जानिए राशन कार्ड के प्रकार और कैसे करे आवेदन

भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद करने के लिये ration card  दिया जाता है। ये कार्ड भारत के नागरिक की पहचान का प्रमाण भी है । यह निवास के प्रमाण यानि proof of residence के रूप में भी  इस्तेमाल होता है और अन्य कार्ड बनाने का आधार भी बन सकता है। जहां भी आपको निवास के प्रमाण की आवश्यकता होती है, आप वहां वैध प्रमाण के रूप में राशन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट आदि जैसे अन्य कार्ड के लिए आवेदन करते समय इसका उपयोग कर सकते हैं।

ration card कई तरह के हो सकते है जो आम तौर पर व्यक्ति की सलाना आय, उसके परिवार मे रहने वाले कुल सदस्यो की संख्या देखकर दिये जाते है। जिन लोगो की आय कम होती है उन्हे राशन की कुछ वस्तुओ पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

 

कई प्रकार के राशन कार्ड  – Different types of ration card in hindi

अलग अलग राज्य की सरकारे अलग अलग रंग के राशन कार्ड जारी करती है जैसे –

 

  • अंत्योदय राशन कार्ड – Antyodaya  ration cards

यह गरीब से गरीब परिवारों को जारी किए जाते है। इन परिवारों को 35 किलोग्राम राशन दिया जाता है।

 

  • बीपीएल राशन कार्ड – Below Poverty Line (BPL) ration cards

नीले/पीले/हरे और लाल रंग के राशन कार्ड उन लोगो को जारी किए जाते है जो गरीबी रेखा के नीचे (BPL) होते है, इन्हे भोजन, ईधन और अन्य वस्तुओ पर सब्सिडी प्रदान की जाती है

 

  • एपीएल राशन कार्ड – Above Poverty Line (APL) ration cards

ऑरेंज (नारंगी) और सफेद रंग के कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर (APL) आने वाले लोगो के लिये जारी किये जाते है।

 

Documents Required For Ration Card – राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • एप्लिकेशन फॉर्म
  • पहचान और निवास का प्रमाण –  वोटर आई.डी. आधार कार्ड, बिजली या पानी का बिल, कर्मचारी पहचान पत्र, स्वास्थ्य कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि मे से कोई एक
  • एलपीजी कनेक्शन की जानकारी
  • तीन पासपोर्ट साइज फोटो

 

How to apply online for ration card in hindi – राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

 

सरकार ने राशन कार्ड बनवाने की सभी प्रक्रियाओ को आसान बनाने के लिये कई कोशीशे की है, अब आप ऑनलाइन तरीके से ये ration card  बनवा सकते है। ये तरीका सबके लिये आसान है, अब राशन कार्ड के लिये आवेदन की प्रक्रिया इंटरनेट के मध्यम से ऑनलाइन की जा सकती है। हर राज्य की वैबसाइट पर जाकर आप आवेदन कर सकते है।  वेबसाइट पर जाकर जिन चीजो की आवश्यकता है  और जो डॉक्युमेंट्स की जरूरत है उन्हे घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते है।

आवेदक ये भरा फॉर्म राशन कार्ड के दफ्तर मे ले जाकर जमा करा सकते है या वो चाहे तो वेबसाइट मे ही अपना आवेदन पत्र और डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते है। ये सेवा परेशानी रहित है और आप एजेंट का काम स्वयं ही कर सकते है।

आप ऑनलाइन घर बैठे ही राशन कार्ड बनवाने के लिये पेमेंट भी कर सकते है और आपको  रसीद भी ऑनलाइन ही मिल जायेगी। इसके बाद आपके राशन कार्ड के आवेदन को फाइनल करके आपके लिखे घर के पते पर भेज दिया जायेगा।

यदि आप या आपके कोई परिचित ration card  बनावाना चाहते हैं तो आप उन्हें राशन कार्ड दफ्तरो मे लगने वाली लंबी कतारो मे लगने से रोक सकते है और उन्हें राशन कार्ड वेबसाइट के माध्यम से बनवाने के लिए कह सकते हैं

 

राशन कार्ड एजेंट

कई लोग एजेंट के सहारे अपना राशन कार्ड बनवा लेते है क्योकि उन लोगो के पास राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रियाओ को पूरा करने का समय नहीं रहता तो कभी कभी सरकारी दफ्तरो मे लगने वाली भीड़ से लोग परेशान हो जाते है और लंबी कतारो मे खड़े रहने से बचना चाहते है। ऐसे मे वे एजेंट के सहारे अपना काम करवाते है।

राशन कार्ड एजेंट वो लोग होते है जो आपसे आपके डॉक्युमेंट्स लेते है और आपकी अनुमति से दफ्तर मे उपस्थित हो जाते है, इस तरह से वे सारी सरकारी प्रक्रियाओ को आसान बना देते है। वे कई लोगो का राशन कार्ड एक साथ बना देते है। इन लोगो को काफी अनुभव होता है क्योकि ये पहले ही कई राशन कार्ड बनवा चुके होते है और आपको किन चीजो की आवश्यकता है और किन चीजो को बदलने की आवश्यकता है ये सब बताने मे एजेंट आपकी मदद कर सकता है।

एजेंट के रूप मे ऐसी ही एक वैबसाइट है rationcardagent.co.in  जो आपकी इन सब मे सहायता कर सकती है।

 

तो दोस्तो उम्मीद करते है करते है यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर आपके कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट के जरिये अपनी बात रखे और हमारे आने वाले सभी आर्टिक्ल को सीधे अपने मेल मे पाने के लिए हमे फ्री subscribe करें।

 

यह भी जाने

पासपोर्ट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज और कैसे करे आवेदन

जानिए क्यो जरूरी है मैरिज सर्टिफिकेट और कैसे करे आवेदन

कही आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नही हो रहा How to check Aadhaar Authentication History

जानिये कैसे म्यूचुअल फंड आपके सपनो को उड़ान दे सकते है

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply