प्यार का इज़हार करने से पहले अपनाएं ये टिप्स

प्यार होना अपने आप मे एक बहुत खूबसूरत अहसास है और ये कब कहा कैसे हो जाए पता ही नही चलता लेकिन प्यार के मामले मे मुश्किल होता है प्यार का इजहार करना यानि Propose करना।  अगर आपको प्यार हुआ है और इजहार करने के कोई गलती कर देते है तो यकीनन वो कहानी खत्म हो जाएगी और आपका दिल टूट जाएगा। वही अगर आप अपने प्यार का इज़हार समझदारी के साथ करते है तो आपके प्यार की कहानी शुरू होने से कोई नही रोक सकता।

साथ ही अगर आप अपनी उलझी हुई या रुकी हुई प्रेम कहानी को पटरी पर लाना चाहते है तो आप manochikitsa.com पर जा कर अपनी appointment बूक करके रिलेशनशिप एक्सपर्ट से भी बात कर सकते है। फिलहाल ये कुछ टिप्स है जिन्हे अपने प्यार का इज़हार करने से पहले अगर आप अपनाते है तो आपको रिजेक्शन नही मिलेगा।

 

6 Beautiful Ways To Propose A Girl – कैसे करे प्यार का इज़हार

कन्फ़र्म होना

अगर आप अपनी पसंद की लड़की को Propose करने जा रहे है तो रुकिए और सोचिए कि क्या आप सच मे उससे प्यार करते है या फिर कोई अट्रैक्शन के चलते ऐसा करने जा रहे है? इस बात मे कोई शक नही है कि प्यार की शुरुआत अट्रैक्शन से ही होती है लेकिन आपको पहले खुद से कन्फ़र्म करना होगा कि कही मैं अट्रैक्शन के चलते तो किसी लकड़ी को Propose नही करने जा रहा।

 

तारीफ करना

अपनी तारीफ सुनना हर किसी को पसंद होता है पर वो सच्ची होनी चाहिए। ऐसे ही जिस लड़की को आप पसंद करते है उसकी झूठी तारीफ न करे। सामने वाले को पता लगते देर नही लगती की वह मेरी झूठी तारीफ कर रहा है ऐसे मे लड़की आपसे दूरी बना सकती है अगर हो सके तो उससे अच्छी बातें करे और उसके काम की तारीफ करे पर एक हद तक।

 

Ways To Propose A Girl

 

ओवर कॉन्फ़िडेंस

कॉन्फ़िडेंस और ओवर कॉन्फ़िडेंस मे बहुत फर्क होता है कॉन्फ़िडेंस से कब लड़के ओवर कॉन्फ़िडेंस मे चले जाते है ये उन्हे खुद भी नही पता लगता और फिर दिल टूटने के चान्स ज्यादा हो जाते है। ध्यान रखे ज्यादतर  लड़कियों को कॉन्फिडेंट और अच्छी आई-क्यू वाले लड़के ज्यादा पसंद आते है। अपनी बात कॉन्फ़िडेंस के साथ कहिए ओवर कॉन्फ़िडेंस के साथ नही।

 

दोस्ती

किसी का प्यार पाने के लिए उसका भरोसा पाना बहुत जरूरी होता है तो पहले उसका भरोसा जीतिए ताकि वो अपनी सारी बाते आप से खुल कर कर सके इसके लिए उससे दोस्ती करे क्योकि प्यार की शुरुआत अगर दोस्ती से हो तो रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि कही आप उसके सिर्फ दोस्त बन कर न रह जाओ।

 

पर्सनल स्पेस दे

आप किसी लड़की को पसंद करते है तो ध्यान रखे कि उसके पर्सनल स्पेस मे न घुसे। अगर आप ऐसा बार बार करते है तो शायद वो आपसे परेशान हो सकती है और दूरी बना सकती है।

 

ऑनलाइन इज़हार

आजकल ये बहुत ही आम हो गया है की लड़का किसी लड़की से ऑनलाइन मिला और वही पर Propose भी कर दिया या फिर लड़का किसी लकड़ी को जानता है लेकिन उसने अपने प्यार का इज़हार ऑनलाइन किया ऐसे मे रिजेक्शन की संभवना बहुत बढ़ जाती है क्योकि सामने वाली लड़की को आपकी आंखो मे वो प्यार नही दिखाई देता जो आप उससे करते है। तो ऑनलाइन Propose बिलकुल न करें।

दोस्तो आशा है ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित होगे लेकिन फिर भी अगर आप अपनी कोई प्रेम कहानी शुरू करने के लिए रिलेशनशिप एक्सपर्ट से मदद लेना चाहते है तो Manochikitsa पर जा कर एप्पोइंटमेंट बूक करें और बात करे बेस्ट रिलेशनशिप एक्सपर्ट से। साथ ही ये लेख उन लोगो के साथ शेयर करे जिनकी प्रेम कहानी उलझ सी गई है ताकि उनकी कहानी को आगे बढ़ाया जा सके।

 

यह भी जाने

कैसे करे रिलेशनशिप को ओर भी मजबूत The five languages of love

क्या यही प्यार है Love or Attraction in hindi

आखिरी पल A Short Love Story in Hindi With Moral

ब्रेकअप के बाद कैसे करें खुद को रीस्टार्ट How to move on after breakup

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Leave a Reply