story of self improvement in hindi

यहा मै SELF IMPROVEMENT से संबंधित छोटी सी तीन कहानिया शेयर कर रहा हू.

“नकारात्मक विचारो से पाए छुटकारा”

“जीवन का पाठ”

“पैसा हमे अमीर नही बनाता”

तीन कहानिया, तीन सीखे

SELF IMPROVEMENT की पहली कहानी

नकारात्मक विचारो से पाए छुटकारा

एक मेंढक पेड़ के शिखर पर चढ़ने का निश्चय करता है. तब सभी मेंढक चिल्लाते है की यह असंभव है, यह असंभव है. फिर भी मेंढक पेड़ के शिखर पर पहुँच जाता है. कैसे?

क्योकि वह बहरा था.

और उसने सोचा की सभी उसे पेड़ के शिखर तक पहुचने का प्रोत्साहन दे रहे है.

बात काम की : अगर आप अपने लक्ष्य तक पहुचना चाहते है तो सभी नकारात्मक सोचो और विचारो के प्रति बहरे बन जाए.

 

SELF IMPROVEMENT की दूसरी कहानी

जीवन का पाठ

एक बार की बात है जब तमाम लोगो के बीच मे एक बुद्धिमान व्यक्ति बैठा था. उसने एक चुटकुला (joke) मारा तभी सभी लोग पागलो की तरह हंस पड़े. थोड़ी देर बाद उसने यही चुटकुला (joke)  दोबारा मारा इस बार कम लोग हंसे. फिर कुछ देर के बाद यही चुटकुला (joke) दोबारा मारा इस बार कोई हसने वाला नहीं था. इस बार वह व्यक्ति हंसा और कहा की जिस प्रकार आप एक ही चुटकुला (joke) पर बार बार हंस नहीं सकते। तो फिर किसी एक चीज को लेकर बार बार रोते क्यो हो.

SELF IMPROVEMENT की तीसरी कहानी

पैसा हमे अमीर नही बनाता

एक दिन एक अमीर बाप अपने बेटे को गाँव घुमाने ले गया. वह अपने बेटे को यह दिखाना चाहता था की कोई व्यक्ति कितना गरीब हो सकता है. उन्होने कुछ समय एक गरीब परिवार के खेत पर बिताया. पिता ने अपने बच्चे से पुछा की क्या तुमने देखा की ये लोग कितने गरीब है?

तुमने क्या सीखा?

बेटे ने जवाब दिया.

पिता जी, हमारे पास एक कुत्ता है इनके पास चार.

हमारे पास स्विमिंग पूल है तो इनके पास नदी.

हमारे पास रात का अंधेरा दूर करने के लिए लालटेन है तो इनके पास तारे

हम लोग भोजन खरीदते है ये लोग अपने यही उगाते है.

हमारे पास अपने को सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिवारे है तो इनके पास मित्र

हमारे पास विश्वज्ञानकोष है इनके पास धार्मिक ग्रंथ

तब तो ये हमसे भी ज्यादा अमीर हुए. धन्यवाद पिता जी, जो आपने मुझे दिखलाया की हम कितने गरीब है.

बात काम की :

यह कहानी हमे बताती है की पैसा हमे अमीर नही बनाता बल्कि हमारी सादगी हमे अमीर बनती है.

 

क्या नकारात्मक सोच से बचने की कहानी से आप सहमत है

क्या किसी एक चीज को लेकर बार बार रोने से आपका कोई फायदा हो सकता है

क्या पैसा अमीर बनने के लिए जरूरी है. एक बिना पैसे वाला साधारण इंसान अपनी सादगी (simplicity) से अमीर नही बन सकता.

आप को क्या लगता है इनमे से कौन सी कहानी से आप सहमत है?

क्या असल मे इन कहानियो को जीवन का अंग बनाया जा सकता है इनसे सीख ली जा सकती है या इन तरीको को अपनाने से आपका फायदा हो सकता है?

Buy Practice Guru Spoken English and Personality Development Course from Snapdeal
आपका क्या उत्तर है हा या ना

अगर हा तो अपना विचार जरूर दे और अपने दोस्तो के साथ भी इसे शेयर करे.

जरुर पढ़िये; कैसे करे परीक्षा के डर को दूर

जरुर पढ़िये; एक अकेला आदमी कैसे बदलाव ला सकता हे

जरुर पढ़िये; गुरुनानक देव जी द्वारा ईमानदारी की सीख

जरुर पढ़िये; EDWIN C. BERNES की MOTIVATIONAL कहानी

जरुर पढ़िये; सेल्फी लेना पागलपन क्यों है

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

One Response

  1. mahjabeen 09/11/2018

Leave a Reply