अमेरिका में एक सेमीनार चल रहा था जिसका विषय था – SECRET OF HAPPINESS AND SATISFACTION IN LIFE. बहुत सारे प्रवक्ता आये और उन्होंने अपने अपने मत रखे. सबसे आखिर में एक प्रवक्ता आये और उन्होंने वहां बैठे लोगो से कहा कि वे आज कुछ speech देने की बजाये एक प्रैक्टिकल के माध्यम से आपकी जिन्दगी का एक महत्वपूर्ण पाठ पढाने वाले हैं जिसके माध्यम से बहुत सरलता से आपको पता चलेगा की आखिर क्या है SECRET OF HAPPINESS AND SATISFACTION IN LIFE.
उन्होंने कांच के बड़े जार (बरनी) को एक मेज (टेबल) पर रखा और उसमें प्लास्टिक के छोटी गेंदें डालने लगे और वह उस जार में गेंदे तब तक डालते रहे जब तक कि उस जार (बरनी) में एक भी गेंद जाने की जगह नहीं बची …
उन्होंने वहां बैठे लोगो से पूछा – क्या जार (बरनी) पूरी तरह भर गई या नहीं ?
सभी ने तेज स्वर में कहाँ – हाँ …
फ़िर प्रवक्ता मुस्कुराये और उन्होंने बरनी में छोटे – छोटे कंकर भरने शुरु किये. धीरे – धीरे जार (बरनी) को हिलाया तो काफ़ी सारे कंकर खाली बची जगह में समा गये.
फ़िर से प्रवक्ता ने पूछा , क्या अब जार (बरनी) भर गया या नहीं?
लोगो ने एक बार फ़िर तेज स्वर में कहाँ – जी हाँ
अब प्रवक्ता ने एक रेत की थैली उठाई और धीरे धीरे उस जार (बरनी) में रेत डालना शुरु कर दिया , जहाँ जहाँ जगह बची थी वहां रेत समां गई.
अब लोग अपनी नादानी पर हँसे …
फ़िर प्रवक्ता ने लोगो से पूछा , अब आप सबका क्या कहना है? अब तो यह जार (बरनी) पूरी तरह भर गया या नहीं?
सभी ने एक स्वर में जौर से कहा -अब तो यह पूरी तरह से भर गई है ..
प्रवक्ता ने मेज (टेबल) के नीचे से पानी की बोतल निकाली और उस बरनी में पानी डालना शुरू कर दिया. पानी भी रेत के बीच में स्थित थोडी सी जगह में सोख लिया गया.
प्रवक्ता मुस्कुराये और उन्होंने वहां बैठे लोगो को इन सबका का मतलब समझाना शुरु किया
इस काँच के जार (बरनी) को आप सभी अपना जीवन (life) समझो ….
उस जार में पड़ी प्लास्टिक की सभी गेंदें आपकी लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण भाग यानि की आपका परिवार (family) , बच्चे , दोस्त , स्वास्थ्य और शौक हैं ,
छोटे कंकर मतलब आपकी नौकरी , बडा़ मकान आदि हैं , और
उस रेत का मतलब है आपकी लाइफ की छोटी – छोटी बेकार बातें , लालच, जलन, मनमुटाव , झगडे़ है ..
अब अगर आपने लाइफ के जार में सबसे पहले रेत भरी होती तो प्लास्टिक की गेंदों और कंकरों के लिये तो थोड़ी सी जगह भी नहीं बचती , और अगर सबसे पहले कंकर भर दिये होते तो आप गेंदें नहीं भर पाते लेकिन हाँ रेत जरूर आ सकती थी …
ठीक यही बात आपकी लाइफ पर भी लागू होती है …
अगर आप सभी अपनी लाइफ में दुसरो से जलते रहेंगे या छोटी – छोटी बातों के पीछे पडे़ रहोगे तो आप ना ही खुश (happy) रह सकते है और ना ही संतुष्ट (satisfy).
मन से सुखी और संतुष्ट रहने के लिये जरूरी है की आप अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ समय बिताओ और वह करो जिसे करने पर तुम्हे ख़ुशी मिलती है. प्लास्टिक की गेंदों की फ़िक्र सबसे पहले करो क्योकि आपकी लाइफ के लिए वही सबसे ज्यादा जरुरी है… बाकी सब तो रेत है ..
यह छोटा से मन्त्र ही हम सबकी जिन्दगी में SECRET OF HAPPINESS AND SATISFACTION है. लेकिन आप इसे कैसे समझते है यह सबसे ज्यादा मत्वपूर्ण है. HAPPINESS या SATISFACTION को न ही ख़रीदा नहीं जा सकता और न ही कही जाने से इसे पाया जा सकता है. सब कुछ आपके हाथ में ही है. और पढ़े
निवेदन ; अगर आपको SECRET OF HAPPINESS पर आधारित यह आर्टिक्ल पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर कीजिये और comments करके बताये की आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और हमारे आने वाले आर्टिक्ल को पाने के लिए नीचे फ्री मे subscribe करे।
यह भी पढ़े
दुख को सुख मे बदलने की कला Happy life in hindi
जानिए क्या है आपकी कीमत value of life in hindi
Tension का ग्लास – ये story आपकी life बदल सकती है
ज़िंदगी जीने का नजरिया बताता cup
आपकी यह मोटीवेशनल स्टोरी मुझे बहुत पसंद आई। बहुत ही अच्छी है यह। मैं आपके ब्लाग पर बहुत समय से कमेंट करने का प्रयास कर रहा हूं। पर आपकी साइट पर कमेंट संभव नहीं हो रहा है। मैं पूरा कमेंट टाइप कर लेता हूं, सब कुछ फिल करने के बाद पोस्ट कमेंट पर क्लिक करने के बाद यह अटक जाता है। मजबूरी में वापस जाना पड़ता है। मुझे लगता है, कि यह बॉक्स ठीक से काम नहीं कर रहा है। इसका लोडिंग टाइम ज्यादा है। इसमें सुधार कीजिए। यह किसी भी ब्लाग का महत्वपूर्णं हिस्सा होता हैै। इससे हमारा ट्रेफिक इन्क्रीज होता हैै। देखते हैं कि आज कमेंट होता है या नहीं।
बहुत बहुत धन्यवाद जमशेद जी. हम इस problem को check करेंगे और सुलझाने का प्रयास करेंगे.
Bahut hi shandar story.bahut bdiya
Very very good and inspirational story for me
Bahut hi prernadayak lekh likha hai aapne! ham sabko chhoti chhoti baton par khushi manani chaiye…..na ki manmutaab rakhna chaiye…..thanks for share……
VERY INTERESTING IS THIS MOTIVATIONAL STORY. I AM FACULTY MEMBER IN A INSTITUTE FOR SELF EMPLOYMENT TO UNEMPLOYED YOUTH. SUCH STORIES ARE VERY HELPFUL FOR FURTHER SUCCESS……..
यह कहानी कुछ लम्बी अवश्य है पर बहुत प्रेरक है यह बिलकुल सही है कि ख़ुशी आपके मन पर निर्भर करती है न कि बाहरी वस्तुओं पर इस प्रेरक कहानी के लिए धन्यवाद
बहुत खूब
अच्छा
और
सच्चा
लिखा आपने.
Thanks For Sharing This Type Of very Useful Information I Am Very Happy With this Article
वास्तव में खुशियाँ हमारे अंदर ही मौजूद हैं उन्हें अपनों के साथ बाँटकर बढ़ाया जा सकता है
Sir story is so fabulous
Bahut accha laga dil se thanks for this story
But I humble request
Main ye story apne motivational channel YouTube me use kar sakta hu na please
Hame answer jarur de
Muje itni acchi. Lagi ye story main is story ko apne andaz me apne YouTube channel me with video upload Karna chahta hu
…
Please reply jarur kare sir
Or main credit dunga jisne ye story. Likhi hai bas muje uska nam Bata dijiye please sir
My YouTube channel name is
#MSMotivation #MS2K16
Ji bilkul use kar sakte he