पंचतंत्र की कहानियां !!! panchatantra stories in hindi

दोस्तों आपने पंचतंत्र की कहानियां तो सुनी ही होंगी. पंचतंत्र की कहानियां नैतिकता और मूल्यों को अपने सभी पाठको तक बहुत ही प्रभावी और मनोविज्ञानिक ढंग से सामने रखती है. क्या आप जानते है की पंचतंत्र की कहानियां आज से लगभग 2500 साल पहले विष्णु शर्मा द्वारा लिखी गई थी. तब से लेकर आज तक इन कहानियों के महत्त्व और शिक्षाओ ने लोगो का मार्गदर्शन किया है.  आज हम आपके साथ पंचतंत्र/ panchatantra की एक कहानी शेयर करने जा रहे है जो हमे बताती है की अगर इंसान विपत्ति के समय घबराने और हालत पर रोने की बजाय सब्र और बुद्धि से काम ले तो कोई समस्या उसके सामने बड़ी नहीं है.

 

panchatantra story in hindi – पंचतंत्र की कहानी

 

एक गांव में मनोहर और धर्मचंद नामक दो दोस्त रहते थे. वे परदेस से धन कमाकर लाये तो उन्होंने सोचा कि धन घर में न रखकर कहीं और रख दें, क्योंकि घर में धन रखना खतरे से खाली नहीं है. इसलिए उन्होंने धन नींम के पेड की जड में गड्ढा खोदकर दबा दिया.

दोनों में यह भी समझौता हुआ कि जब भी धन निकालना होगा साथ-साथ आकर निकाल लेंगे. मनोहर भोला,  इमानदार और नेक दिल इंसान था जबकि धर्मचंद बेईमान था. वह दूसरे दिन चुपके से आकर धन निकालकर ले गया, उसके बाद वह मनोहर के पास आया और बोला – कि चलो कुछ धन निकाल लाये. दोनों मित्र पेड के पास आये तो देखा कि धन गायब है.

धर्मचंद ने आव देखा न ताव फौरन मनोहर पर इल्जाम लगा दिया कि धन तुमने ही चुराया है. दोनों मे झगडा होने लगा. बात राजा तक पहूंची तो राजा ने कहा – कल नींम की गवाही के बाद ही कोई फैसला लिया जायेगा. ईमानदार मनोहर ने सोचा कि ठीक है नीम भला झूठ क्यों बोलेगा ?

धर्मचंद भी खुश हो गया. दूसरे दिन राजा उन दोनों के साथ जंगल में गया. उनके साथ ढेरों लोग भी थे.  सभी सच जानना चाहते थे. राजा ने नीम से पूछा – हे नीमदेव बताओं धन किसने लिया है ?  मनोहर ने!! नीम की जड से आवाज आई.

यह सुनते ही मनोहर रो पडा और बोला – महाराज! पेड झूठ  नहीं बोल सकता इसमें अवश्य ही कुछ धोखा है. कैसा धोखा ? मैं अभी सिद्ध करता हूं महाराज. यह कहकर मनोहर ने कुछ लकड़ियाँ इकट्ठी करके पेड के तने के पास रखी और फिर उनमें आग लगा दी.

तभी पेड़ से बचाओ बचाओ की आवाज़ आने लगी.  राजा ने तुरंत सिपाहियों को आदेश दिया कि जो भी हो उसे बाहर निकालों.  सिपाहियों ने फौरन पेड़ के खों में बैठे आदमी को बाहर खिच लिया. उसे देखते ही सब चौंक पडे. वह धर्मचंद का पिता था. अब राजा सारा माजरा समझ गया.

उसने पिता-पुत्र को जेल में डलवा दिया और उसके घर से धन जब्त करके मनोहर को दे दिया. साथ ही उसकी ईमानदारी सिद्ध होने पर और भी बहुत सा धन दिया.

 

शिक्षा : विपरीत परिस्थितियों में  हमेशा शान्ति और सोच समझकर काम करना चाहिए.  अगर मनोहर अपनी समझ से पेड़ के तने में आग न लगाता तो वही असली चोर माना जाता. लेकिन मनोहर ने अपनी समझ-बुझ से काम लिया और धर्मचंद का भांडा फोड़ दिया. इसलिए जब भी आपको लगे की आप कठिन परिस्थिति में है तो डरने की बजाय उसका सामना करने की हिम्मत करें और शांत होकर अपने दिमाग से फैसले लें.

 

यह कहानी हमारे साथ शीनू शर्मा ने शेयर की है जिसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते है.

पंचतंत्र

Sheenu Sharma

Blog – hindimind.in

 

अगर आपको यह कहानी पसंद आये तो कृपया इसे शेयर करें. अगर आप भी हमारे साथ कोई लेख साझा करना चाहते है तो कृपया हम से contact करे.

 

तीन मछलियों की कहानी

story of money in hindi

संघर्ष की कहानी

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

4 Comments

  1. BABU LAL KANAUJIA 20/03/2018
  2. Rambharat 28/03/2018
  3. lalit chopade 11/06/2018
  4. romi sharma 24/09/2018

Leave a Reply