई को बुराई की तुलना में कई ज्यादा देखता है.
- ज्ञान का मतलब सिर्फ किसी चीज को समझने या पढने से नही है बल्कि इसका मतलब है उन सभी जरुरी चीजो को अपनी रोजमरा की जिन्दगी में अपनाने की.
- जिन्दगी एक आसान परीक्षा है लेकिन हम में से बहुत से लोग इसमें इसलिए फेल हो जाते है क्योकि हम दुसरो की नक़ल करने की कोशिश करते है बिना यह समझे की यहाँ हर किसी का question paper दुसरो से बिलकुल अलग है.
- सच्चाई एक डेबिट कार्ड की तरह है – पहले भुक्तान करो और फिर आनंद लो जबकि झूट एक क्रेडिट कार्ड की तरह है – पहले आनंद लो और फिर भुक्तान करो.
दोस्तों उम्मीद करते है की आपको brahmakumari के अनमोल विचार पसंद आये होंगे और आप के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया इसे शेयर करे. आप अपनी राय कमेंट्स के जरिये हमें बता सकते है
हमारे आने वाले सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने email में पाने के लिए हमें free subscribe करे और हमारा facebook page like करे.
you may also like
swami vivekanand motivational quotes युवाओ के प्रेरणादायक स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार
सकारात्मक प्रेरणादायक सुविचार Motivational quotes in hindi
abdul kalam motivational quotes भारत के मिसाइल मैन अब्दुल कलाम के प्रेरणादायक विचार
chanakya quotes चाणक्य के विचार जो दे सकते है आपको एक नई दिशा
I love bhrama kumaris quotes..on shanti
Awesome lines motivational
Thank you
Hey,
I liked the article.
Meditation brings an unbelievable change to the life.
I am also student of brahmakumaris a lot changes came in my life I want to thank you for this this is really very nice one.
Thanks for sharing these beautiful quotes by bk shivani.
thank you
apne bahut hi achhe quotes post kiya hai. again thank you