ये पोस्ट उन लोगों के लिये है जो ऑनलाइन माध्यम से पैसा कमाने की रुचि रखते है, वैसे तो ऑनलाइन तरीकेसे पैसा कमाने की कई एप्प उपलब्ध है, उनमे से कुछ पैसा देती है तो कुछ एप्प ऐसी भी है जो लोगो को पैसा नहीं देती, लेकिन जिस एप्प का जिक्र हम यहाँ कर रहे है उसके इंटरनेट पर रिवियू पॉजिटिव देखने को मिलते है, इस एप्प का नाम है रोजधन एप (Rozdhan)। ये 2019 मे ऑनलाइन पैसा कमाने वाली एप्प मे सबसे ऊपर है।
इस एप्प को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है और करीब नौ लाख से ज्यादा लोगो के फोन पर ये एक्टिव है। ये कई भाषाओ मे उपलब्ध है जैसे की इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलेगु आदि। विकास और उत्पादकता मे वृद्धि का लक्ष्य लिये रोजधन एप्प ज्यादा जनता तक पहुँचने और सबको लाभ पहुँचाने की इच्छा रखते है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये इस एप्प का प्रयोग करने वाले इस एप्लिकेशन और इसके फिचर्स से खुश है, जो की इस एप्प की गूगल प्लेस्टोर की रेटिंग से पता चलता है।
प्राप्त आँकड़ो से पता चलता है की 20 हजार से ज्यादा लोग अब तक इस एप्प से पैसा कमा चुके है, करीब हजार लोग हर महीने करीब 50,000 रूपय तक कमाते है, 300 लोग करीब बीस हजार रूपय तक कमाते है, करीब 80 लोग पाँच लाख तक रोजधन एप्प से कमाते है। जो लोग तेजी से पैसा कमाना चाहते है, रोजधन एप्प उनके लिये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
सच्ची कहानी
इस एप्प से पैसा कमाने वालो मे एक नाम है टेक्निकल योगी का जिन्होने सितंबर 2018 तक 817 हजार तक रोजधन एप्प से कमाये है। ये यू ट्यूब पर विडियो बनाते है। उनका कहना है कि वह हमेशा एक अच्छे कलाकार रहे हैं। उन्होंने एक थिएटर अभिनेता के रूप में अपना करियर शुरू किया। एक एडवेंचरर होने के नाते और नई चीजों को सीखने के लिए उन्होने व्हाट्सएप पर प्रोडक्ट रिव्यू पोस्ट करना शुरू कर दिया। उनकी यात्रा तब शुरू हुई जब उनके दोस्तों ने दूसरों के साथ उनके वीडियो साझा किए, और जल्द ही उनके वीडियो ज्ञात दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों के बीच वायरल होने लगे। तब, उनके दोस्तों ने उन्हें You Tuber होने का सुझाव दिया था।
भारत यूट्यूब वीडियो के लिए सबसे तेजी से बढ़ते उपभोगताओं में से एक है और Jio इंटरनेट से लोगो को फायदा हुआ है, इसका बाजार भी ज्यादा बड़ा होता जा रहा है और बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंच रहा है। इस प्रकार, योगी ने अवसर को पहचाना और प्रसिद्ध होने के अपने अवसर को पकड़ लिया। हिंदी टेक यू ट्यूबर होने के नाते उन्होंने अपने स्वयं के लिए बाजार में एक जगह बनाई है।
ऑनलाइन पैसा कमाने वालो के लिये उन्होने रोजधन (roz dhan) पर एक विडियो भी बनाया, वीडियो को 2,000,000 व्यूज मिले, उन्होंने रेफरल द्वारा 8 लाख रुपये से अधिक कमाए। और उन्हे हर दिन paytm कैश मिलता था! कोई देरी नहीं! जल्द ही उसने अपने कई दोस्तों को इस बड़ी मछली के बारे में बताया, यह तब से फैल गया है। और अधिक लोगों को इस सुपर कमाई ऐप के बारे में पता है।
यदि आप अभी भी सोच रहे हैं कि वीडियो बनाने से यू ट्यूबर्स पैसा कैसे कमाते हैं, तो चलिये जान लेते है।
मुख्य रूप से 2 तरीके हैं:
यू ट्यूब साझेदारी (यू ट्यूबर्स 1000 views से 0.3 डॉलर प्राप्त कर सकते हैं)
विज्ञापन स्पोनसरशिप (ब्रांड पर निर्भर करता है, कुछ मुफ्त में हैं)
यूट्यूब साझेदारी के नियमों के अनुसार, 1.9M views वाला एक वीडियो सबसे अधिक 40 हजार तक कमा सकता है, तो योगी ने 817 हजार कैसे कमाया- इसका जवाब है Roz Dhan
बाजार में रिवॉर्ड ऐप्स की संख्या बढ़ती जा रही है, रोज धन की आसान पहुँच और सरल तकनीकों ने इसे अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच पसंदीदा ऐप बनाया है। Roz Dhan के साथ आप 5 मिनट के भीतर आपका पैसा निकाल सकते है।
रोज धन एप्प पर रेफर और कमाने के तरीके Step To Refer & Earn On RozDhan
मोबाइल द्वारा sign up करे और 25 रूपय प्राप्त करें।
बैलेन्स देखने के लिये me पर क्लिक करे
इनविटेशन ऑप्शन के द्वारा दोस्तो को इनवाइट करे
जब आपका दोस्त एप्प पर रजिस्टर करने के बाद आपका इनविटेशन कोड डालेगा तो आपको 1250 coin (5 रूपय के बराबर) मिलेंगे। और आपके दोस्त को 50 रूपय मिलेंगे।
आर्टिक्ल शेयर करने के 20 coins मिलेंगे
रोज धन पेमेंट प्रूफ
(20rs tax, will be returned at the end of the financial year)
So. No | RozDhan Invite Code | RozDhan Download Link |
1 | 05MORA | Download Now |
Note – दोस्तो ये sponsored post है जो हमे RozDhan app की तरफ से प्रोवाइड किया गया है। app की प्रामाणिकता के लिए आप इस एप के reviews प्ले स्टोर पर देख सकते है। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया कमेंट के जरिये अपनी बात रखे। और हमारे आने वाले सभी आर्टिक्ल पाने के लिए हमे फ्री subscribe जरूर करे।
ये भी जाने
Paytm करो – जानिए कैसे करे Paytm से रिचार्ज, bill और पैसो की लेनदेन
जानिए कैसे बढ़ाए अपना CIBIL स्कोर How to Improve CIBIL Score in hindi
ऑनलाइन लेनदेनो की सुरक्षा के लिए जरूरी टिप्स – SAFE ONLINE TRANSACTIONS TIPS
badiya jankari share ki hai apne
bahut achhi post ha