radio संचार का सबसे पुराना और सबसे बड़ा यानि सबसे ज्यादा लोगों तक पहुचने वाला माध्यम है। बड़ा अच्छा लगता है जब एक डिब्बे में से आवाज आती है और हमारा entertainment करती है। वो डिब्बा दिन भर गाने सुनाता है और उन गानों के बीच बीच में एक रेडियो जॉकी हमे हँसाता है, कहानिया सुनाता है, अपडेट करता है।
जानते है रेडियो की सबसे खास बात क्या है ?
हम रेडियो सुनने के साथ और भी कई काम कर सकते है जैसे ज्यातर लोग सफर के दौरान रेडियो सुनना पसंद करते है लेकिन कभी सोचा है रेडियो पर बकवास (मनोरंजन) करने वाला व्यक्ति कौंन है और वो रोडियो जॉकी (radio jockey) कैसे बना। आज हम बताएंगे कि कैसे बनाये रेडियो में करियर (career in radio) और कैसे बने रेडियो जॉकी (radio jockey)?
रेडियो का कोर्स कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं करवाती है जिनमे ज्यादतर गैर सरकारी संस्थाएं है।
Government and non government institutions for radio course
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कॉम्युनिकेशन (IIMC)
- माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university)
इन संस्थाओं से जनसंचार का कोर्स करने के बाद रेडियो जॉकी बनने का विकल्प मिल जाता है इसके अलावा कई और गैर सरकारी संस्थाएं है जो स्पेशल रेडियो जॉकी का कोर्स में डिप्लोमा करवाती है
- R K Films & Media Academy
- Radio City School of Broadcasting (RCSB)
- Academy of Radio Management (ARM),
- FILM Institute, Delhi/NCR.
- EMDI Institute of Media & Communication
रेडियो जॉकी का नाम सुनते ही हम को लगता है कितना बोलते है ये लोग। बस बोलते ही रहते है अगर मैं भी इतना ज्यादा बोल सकता हूँ तो मैं भी रेडियो जॉकी बन सकता हूँ। नही अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप गलत सोच रहे है एक रेडियो जॉकी बनने के लिए कई तरह की खूबियां आपको अपने में विकसित करनी होती है जैसे:-
qualities for radio jockey
- सोच समझ कर बोले।
2. हर सवाल का जवाब मजाकिया तरीके से दे।
3. सकारत्मक सोचे और बोले।
4. रचनात्मक बने।
5. न्यूज़ से हमेशा अपडेट रहे।
6. गानों और फिल्मो से हमेशा अपडेट रहे।
7. साफ़ बोले और हर शब्द का सही उच्चारण करे।
8. काल्पनिक बने।
9. अपनी बात कहने का तरीका विकसित करे।
10. दुसरो को ध्यान से सुने।
note:- इस लेख में हम रेडियो के कंटेंट को लेकर बात कर रहे है जो की एक रेडियो जॉकी या उससे जुड़े लोगो का काम होता है इसके अलावा रेडियो में कई लोग भी काम करते है जैसे साउंड एडिटर, साउंड इंजीनियर आदि।
ये लेख भी पढ़े
पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए क्या करे
जानिए क्या है psychology में करियर की संभावनाए
जानिए कैसे करे करियर का सही चुनाव
i like your posts.
Bahut hi achhi jankari hai. Thanks
sir me bhi livewire se redio joky kr rha hu but mujhe english nhi ati h sir btao me kya kru
i lIke your information