ये है भारत के टॉप शर्ट्स ब्रांड Top 10 shirts brand of India in 2017

Formal, casual, classy, simple  आदि मार्किट में आपको कई तरह की shirts मिल जाएगी. बस आपका शर्ट खरीदना इस बात पर निर्भर करता है की आपको किस अवसर पर वो शर्ट पहननी है या आपका बजट कितना है. इस बात का फायदा अक्सर दुकानदार उठा लेते है और branded shirts के नाम पर उसे जो शर्ट हमे बेचनी होती है वो बेच देता है लेकिन समस्या दूर की जा सकती है ये जान कर की कौन सा ब्रांड किस तरह की शर्ट्स बनाता है और आप पर कौन सी अच्छी लगेगी. जब भी आप कोई ब्रांडेड शर्ट खरीदने जाए तो थोडा उसके ब्रांड के बारे में जानकारी हासिल कर ले ताकि आप पूरी तस्सली से अच्छी शर्ट घर लेकर आए, इसी बात को ध्यान रखते हुए हम आपको  बताने जा रहे है कि कौन सा ब्रांड किस शर्ट के लिए फेमस है?

 

Top 10 shirts brand of India in hindi

 

Peter England पीटर इंग्लैंड

ये कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप की है जो 1997 में स्थापित हुई थी. आज के टाइम में इस ब्रांड के पुरे भारत में 1000 से भी ज्यादा स्टोर है. सिर्फ भारत में ही नही बल्कि भारत के बाहर भी कई देशो में ये ब्रांड आपको मिल जाएगा. हर साल इस ब्रांड के 50 लाख से ज्यादा piece बिक जाते है जिसमे casual और Formal shirts शामिल है

 

Van Heusen वैन हयूसें

shirts का ये ब्रांड भारत में एक बेस्ट सेलिंग ब्रांड है जो अपने स्टाइल के लिए जाना जाता है हलाकि ये ब्रांड भी आदित्य बिरला ग्रुप का ही है जिसे उन्होंने 1990 में शुरू किया था. simple  , unique casual और Formal shirts के लिए ये ब्रांड काफी फेमस है जिसमे आपको इस ब्रांड का काफी बड़ा कलेक्शन देखने को मिलता है

 

Park Avenue पार्क एवेन्यू

पार्क एवेन्यू फेमस कंपनी रेमंड का ब्रांड है जो man cloths के लिए जाने जाते है. इस ब्रांड की कई ऐसे शर्ट्स भी है जिसे आयरन करने की भी जरूरत नही है और साथ ही इनकी शर्ट्स काफी आरामदायक है. इसमें अलग अलग रेंज के साथ अलग अलग कलर और स्टाइल भी इस एक ब्रांड में आपको मिल जाते है

 

Louis Philippe लुइस फिलिप्स

एक और ब्रांड जो आदित्य बिरला ग्रुप का है जिसे उन्होंने 1989 में मार्किट में उतारा था वह है लुइस फिलिप्प. इस ब्रांड की शर्ट का फैब्रिक थोडा अलग किस्म का है जो काफी सॉफ्ट है.  जो लोग सॉफ्ट फेब्रिक की शर्ट्स पहनना पसंद करते है वो इस ब्रांड को जरुर अपनाते है.

 

Raymond रेमंड

इस कंपनी को कोन नही जानता. इस ब्रांड की फॉर्मल शर्ट्स भारत ही नही बल्कि पुरे वर्ल्ड में फेमस है. इनके पास 15000 से ज्यादा डिजाईन और कलर है .साथ ही 50 से ज्यादा देशो में ये आपको पहनने को मिल जाता है

 

BlackBerry: ब्लैक बेरी

ये एक फेमस ब्रांड  है जिसके फाउंडर मोहन क्लोथ्स प्राइवेट लिमिटेड है. 1991 से ये कम्पनी फैब्रिक के मामले में काफी आगे रही है.  इस ब्रांड की casual shirts लोग काफी पसंद करते है. पुरे भारत में इसके 1000 से ज्यादा स्टोर उपलब्ध है

 

John Players जॉन प्लेयर्स

ये ब्रांड युवाओ में काफी फेमस है. इसके एम्बेसडर ऋतिक रोशन है.  ये ब्रांड 2002 में बना और बहुत ही जल्दी इस ब्रांड के प्रोडक्ट्स ने लोगो का दिल जीत लिया. अलग अलग तरह की रेंज कैजुअल शर्ट्स और एक्सक्लूसिव शर्ट्स के लिए ये ब्रांड जाना जाता है

 

Parx: पर्क्स

पर्क्स एकलोता ऐसा ब्रांड है जो चमकदार कपडे बनाने के लिए जाना जाता है हलाकि  कैजुअल और फॉर्मल शर्ट्स भी आपको इस ब्रांड में देखने को मिल जाएगी.

 

Arrow: एरो

एरो एक अमेरिकन कम्पनी है जो 1851 से चली आ रही है. इसने भारतीय बाज़ार में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और कंपनी के इंडिया में काफी ग्राहक है. ये ब्रांड अपने यूनिक कम्फर्ट और इनोवेशन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है

 

Allen Solly एलन सोल्ली

ये भी एक इंडियन ब्रांड है जिसे आदित्य बिरला ग्रुप चला रहा है. ये अपने क्लासी कलेक्शन के लिए काफी फेमस है और इसने शर्ट के डिजाईन काफी अलग होते है जो कॉलेज बोएस को काफी पसंद आते है

 

तो अब आप बताये की आपको इनमे से कौन से ब्रांड पसंद है जो आपके बजट और  स्टाइल में फिट बैठता है

 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद है हो तो इसे शेयर करना न भूले. इस वेबसाइट के सभी आर्टिकल्स को सीधे अपने मेल में पाने के लिए हमें फ्री सब्सक्राइब करे और facebook पर whats knowledge को लाइक करे

 

you may also like

INTERESTING PSYCHOLOGICAL FACTS ABOUT GIRLS

कैसे करे रिलेशनशिप को ओर भी मजबूत

पसंदीता रंग से जाने अपनी पर्सनालिटी

जानिए जादू की झप्पी के फायदे

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

2 Comments

  1. sunshine 01/06/2017
  2. Rochak Facts 23/04/2018

Leave a Reply