एक गुरुकुल में गुरु जीवन पर शिक्षा दे रहे तभी एक शिष्य ने अपने गुरु से प्रश्नन किया की आखिर हमारे जीवन का मूल्य (value of life) क्या है और इसे कैसे तय किया जाता है?
गुरु ने अपने शिष्य को एक चमकीला पत्थर दिया और उससे कहा की जाओ और इस चमकीले पत्थर का मूल्य पता करके आओ तुम्हे तुम्हारे सवाल का जवाब मिल जाएगा , लेकिन एक बात का ध्यान रखना, इस पत्थर को बेचना नही है . शिष्य सबसे पहले बाजार मे गया और उसे एक फल वाला दिखा. वह उस चमकीले पत्थर को लेकर फल वाले के पास गया और बोला की इस पत्थर की कीमत क्या है?
फल वाला उस चमकीले पत्थर को देख कर बोला, “दो किलो फल ले जा और इस पत्थर को मुझे दे जा”
शिष्य ने आगे एक सब्जी वाले को पत्थर दिखाया और उससे इसकी कीमत पूछी. सब्जी वाले ने उस चमकीले पत्थर को देखा और उससे कहा की एक बोरी सब्जी ले जा और इस चमकीले पत्थर को मेरे पास छोड़ जा.
आगे शिष्य एक सुनार के पास गया और उसे चमकीला पत्थर दिखाया. सुनार ने उस चमकीले पत्थर को देखा और बोला, की इसे 50 लाख मे मुझे बेच दे l शिष्य ने उसे भी मना कर दिया तो सुनार बोला की एक करोड़ मे यह दे दे या बता तुझे इसकी कितनी कीमत चाहिए. शिष्य ने उस सुनार से कहा की मै माफ़ी चाहता हूँ. मै इस बेच नहीं सकता क्योकि मेरे गुरू जी ने इसे बेचने से मना किया है l
आगे शिष्य एक बड़े हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया और उसे चमकीला पत्थर दिखाया l जोहरी ने पत्थर को देखकर शिष्य को बताया की यह तो बेशकीमती रुबी है. उसने रुबी के पास एक लाल रंग का कपडा बिछाया और फिर उस पत्त्थर यानि की बेशकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई और माथा टेका l
जौहरी शिष्य से बोला की यह बहुत ही कम पाए जाने वाला रूबी है. तू इस कहाँ से लाया है. इसके लिए तो करोडो रुपए भी कम है.
शिष्य हैरान और परेशान होकर सीधे अपने गुरु के पास गया और फिर सारी बात बताई और बोला की कृपया करके अब आप बताओ गुरु जी की हमारे जीवन का मूल्य (value of life) क्या है
गुरु बोले :
फल वाले को दिखाने पर उसने इसकी कीमत “२ किलो फल ” की बताई l
सब्जी वाले के पास जाने पर उसने इसकी कीमत “एक बोरी सब्जी ” बताई l
आगे सुनार ने “एक करोड़” और जौहरी ने इसे बेशकीमती बताया l
इसी तरह मानवीय जीवन के मूल्य (value of life) का भी है l
तुम बेशक हीरे के सामान हो .. लेकिन सामने वाला हमेशा तुम्हारी कीमत अपनी हैसियत – अपनी जानकारी – अपनी समझ के हिसाब से ही लगाएगा. मानव जीवन (value of life) अमूल्य है. इसकी कीमत कोई नहीं लगा सकता.
इसलिए अगर जिन्दगी के किसी मोड़ पर कोई तुम्हारी काबिलयत की आलोचना करे या तुम्हे नाकारा समझे तो घबराना मत क्योकि दुनिया में तुम्हे पहचानने वाले भी मिल ही जायेगे। और पढ़े
Respect Yourself,
You are very Unique.
निवेदन ; अगर आपको यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।
READ MORE
मांझी के 5 डायलॉग – best motivational article for all students in hindi
तो क्या करे ऐसा जो 2016 मे बदल दे आपकी किस्मत
ज़िंदगी जीने का नजरिया बताता cup
क्या आप सफल होना चाहते है! भागो मत जागो
Navjot singh sidhu ki motivational shayri
Great post ! Have a nice day.
Nischita | http://www.myblackskirt.com
Wonderful article
nice story
Behtarin Article Sir, Bahut hi badiya Sir
Very very great full story